10 Interesting Lines About Myself in Hindi

10 Lines On Myself in Hindi

10 Interesting Lines About Myself in Hindi : दोस्तों आज हमने आपके सभी के लिए स्वयं पर 10 लाइन में निबंध प्रस्तुत किया है| यह लेख ख़ास कर के विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे बच्चो के लिए लिखा गया है|

10 Interesting Lines About Myself in Hindi

1. मेरा नाम कपिल रघुवंशी है, मेरे परिवार के सदस्य मुझे प्यार से गुड्डू भी बुलाते हैं|

2. मेरा पिता जी का नाम राकेश रघुवंशी है|

3. मेरी माता जी का नाम कमला रघुवंशी है|

4. मेरे 2 भाई बहन है: बहन का नाम शिखा है और भाई का नाम अमन|

5. में मुंबई महाराष्ट्र में रहता हूँ|

6. में तीसरी कक्षा का विद्यार्थी हूँ|

7. मेरे विद्यालय का नाम दिल्ली पब्लिक स्कूल है|

8. मेरा पसंदिता विषय गणित है|

9. मेरे परम मित्र का नाम हर्षित है|

10. में मेरे परिवार और मेरे दोस्त से बेहद प्यार करता हूँ|

11. मुझे क्रिकेट खेलना बोहोत पसंद है, और में हर रोज़ श्याम को अपने मित्रो के साथ मैदान में जाकर क्रिकेट खेलता हूँ|

12. मेरा सपना है की में आने वाले समय में मेरे देश भारत के लिए कुछ महान करके दिखाऊ और हमारे देश का नाम पुरे विश्व में और भी ज्यादा रोशन करू|

13. पढ़ाई के अलावा मुझे नयी नयी जगहों पर घूमना और नए नए लोगो से मिलना भी बहुत पसंद है|

14. मेरा एक और सपना है की में मेरे माँ बाप को एक बार पूरी दुनिया घुमाओ और उनके लिए खुदके कमाए हुए पैसो से एक ताज महल जैसा घर बनाऊ|

15. मेरे पिताजी एक व्यापारी है, हमारी गाँधी पथ पर बहुत बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स की दूकान है, मेरे पापा मुझे कड़ी मेहनत करके अच्छे स्कूल में पड़ते हैं और मेरे पढ़ाई लिखाई में कभी कोई कमी नहीं आने देते हैं|

16. मेरी मम्मी घर को संभालती है और वो साथ ही साथ उनका एक कोचिंग सेण्टर हैं वो उसे भी संभालती है| मेरी माँ मेरा और मेरे दोनों भाई बहेनो का बहुत ख्याल रखती है|

17. में अपने मम्मी पापा का नाम एक दिन जरूर रोशन करूँगा|

यह भी जरूर पढ़े: मेरे दोस्त पर निबंध – Essay on My Best Friend in Hindi

हम उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारा 10 Interesting Lines About Myself in Hindi पर लेख पसंद आया होगा| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|