Bank Account Close Application in Hindi – बैंक खाता बंद करवाने की एप्लीकेशन

Bank Account Close Application in Hindi

दोस्तों आज हमने इस लेख में Bank Account Close Application in Hindi शेयर करि है| हमारे जीवन में कई बार स्थिति आ जाती है या फिर कोई निजी कारण जिसके पश्चात हमे हमारा बैंक खाता बंद कराना पड़ता है परन्तु आपकी जानकारी के लिए बता दे बैंक खता बंद कराने का भी एक प्रोसेस होता है जिसमे हमे bank manager को प्रार्थना पत्र लिखना पड़ता है. इसलिए आज हमने बैंक खाता बंद कराने की एप्लीकेशन हिंदी में आप सभी के साथ इस पोस्ट में शेयर करी है|

(1) Bank Account Close Application in Hindi Format

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (अपनी शाखा का नाम लिखे),
मुंबई, महाराष्ट्र

विषय – बैंक खाता बंद करने हेतु प्रार्थना पत्र |

महोदय,

सविनय निवेदन है की में नाम (यहाँ आपका नाम लिखे) है| मेरा आपकी बैंक शाखा (यहाँ शाखा का नाम लिखे) का एक खाताधारी हूँ| यह मेरे खाते का अकाउंट नंबर है (यहाँ अपने खाते का अकाउंट नंबर लिखे)| मुझे आपको यह सुचना देनी थी की निजी कारणों की वजह से में आपके बैंक में अपना खाता बंद करवाना चाहता हूँ|

अतः मेरा आपसे अनुरोध है की मेरा खाता बंद करने की प्रार्थना मंजूर कर मेरी खाते में जमा राशि मुझे नगद में देने की कृपा करें|

मेरे बचत खाते की जानकारी –

खाता नंबर ___________
नाम __________
मोबाइल नंबर ________
पता _______

आपके बैंक का एक आज्ञाकारी खाताधारी
नाम _____
दिनाक ____
हस्ताक्षर ____
धन्यवाद!

(2) बैंक खाता बंद करवाने की एप्लीकेशन (Format 2)

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (अपनी शाखा का नाम लिखे)
मुंबई, महाराष्ट्र

विषय – बैंक खाता बंद करने हेतु प्रार्थना पत्र |

महोदय,

सविनय निवेदन है की में (आपका नाम) पिछले 5 वर्षो से आपके बैंक का एक आज्ञाकारी खाताधारी हूँ| परन्तु कुछ व्यक्तिगत करने की वजह से मुझे अपना खाता रद्द करना पद रहा है|

मेरा आपसे निवेदन है मेरी प्रार्थना स्वीकार कर जल्द से जल्द मेरे खाते में जमा राशि मुझे नगद के रूप में प्रधान करे|

मेरे बचत खाते की जानकारी –

खाता नंबर ___________
नाम __________
मोबाइल नंबर ________
पता _______

आपके बैंक का एक आज्ञाकारी खाताधारी
नाम _____
दिनाक ____
हस्ताक्षर ____
धन्यवाद!

यह भी पढ़े : 4+ Application For TC in Hindi – टीसी के लिए हिंदी में प्रार्थना पत्र 

हमे उम्मीद है हमारी लिखी गयी Bank Account Close Application in Hindi आपकी बैंक खता बंद करने में आवश्यक सहायता करेगी, यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे व्हाट्सअप फेसबुक पर शेयर जरूर करे, और आपका पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल सुझाव हो तो चाहो तो कमेंट करके बता सकते हैं|

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|