Application in Hindi for Leave – छुट्टी लेने के लिए प्रार्थना पत्र

Application in Hindi for Leave

Application in Hindi for Leave दोस्तो अक्सर किसी कारणवश हमें हमारे स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी या फिर दफ्तर से छुट्टी लेनी पड़ती है, जिसके लिए हमे अवकाश लेने हेतु प्रार्थना पत्र लिखना पड़ता है, जिसमे हम हमारी छुट्टी लेने की वजह बताते हैं, परन्तु हमने यह नोटिस किया है बहुत से लोगो को छुट्टी लेने के लिए हिंदी में एप्लीकेशन लिखना नहीं आता है, इसलिए आज हमने आपकी सहायता के लिए यह आर्टिकल लिखा है| इसमें हमने छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे उद्धरण सहित बताए हैं|

Best Application in Hindi for Leave

(1) कार्यलय से अवकाश लेने हेतु प्रार्थना पत्र – Leave Application in Hindi for Office

सेवा में,
माननीय मैनेजर सर,
टाटा कंसल्टेंसी लिमिटेड (आपकी कंपनी का नाम)
मुंबई, महाराष्ट्र

विषय – 5 की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र

माननीय मोहदय, में आपकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी लिमिटेड में काम करता हूँ, में पिछले 5 वर्ष से आपकी कंपनी के एकाउंट्स विभाग में टैली का काम करता हूँ| मुझे बड़े दुःख के साथ बताना पड़ रहा है, की आज सुबह ही मेरे पिता जी की मृत्यु हो गई, इसलिए मुझे जल्द से जल्द घर पहुंचना होगा मेरे पिताजी का अंतिमसंस्कार करने के लिए|

अतः मेरी आपसे सिफारिश है, मुझे 1 जुलाई से 5 जुलाई तक का अवकाश देने की कृपा करें, में आपका सदैव आभारी रहूँगा|

धन्यवाद!
दिनक – 1 जुलाई 2021

आपका आज्ञाकारी
हरमन शर्मा
टाटा कंसल्टेंसी लिमिटेड

(2) शादी की छुट्टी लेने हेतु प्रार्थना पत्र – Hindi Application to Principal for Leave

सेवा में,
माननीय प्रधानाचार्य,
केंद्रीय विद्यालय
जोधपुर, राजस्थान

विषय – 1 सप्ताह की छुट्टी हेतु प्रार्थना पत्र

माननीय मोहदय, मेरा नाम राहुल शर्मा है, में आपके विद्यालय की कक्षा 12 का छात्र हूँ| मुझे अपनी सगी बहन की शादी में जान पड़ रहा है, और वहाँ जाना मेरे लिए अत्यंत जरुरी है|

अतः मेरी आपसे सिफारिश है, मुझे 1 जुलाई से 7 जुलाई तक का अवकाश प्रदान करें, में हमेशा आपका आभारी रहूँगा|

धन्यवाद!
दिनक – 1 जुलाई 2021

आपका आज्ञाकारी छात्र
राहुल शर्मा
कक्षा 12

(3) तबैत ख़राब होने पर छुट्टी लेने हेतु एप्लीकेशन – Medical Leave Application in Hindi

सेवा में,
माननीय प्रधानाचार्य,
भारतीय विद्या पीट,
जयपुर, राजस्थान

विषय – बीमारी हेतु प्रार्थना पत्र

माननीय मोहदय, मेरा नाम कपिल वर्मा है, में आपके विद्यालय की कक्षा 8 का छात्र हूँ| अत्यंत दुःख के साथ मुझे आपको यह बताना पड़ रहा है की मेरी तबैत अचानक ख़राब होने के कारण मुझे हस्पताल में भर्ती किया गया है, जहाँ अभी मेरा इलाज चल रहा है|

अतः मेरी आपसे विनती है आप मुझे 4 दिन की छुट्टी देने की कृपा करें में आपका सदैव अहसानमंद रहूँगा|

धन्यवाद!
दिनक – 1 जुलाई 2021

आपका आज्ञाकारी शिष्य
कपिल वर्मा
कक्षा 8

(4) स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी से अवकाश लेने हेतु प्रार्थना पत्र – Application Letter for Taking Leave for Few Days in Hindi

सेवा में,
माननीय प्रधानाचार्य,
(आपके कॉलेज, यूनिवर्सिटी और स्कूल का नाम)
जयपुर, राजस्थान

विषय – कुछ दिनों के आवेदन हेतु प्रार्थना पत्र

माननीय मोहदय, मेरा नाम हर्षित पुरोहित है, में आपके विद्यालय की कक्षा 12 का छात्र हूँ| मेने हमारे विद्यालय के लिए बहुत से खेल जैसे क्रिकेट, फुटबॉल आदि में ख़िताब जीते हैं और मेरी कभी कोई शिकायत नहीं आती| परन्तु आज मुझे कुछ पारिवारिक कारणों की वजह से 10 दिन के लिए शहर से बहार जाना पड़ रहा है| और मेरा जाना बहुत आवश्यक है|

अतः मेरा आपसे निवेदन है मुझे 10 की छुट्टी देने की कृपा करे|

धन्यवाद!
दिनक – 1 जुलाई 2021
आपका आज्ञाकारी शिष्य
हर्षित पुरोहित
कक्षा 12

यह भी पढ़े:

हम आशा करते हैं दोस्तों हमारा लेख आपके लिए मदगार रहा होगा और अब आप Application in Hindi for Leave कैसे लिखते हैं समँझ गए होंगे, इसे अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सप्प और फेसबुक पर जरूर शेयर करें| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|