एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? – Affiliate Marketing in Hindi

Affiliate Marketing In Hindi

Affiliate Marketing in Hindi : दोस्तों आज इस लेख में हम बात करेंगे एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है और इससे कैसे पैसा कमाया जा सकता है| तो चलिए आज की चर्चा शुरू करते हैं|

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? – Affiliate Marketing in Hindi

दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमे एक व्यक्ति किसी कंपनी के उत्पाद या उनकी सेवाओं को जरुरत मंद उपभोक्ताओ तक पहुंचकर बेचता है और बेचने पर इन्हे उस उत्पाद के दाम का कुछ प्रतिशत कमिशन मिलता है| जो व्यक्ति यह प्रक्रिया करता है उसे एफिलिएट मार्केटर बोलते हैं|

हम आपको इस प्रक्रिया का एक बहुत आम और प्रसिद्ध उद्धरण देते हैं|

उद्धरण 1 – क्या आप कभी किसी उत्पाद का जैसे गाने सुनने वाले इसरफोन, आदि का youtube पर वीडियो देखा है? यदि हाँ तो यह उद्धरण आपके लिए हैं, और यदि ना तो आप उद्धरण नंबर 2 पढ़े| आप जब भी ऐसे उत्पादों का यूटुब पर वीडियो देखते हैं तो आपने गौर किया होगा वीडियो के अंत में ऐसा बोला जाता की यदि आपको यह उत्पाद खरीदना है तो आप निचे दिए गए link पर click करके खरीद सकते हैं|

उस link को affiliate link कहा जाता है, अर्थात वह लिंक ख़ास उस इंसान का व्यक्तिगत लिंक होता है| जब भी कोई इंसान उस लिंक पर क्लिक करके उत्पाद खरीदता है तो लिंक के मालिक को कुछ टका आयोग अर्थात कमीशन ,मिलता है|

इसी प्रक्रिया को एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं|

उद्धरण 2 – आपने LIC का नाम तो सुना ही होगा, और हम दावे के साथ  कह सकते हैं आपके पास या आपके माँ बाप के पास कई लोग आये होंगे जो आपसे LIC की policy खरीदने को कह रहे होंगे| इन्हे agents कहा जाता है और यह भी एक तरह के एफिलिएट मार्केटर होते हैं| क्या आपने कभी सोचा है, यह लोग आपसे पालिसी खरीदने की इतनी विनती क्यों करते हैं, और क्यों आपके पीछे ज़बरदस्ती पड जाते हैं, भले इन्हे इनका क्या फायदा है? यदि नहीं तो हम बताते हैं|

जब भी यह agents किसी इंसान को पॉलिसी बेचते हैं तो इन्हे उस पर शुरुवात में थोड़ा कमिशन मिलता है और उसके बाद हर साल जब आप अपनी lic की किश्त भरते हैं तो उसका कुछ हिस्सा इनका जेब में जाता है और इसी प्रकार यह भी किसी और कंपनी की सेवाएं बेचते हैं और पैसे कमाते हैं|

निष्कर्षएफिलिएट मार्केटिंग में एक व्यक्ति किसी कंपनी के उत्पाद और सेवाओं को किसी जरुरत मंद उपभोगता तक पहुंचकर बेचता है और इससे वह पैसे कमाता है| एफिलिएट मार्केटिंग करने के कई तरीके होते हैं, आप उन तरीको को ऑनलाइन यूट्यूब और  गूगल के जरिये सीख सकते हैं या फिर आप एक अच्छा सा डिजिटल मार्केटिंग कोर्स ज्वाइन करके इसके बारे में और घर बैठे पैसा कमाने के अन्य तरीको के बारे में सीख सकते हैं|

हम उम्मीद करते हैं दोस्तों आप हमारा Affiliate Marketing in Hindi पर लेख पड़ने के बाद एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है और इससे कैसे पैसा कमाया जा सकता है, जान गए होंगे| इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में जरूर बताएं, और यदि आपका हमारे लेख से जुड़ा कोई प्रश्न है तो उसे निचे कमेंट में हमारे साथ जरूर शेयर करें| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|