Bhai Dooj Wishes, Status, Quotes in Hindi – भाई दूज की बधाइयाँ

Bhai Dooj Wishes in Hindi

Bhai Dooj Wishes in Hindi : नमस्कार दोस्तों! आज हमने इस आर्टिकल में भाईदूज की बधाई वाले messages शेयर करे हैं| भाईदूज भारत में मनाये जाने वाले दिव्य त्योहारों में से एक है, यही पवित्र त्यौहार भाई बहन के अनमोल प्यार के बंधन को और अटूट बनाने के लिए मनाया जाता है| 2022 भाईदूज का त्यौहार 26 october को है|

भाई दूज कैसे मनाया जाता है? भाई दूज के दिन बहने अपने भाइयो को एक पवित्र धागा बांधकर, उनके माथे पर तिलक लगाती है और उन्हें लम्बी आयु और जीवन में असीम सफलता प्राप्त हो ऐसी दुआ करती है| और भाई बदले में बहन को तोफे के रूप में मिठाइयां, धन राशि, या उपहार देता है|

Bhai Dooj Wishes in Hindi – भाई दूज की बधाइयाँ

कामयाबी हो आपके कदमो में,
और हो भगवान आपके साथ,
दुआ करुँगी भगवन से,
अच्छा जाये आपके यह साल||


खुशकिस्मत हूँ में,
जो मुझे आप जैसा भाई मिला है,
कोई आपके साथ हो ना हो,
में हमेशा आपके साथ हूँ||
हैप्पी भाईदूज!


खुशियां हो चारो और,
ना आये कभी अँधेरा,
दुआ है मेरी भगवान से,
बहुत खूब जाए आपका आने वाला सवेरा||
भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाये!


एक बहन ही होती है,
जो खुद भूखी होकर भी,
अपनी खाने की चीज़ भाई को देदे||


भगवान ने मुझे भले कुछ दिया हो या नहीं,
पर आप जैसा भाई दिया है, इसके लिए उनका खूब आभार|


बहन ना मांगे उपहार,
बहन तो मांगे बस भाई का प्यार,
ऐसा है यह बंधन ख़ास,
इसके अलावा सब बकवास||


आप जैसी बहन है मेरी ज़िन्दगी में,
बस और क्या चाहिए, मेरा जीवन तो यहीं सफल हो गया ||


दीदी आप हो अनमोल,
आप हो ख़ास,
मुझे आपसे है बहुत प्यार,
दुआ है मेरी जीवन भर बना रहे हमारा साथ ||


दीदी भाईदूज के शुभ अवसर पर में आपसे वादा करता हूँ,
में हमेशा आपकी सुरक्षा और ख्वाईशो का ध्यान रखूँगा||


भाई बहन का प्यार अनमोल,
नहीं होता है इसमें झोल,
नोक झोक से भरा यह रिश्ता,
प्यार यह दर्शाता है,
बहन की रक्षा का भाई से,
वचन यह भाईदूज का त्यौहार दिलाता है||


आप हो तो जहान है,
उसके बिना मेरा जीवन सुनसान है,
आपसे ही है मेरा सवेरा,
आपसे ही है सब कुछ मेरा|
Bhaidooj Mubarak Ho!


ना लाओ सोना ना लाओ चांदी,
और ना ही कोई सुनहरी पालकी,
आप बस मुझसे मिलने आ जाओ भाई,
मेरे हाथ के बने दाल पकवान खाने आ जाओ भाई|


लाखो में एक मेरी बहना है,
कोयल इसकी वाणी है,
शेरनी जैसी दहाड़ है,
मेरी बहन मेरा संसार है||


भाई मेरा शेर है,
इसके आगे सब fail है,
हिम्मत भरी है इसमें कूटकूटकर,
छेड़ना मत मुझको वरना यह मारेगा पटक पटककर||


भाई बहन का बंधन है लाखो में एक,
लड़ाई, झगड़े और प्यार से भरा है यह रिश्ता,
टूटे न कभी यह बंधन,
जन्मो जन्मो का है यह रिश्ता अनेक|
भाईदूज की बधाई हो!


