अटल बिहारी वाजपेयी की 5 कवितायेँ – Atal Bihari Vajpayee Poems in Hindi

Atal Bihari Vajpayee Poems in Hindi

अटल बिहारी वाजपेयी की 5 कवितायेँ - Atal Bihari Vajpayee Poems in Hindi

Atal Bihari Vajpayee Poems in Hindi : आज हमने अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएँ इस आर्टिकल में सम्मिलित्त की गई है| अटल बिहारी जी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और एक लोकप्रिय लेखक थे|

अटल बिहारी वाजपेयी का परिचय – अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 में हुआ था और उनकी मृत्यु 16 अगस्त 2018 में हुई थी| वह दो बार भारत के प्रधानमंत्री रहे चुके हैं| प्रधानमंत्री होने के साथ साथ वह एक लोकप्रिय लेखक भी थे| उन्होंने अपने जीवन में कई कविताएँ लिखी है| उनकी कई रचनाए तो पुरे विश्व भर में प्रसिद्ध है| हमने इस आर्टिकल में उनकी कुछ बेहतरीन रचनाओं को आप के समक्ष प्रस्तुत किया है जो आपके दिल को छू जाएँगी|

✦✦✦Best Atal Bihari Vajpayee Poem-उनकी याद करें✦✦✦

जो बरसों तक सडे जेल में उनकी याद करें,
जो फांसी पर चढ़ा खेल में उनकी याद करें,

याद करें कालापानी को,
अंग्रेजों की मनमानी को,
कोल्हू में जुट तेल पेरते,
सावरकर से बलिदानी को…

याद करें बहरे शासन को,
बम में थर्रात आसन को,
भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु,
के आत्मोत्स्वार्ग पावन को,
अन्यायी से लड़े,
दया की मत फरियाद करें,
उनकी याद करें,

बलिदानों की बेला आई,
लोकतंत्र दे रहा दुहाई,
स्वाभिमान में वही जिएगा,
जिससे कीमत कई चुकाई,

मुक्ति मांगती शक्ति संघठित,
युक्ति सुसंगत भक्ति अकम्पित,
कृति तेजस्वी गति हिमगिरी-सी,
मुक्ति मांगती गति अप्रतिह,
अंतिम विजय सुनिश्चित पथ में,
क्यों अवसाद करें,

उनकी याद करें||

यह भी जरूर पढ़े: माखनलाल चतुर्वेदी की 5 प्रसिद्ध कवितायें – Makhanlal Chaturvedi Poems in Hindi


✦✦✦a Poem By Atal Bihari Vajpayee Poems – गीत नया गाता हूँ✦✦✦

गीत नया गाता हूँ,

टूटे हुए तारों से फूटे बासंती स्वर,
पत्थर की छाती में उगा आया नव अंकुर,
झरे सब पीले पात,
कोयल की कुहुक रात,

प्राची के अरुणिम की रेख देख पाता हूँ,
गीत नया गाता हूँ,

टूटे हुए सपनों की कौन सुने सिसकी,
अंतर की चिर व्यथा पलकों पर ठिठकी,
हार नहीं मानूंगा रार नहीं ठानूंगा,

काल में कपाल पर लिखता मिटाता हूं,
गीत नया गाता हूं||


✦✦✦Atal Bihari Vajpayee Best Hindi Poem – मौत से ठन गई✦✦✦

ठन गई,
मौत से ठन गई,

जूझने का मेरा इरादा ना था,
मोड पर मिलने का इसका वादा ना था,

रास्ता रोककर वह खड़ी हो गई,
यूं लगा जिंदगी से बड़ी हो गई,

मौत की उम्र क्या है? दो पल भी नहीं,
जिंदगी सिलसिला आज कल कि नहीं,

मैं जी भर जिया, मैं मन से मरू,
लौट कर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं,

तू दबे पांव चोरी छुपे से न आ,
सामने वार कर फिर मुझे आजमा,

मौत से बेखबर जिंदगी का सफर,
शाम हर सुरमई रात बंसी का स्वर,

बात ऐसी नहीं कि कोई गम ही नहीं,
दर्द अपने पराए कुछ कम भी नहीं,

प्यार इतना परयो से मुझको मिला,
ना अपनों से बाकी है कोई गिला,

हर चुनौती में दो हाथ है मैंने किए,
आंधियों से जलाए हैं दिये,

आज झकझोरता तेज़ तूफ़ान है,
नाव भंवरों की बाहों में मेहमान है,

पार पाने का कायम, मगर हौसला,
देख तेवर तूफान का, तेवरी तन गयी,

मौत से ठन गई||

यह भी जरूर पढ़े: गांधीजी की 5 प्रसिद्ध कवितायें – Hindi Poem on Gandhi ji


✦✦✦Short Poem By Atal Bihari Vajpayee – परिश्रम✦✦✦

बाधाएं आती है आए,
घिरे प्रलय की घोर घटाएं,
पावो के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसे यदि ज्वालाएँ,
नीच हाथों में हंसते-हंसते,
आग लगाकर जलना होगा,
कदम मिलाकर चलना होगा||

ईट से ईट बजाना होगा,
दुश्मनो को हिलाना होगा,
एक दूसरे का हाथ थामना होगा,
सब को कदम से कदम मिलाकर चलना होगा|

यह भी जरूर पढ़े: मुंशी प्रेमचंद की 5 कवितायें – Munshi Premchand Poems in Hindi


✦✦✦Famous Atal Bihari Vajpayee Poems -आओ फिर से दिया जलाएं✦✦✦

भरी दुपहरी में अंधियारा,
सूरज परछाई से हारा,
अंतरतम का नेह निचोड़े,
बुझी हुई बाती सुलगाए,
आओ फिर से दिया जलाएं,

हम पड़ाव को समझे मंजिल,
लक्ष्य हुआ आंखों से ओझल,
वर्तमान के मोह जाल में,
आने वाला कल ना भुलाये,

आओ फिर से दिया जलाएं,
आहुति बाकी यज्ञ अधूरा,
अपनों के विघ्नों ने घेरा,
अंतिम जय का ब्रिज बनाने,
नव दधीचि हड्डियां गलाए,

आओ फिर से दिया जलाएं||


यह भी जरूर पढ़े : रामधारी सिंह दिनकर की 5 प्रसिद्ध कवितायें – Ramdhari Singh Dinkar Poems in Hindi

अगर आपको हमारा Atal Bihari Vajpayee Poems in Hindi पर लेख पसंद आया हो तो| इससे शेयर करना ना भूले|

अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएँ पढने के लिए शुक्रिया|

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|