4+ Application For TC in Hindi – टीसी के लिए हिंदी में प्रार्थना पात्र

Application For TC in Hindi

TC Application in Hindi हेलो दोस्तों. आज हमने स्थांनांतरण प्रमाण पत्र के लिए प्रार्थना पत्र लिखे है| अक्सर विद्यार्थी या छात्र को किसी कारणवश अपने स्कूल या कॉलेज को छोड़कर किसी दूसरे विद्यालय में प्रवेश करना पड़ता है| जिसमे उन्हे टीसी यानी Transfer Certificate की आवश्यकता पड़ती है|

जिन लोगो को T.C. क्या होती है नहीं मालुम, उन्हें हम बता देते कि एक ऐसा दस्तावेजों या document होता है जिसकी मदद से एक विद्यार्थी दूसरे विद्यालय में प्रवेश ले सकता है, टीसी स्कूल या कॉलेज द्वारा जारी की जाती है| जिसमें यह लिखित होता है कि अगर यह विद्यार्थी आपके विद्यालय में दाखिला रहा है तो इससे हमे और हमारे विद्यालय को कोई आपत्ति नहीं है|

टीसी प्राप्त करने के लिए हमे स्कूल या कॉलेज के प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना पत्र लिखना होता है जिसमें हमें विद्यालय छोड़ने का कारण बताते हुए और हमारी सारी जरुरी डिटेल्स देनी होती है. परंतु हमने देखा है कि कहीं विद्यार्थियों को Transfer Certificate के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं नहीं पता होता है, इसलिए आज हमने इस आर्टिकल में आपकी सहायता के लिए विभन्न प्रकार के प्रार्थना पत्र सम्मिलित किये हैं|

TC Lene Ke Liye Application in Hindi

सेवा में,

माननीय प्रधानाचार्य महोदय,

केंद्र विद्यालय,

जयपुर राजस्थान,

विषय स्थानांतरण पत्र (टीसी) हेतु प्रार्थना पत्र

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम राहुल शर्मा है और मैं कक्षा दसवीं का छात्र हूं मेरे पिताजी का ट्रांसफर नई दिल्ली में हो गया है जिसके कारण वश पूरे परिवार सहित मुझे भी दिल्ली की और प्रस्थान करना होगा और वहाँ के किसी विद्यालय में दाखिला लेना होगा|

मेरा आपसे निवेदन है कि आप मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र जल्द से जल्द प्राप्त करने की कृपा करे, में आपका तह दिल से आभारी रहूँगा|

धन्यवाद!

दिनांक – 24 मई 2021

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

राहुल शर्मा (कक्षा 11)

टीसी के लिए Application

सेवा में,

माननीय प्रधानाचार्य महोदय,

केंद्र विद्यालय,

जयपुर राजस्थान,

विषय – स्थानांतरण पत्र (टीसी) हेतु प्रार्थना पत्र

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम कपिल कौशिक है मैं कक्षा आठवीं का छात्र हूं किसी कारण हमारे सम्पूर्ण परिवार को इलाहाबाद की ओर प्रस्थान करना पड़ रहा है जिसके कारण अब में आपके विद्यालय का आगे अध्यन नहीं कर पाउँगा और मुझे इलाहाबाद के किसी स्कूल में दाखिला लेना होगा जिसके लिए मुझे ट्रांसफर सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी |

अतः मेरा आपसे निवेदन है कि आप मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र जल्द से जल्द प्रदान करें, में आपका सदैव आभारी रहूँगा|

धन्यवाद!

दिनांक – 24 मई 2021

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

कपिल कौशिक (कक्षा 8)

School Se T.C. Lene Ke Liye Application in Hindi

सेवा में,

माननीय प्रधानाचार्य महोदय,

केंद्र विद्यालय,

जयपुर राजस्थान,

विषय – स्थानांतरण पत्र (टीसी) हेतु प्रार्थना पत्र

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम जसप्रीत सिंह है और मैं कक्षा ग्यारहवीं का छात्र हूं| मैं आपके विद्यालय में कक्षा पहली से पढ़ रहा हूं मेरी आर्थिक स्थिति सही ना होने के कारण मुझे आपका विद्यालय छोड़कर किसी छोटे विद्यालय में दाखिला लेना पड़ रहा है जिसके लिए मुझे स्थानांतरण पत्र की आवश्यकता है मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप मुझे जल्द से जल्द इसे प्रदान करने की कृपा करें मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा|

धन्यवाद!

दिनांक – 24 मई 2021

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

जसप्रीत सिंह (कक्षा 11)

College Se T.C. Lene Ke Liye Application in Hindi

सेवा में,

माननीय प्रधानाचार्य महोदय,

महातम गाँधी कॉलेज,

जयपुर राजस्थान,

विषय – स्थानांतरण पत्र (टीसी) हेतु प्रार्थना पत्र

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम भावेश शर्मा है और मेरे पिताजी का इलाहाबाद में तबादला होने के कारण मुझे आपका कॉलेज छोड़कर जाना पड़ रहा है जिसके कारण मुझे इलाहाबाद के किसी और कॉलेज में दाखिला लेना पड़ेगा और उसके लिए मुझे टीसी की आवश्यकता होगी|

मेरा विद्यालय की ओर कोई शुल्क बाकी नहीं है|

आप से मैं निवेदन करता हूं कि आप मुझे जल्द से जल्द स्थानांतरण पत्र की प्रदान करें और मुझे दूसरे कॉलेज में दाखिला लेने के अनुमति दें|

धन्यवाद!

दिनांक – 24 मई 2021

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

भावेश शर्मा (1st Year)

यह भी पढ़े :

Bank Account Close Application in Hindi – बैंक खाता बंद करवाने की एप्लीकेशन

Formal Letter in Hindi to Principal – प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

हमे उम्मीद है हमारा Application For TC in Hindi – टीसी के लिए हिंदी में प्रार्थना पात्र पर लेख आपके लिए सहायक मंद रहा होगा| अगर आपका हमारे लेख लिए के लिए कोई सवाल है तो आप चाहो तो उसे कमेट में पूछ सकते हो| धन्यवाद

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|