Badi Ee Ki Matra Wale Shabd

{बच्चो की पाठशाला} 100+ Badi ee (“ई”) Ki Matra Wale Shabd

Badi Ee Ki Matra Wale Shabd : हेलो बाचो आज हमने बड़ी ई की मात्रा वाले शब्द लिखे हैं| इससे पहले हमने choti e ki matra wale shabd लिखे थे| आप सभी के लिए इन शब्दों का पर्याप्त ज्ञान होना बेहद जरुरी है क्योकि इन शब्दों को मदद से ही आप बड़े बड़े वाक्य बनाना सीखेंगे, आज हमने आप सभी के लिए इस लेख में ऐसे 100 से ज्यादा शब्दों को सम्मिलित कर इनकी एक सूचि को आपके समक्ष प्रस्तुत किया है, इतना ही नहीं, हमने इन् शब्दों का प्रयोग आपको और अच्छे से समझने के लिए इन्हे वाक्य की सहायता से भी समझाया है, हम पुरे उम्मीद है बच्चो हमारा आर्टिक्ल आपके लिए बहुत सहायक मंद रहेगा, और आज आप यहाँ से ढेर सारा ज्ञान बटोर ने वाले हैं| तो चलिए शुरू करते हैं|

100+ Badi Ee Ki Matra Wale Shabd – ई की मात्रा वाले शब्द

एक अक्षर वाले “ई” की मात्रा के शब्द

जीझीड़ीरी
लीतीभीबी
टीखीमीशी
गीदीनीती
पीलीकीटी
लीतीचीसी
नींड़ीखीड़ी
प्रीलीशीरी

दो अक्षर वाले “ई” की मात्रा के शब्द

जीतगालीछोटीढीली
गीतभोगपीलानींली
प्रीतझीलनीलाहोली
प्रीतीखीरदादीडोली
सोतीएड़ीकालीकड़ी
कभीकमीहानीतली
चीखखीरेपीतशशी
शीशसर्दीगर्मीपीटा
पीताकलीकोनीपोती
छड़ीखड़ीखादीसीमा
मीणासाड़ीसारीभारी

तीन अक्षर वाले “ई” की मात्रा के शब्द

जोततीकमीजहथनीलुगाई
भोगतीपत्नीतितलीकीसाई
इमलीहलकीपीतलकरीम
ककड़ीकहानीशीतलशकुनी
लालचीबीजलीखुजलीमशीन
दीवारमिटटीओढ़नीकहती

चार अक्षर वाले “ई” की मात्रा के शब्द

हथकड़ीपीताम्बरतकलीफगिलहरी
सरकारीआसमानीज़िन्दगीछिपकली

ई की मात्रा से बनने वाले वाक्य 

  • हमारी सोसाइटी के बड़ा बगीचा है|
  • उसका नाम सीमा है|
  • मेरी नई नौकरी लग गई|
  • मुझे छिपकली से बहुत दर लगता है|
  • राहुल की सरकारी नौकरी लग गयी|
  • पुलिस ने मुजरिम के हाथ में हथकड़ी पहनाई|
  • आओ के कहानी सुनौ|
  • मुझे छिपकली से डर लगता है|
  • इमली खाने में बहुत खट्टी होती है|
  • यह रमेश के पिता है|
  • तुम्हरी कमीज अच्छी लग रही है|
  • मुझे खीरा खाना बहुत पसंद है|
  • तितली बहुत सुन्दर दिखती है|

यह भी पढ़े:

हम आशा करते हैं बच्चो हमारा Badi Ee Ki Matra Wale Shabd पर लेख आपके लिए सहायक मंद रहा होगा, इसे अपने सहपाठियों के साथ जरूर शेयर करें और आपका हमारे लेख के लिए कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे निचे कमेंट में जरूर बताये| धन्यवाद|

Hindipool

Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|

View all posts by Hindipool →

Leave a Reply

Your email address will not be published.