बच्चो जानिये अः की मात्रा के 80+ शब्द – Aha Ki Matra Wale Shabd

Aha Ki Matra Wale Shabd

बच्चो जानिये अः की मात्रा के 80+ शब्द - Aha Ki Matra Wale Shabd

Aha Ki Matra Wale Shabd : हेल्लो! बच्चो आज हमने आप सभी के लिए अः की मात्रा वाले शब्द लिखे हैं| छोटे बच्चों के लिए इन शब्दों को जानना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इन शब्दों की सहायता से वह वाक्य बनाना सीखते हैं और इन्हे के ज्ञान की सहायता से बच्चो की आगे की कक्षा की नीव तैयार होती है|

अहा की मात्रा वाले शब्द छोटे बच्चों की कक्षाओं जैसे LKG, UKG, 1, 2 में पढाये जाते हैं| हमने इस लेख में 60 से ज्यादा ऐसे शब्द लिखे हैं और हमने इन शब्दों को वाक्य में प्रयोग करके उदाहरण भी दिए है जिससे बच्चे इन्हें और अच्छे से समझ सके|

अहा की मात्रा वाले शब्द – Aha Ki Matra Ke Shabd

भाग 1 – (1-60  शब्द)

दुःख प्रातः अन्तः छः
अंतः प्रायः बालः मित्रः
बालः स्वः नामः मनोहरः
विरामः छात्रः युवकः भुवनः
भागः भागः बालिकाः नादः
निःशुल्क मूलतः ईश्वरः फलतः
अंततः निःशब्द अतः पुनः
नमः विजयः प्रातःकाल निःसंकोच
विशेषतः सुयशः अंतःकरण दुःशाशन
निःस्वार्थ अशांतः उपाधयः शनैः
निःसंदेह क्रमशः मुख्यतः अद्यःपतन
कृष्णः परिणामतः फलः जलः
जनः हलः स्वतः नमोः
नमस्कारः भुवः प्रायशः
शब्दकोषतः
दुःसाहस सुन्दरतमः नृतयः परिषमः

भाग 2 – (60-80  शब्द)

नमोः मूलतः प्रायः बालकः
मनोहरः प्रकाशः कलशः दुःखी
हलः हलः निर्भयः निःसंकोच
भागः प्रियः राहुलः कपिलः
दुःशासन दुःसाहस सोचालयः अध्यापकः

अः की मात्रा वाले शब्दों से बने वाक्य के उदहारण –

  • हमें रोज सुबह प्रातः काल उठना चाहिए|
  • राहुल उस प्रतियोगिता में विजयः हुआ|
  • मोर की कई सारी विशेषताः है|
  • प्रिया ने सभी मेहमानों को नमस्कारः किया|
  • रीना बहुत अच्छा नृतयः करती है|
  • तुमने ऐसा करने का दुःसाहस भी कैसे किया|
  • में अब निःसंकोच हूँ|
  • दुःखी होने से कठिनाइयों का समाधान नहीं मिलता|
  • मुझे कृष्णः भगवान पर बहुत भरोसा है|

यह भी जरूर पढ़ें: 

हमें उम्मीद है बच्चो आपके लिए हमारा Aha Ki Matra Wale Shabd पर लेख सहायक मंद रहा होगा, अगर आप कोई और अहा की मात्रा वाले शब्द जानते हैं तो उसे हमारे साथ कमेंट में जरूर शेयर करें और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|