21+ बेस्ट 💯 Akelapan Shayari in Hindi

Akelapan Shayari

Akelapan Shayari

Akelapan Shayari in Hindi : नमस्कार! दोस्तों आज हम इस लेख में आप सभी के साथ अकेलेपन पर शायरियाँ शेयर करने जा रहे हैं|

सम्पूर्ण भारत में लगभग 20 करोड़ लोग ऐसे हैं जो अकेला महसूस करते हैं, और इतना ही नहीं मुझे पूरा यकीन है आपने भी ज़िन्दगी में कई बार lonely feel करा होगा|

आज इस लेख में हमने अकेलेपन पर बेहतरीन शायरियाँ लिखी है जो आपको बेहद पसदं आएगी|

अकेलेपन पर शायरियाँ – Akelapan Shayari in Hindi

Akelapan Shayari in Hindi

(1)

अकेलेपन में जो सुकून है,
दिखावे में कहा वो सुकुन है|

(2)

झुण्ड में तो सूअर हैं,
शेर अकेला ही रहता है|

(3)

अकेलेपन का मज़ा अलग ही है,
मेने खुदको पा लिया तुझको खोकर|

(4)

अकेलेपन में,
अलग ही मज़ा है,
एक बार मोहब्बत करलो इससे,
फिर मज़ा ही मज़ा है||

(5)

अकेले जीना सिख लो जनाब,
क्या पता कब कौन कहाँ साथ छोड़ दे|

यह भी जरूर पढ़े: दुःख से भरी हुई 5 हिंदी कवितायें – Sad Poems in Hindi

Sad Akelapan Quotes in Hindi

Sad Akelapan Quotes in Hindi

(6)

ज़िन्दगी के मोड़ पे,
इतना अकेला हो गया हूँ,
अब तो दुआ में भी सिर्फ,
एक अच्छा दोस्त माँगता हूँ|

(7)

बहुत शौक था,
दुसरो को खुश करने का,
होश तब आया,
जब खुदको अकेला पाया ||

(8)

लोग कहते है,
जो सच का साथ देते हैं,
भगवान उनके साथ होता है,
पर मेने तो हर बार खुदको अकेला पाया है|

यह भी जरूर पढ़े: ज़िन्दगी पर 5 बेहतरीन हिंदी कवितायें – Poems on Life in Hindi

Sad Akelapan Shayari With Images

(9)

Akelapan Shayari Images

(10)

akelepan par hindi shayari with image

(11)

hindi shayari on akelapan images

Akelapan Status in Hindi

(12)

जो है वो ही रहियो,
किसी के लिए दिखावा ना करियो,
अकेला रहना तो अकेला रहियो,
कभी किसी पर निर्भर मत रहियो|

(13)

खुदको जब भी अकेला पाता हूँ,
बस युहीं सहर पर निकल जाता हूँ,
फिर कुछ समय मन भेला हूँ,
और फिर से खुदको अकेला पा लेता हूँ|

(14)

इंसान जब खुद खो जाता है,
उसे तन्हाई में सबसे ज्यादा मज़ा आता है|

Akelapan Shayari Status in Hindi

(15)

अकेला छोड़ा मुझे सब ने,
सेहलाब अब आएगा,
मेरे हर दुःख का,
अंत अब आएगा|

(16)

भीड़ में चलोगे तो,
ना जाने जाओगे ना माने,
अकेले चलोगे तो,
पूरी कायनात चलाओगे|

(17)

अकेले शख्स की यह ही तो पहचान है,
सबके सामने हस्ते हैं और अकेले में तन्हाई ही यार है|

Akelapan Shayari 2 lines

(18)

अगर तू है कहीं तो लगा ले मुझे अपने सीने से,
क्योकि अब दर्द होता है मेरे सीने में||

(19)

ज़िदगी में शेर नहीं पक्षी बन ना है,
अकेले उड़ान भरने का हिम्मत रखना है|

(20)

रिश्तो में प्यार से ज्यादा शक है,
अकेले रहो वो ही मस्त है|

(21)

तुम क्या जानो, मेरे दिमाग कहा है,
तुम क्या जानोगी, मेरे अकेले दिल का हाल क्या है||

इन्हे भी जरूर पढ़े:

Alone Shayari in Hindi – “जब ज़िंदगी की तन्हाईयाँ रुलाने लगे”

(दर्द और तन्हा से भरी) सब हमे भूल गए शायरी – Bhul Gaye Shayari

हम उम्मीद करते हैं आपको हमारी akelapan par shayari पसंद आई होगी| आप ऐसी और भी शायरियाँ जानते है तो उसे हमारे साथ कमैंट्स में जरूर शेयर करे|

अगर आपको हमारी अकेलेपन पर शायरीया पसंद आई हो तो, इन्हे व्हाट्सप्प और फेसबुक जरूर शेयर करें| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|