जानिये जानवरो की आवाज़े – Animal Sounds in Hindi

Animal Sounds in Hindi

Animal Sounds in Hindi : दोस्तों “जानवर” पृथ्वी के ऐसे अनोखे जंतु, जिनके बिना मानव जीवन संभव नहीं है| जरा सोचिये यदि उल्लू ही नहीं होगा तो फसल ख़राब करने वाले कीड़ो का शिकार कौन करेगा, फसल को ख़राब होने से कौन बचाएगा| यदि कुत्ता ही नहीं होगा तो आपके घर की चोरो से रक्षा कोण करेगा|

यदि गाय नहीं होगी तो हमारे घर दूध कहा से आएगा, यदि मुर्गी नहीं होगी तो हम अंडे कहाँ से खाएंगे| हम उम्मीद करते हैं अब आप जानवरो की महत्वता समझ गए होंगे|

हम आपको बता दे इस दुनिया में सेकड़ो जानवर पाए जाते हैं| जानवरो के नाम जान्ने के लिए आप हमारा Animals Name in Hindi पर लेख पड़ सकते हैं| इस लेख में हमने जानवरो द्वारा निकाली जाने वाली विभिन्न ध्वनियाँ की सूचि आप सभी के साथ शेयर की है|

यह भी जरूर पढ़े: 20+ Slogans on Save Animals in Hindi – जानवर बचाओ पर नारे

जानिये जानवरो की आवाज़े – Animal Sounds in Hindi

जानवर का नाम आवाज़
कुत्ता (Dog) भों भों
बिल्ली (Cat) म्याऊ म्याऊ
चूहा (Rat) चरचराहट
बन्दर (Monkey) चिल्लाना
गाय (Cow) राँभना
बकरी (Goat) मेह मेह
भेस (Buffalo) डकारना
मेंढक (Frog) टर टर
सूअर (Pig) चिचयाना
सांड (Bull) गरजना
घोडा (Horse) हिकीयाना
शेर (Lion) दहाड़ना
भालू (Bear) घुराना
रीछ (Reech) गुराना
हाथी (Elephant) चिंघाड़ना
मुर्गा (Cock) कूकडूकू
गधा (Donkey) ढेंचू ढेंचू
मखी (Fly) भिन भिन
गीदड़ (Jackal) रोना

यह भी जरूर पढ़े: जानवरो पर 5 सुन्दर कवितायें – Poem on Animals in Hindi

तो बच्चो अब हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा Animal Sounds in Hindi पर लेख पड़ने के बाद, पता चल गया होगा, कौन  से जानवर की कौन सी आवाज़ होती है| इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|