बहन चाहे भाई का प्यार, नही चाहिए महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक, मिले मेरे भाई को खुशियां अपार।
।। भाईदूज की शुभकामनाएं ।।


मांगी थी दुआ हमने रब से, देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी बहन, और कहा संभालो इसे ये अनमोल है सबसे।


भाई दूज पर भाई के लिए messages – Best Bhai Dooj Wishes in Hindi

खुशनसीब होती है वो बहन, जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है;
हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है!


भैया दूज का त्यौहार है, भैया को तिलक लगाने के लिए बहन तैयार है,
जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भाई, आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहन तैयार है।


भाई दूज का है आया शुभ त्योहार; बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार;
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट; बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभ कामनाएं।


बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता, वो चाहे दूर भी हो कोई गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड़ जाते है, पर भाई बहन का प्यार कभी कम नही होता।


बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है, भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है |
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज, मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज !


प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ; जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ; भाई दूज के त्यौहार है,
भईया जल्दी आओ; अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ। 


खुशियों की शहनाई आँगन में बजे, मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे,
न हो कोई दुःख उसके जीवन में, बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में..!!


कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे ,खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए, तुम मुझे कुछ तोह कमीशन दो
भाई दूज की आप सब को बधाईयाँ !


भाई दूज के इस पावन अवसर पर

आपकी हर मनोकामना पूर्ण हो और 

वह हर चीज आपके पास है जो आपके लिए जरूरी हो. !!


लाल गुलाबी रंग से झूम रहा यह सारा संसार, सूरज की किरणे और खुशियों की बहार,

चाँद की चाँदनी और अपनों का प्यार, बधाई हो आपको भाई दूज का त्यौहार।


फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है

हैप्पी भैया दूज !


भाई दूज कोट्स – Bhai Dooj Quotes in Hindi

चंदन का टीका, रेशम का धागा, 

भाई की उम्मीद बहना का प्यार, मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार।


भाई दूज का यह दिन बड़ा खास है, मन में आस्था और सच्चा विश्वास है,

खुश रहे यूं ही बहन तू, इस भाई के मन में बस यही आस है, हैप्पी भाई दूज।


भाई दूज का है त्योहार, बहन मांगे भाई से रुपये हज़ार तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर,

देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार।


सूरज की किरणे खुशियों की बहार, चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार, बधाई हो आपको भाई दूज का त्यौहार।


दिवाली का महापर्व आया, झूम रहा संसार, सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,

चांद की चांदनी, अपनों का प्यार, बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार!!


भाई तेरे मेरे प्यार का बंधनप्रेम और विश्वास का बंधन

तेरे माथे पर लगाऊं चंदन, मांगू दुआएं तेरे लिए हर पल !


आज का दिन बहुत खास है, बहन के लिए मेरे पास कुछ खास है,

तेरे सुकून की खातिर ओ बहन, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।


ये प्रेम अनूठा है सच्चा सच्चाई से,

भाई का बहना से बहना का भाई से।


खुशनसीब होती है वो बहन जिसे भाई का प्यार मिलता है,

खुशनसीब होते हैं लोग जिन्हें यह संसार मिलता है। भाई दूज के त्यौहार की सभी को शुभ कामनायें!


बहन भाई का करे दुलार, उसे चाहिए बस भाई का प्यार ,

नहीं करती कोई बड़ी चाहत ,बस भाई को मिले खुशिया हजार,


दिल की यह कामना हैं कि आपकी जिन्दगी खुशियों से भरा हो,

आपके कदम चूमे चाँद-सितारे, हमारा बंधन स्नेह से भरा हो!


कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिए….

बड़ी हो तो माँ बाप से बचने वाली, छोटी हो तो पीठ पीछे छुपाने वाली…!!!


अगर आपको हमारी Best Bhai Dooj Wishes in Hindi – भाई दूज की शुभकामनाये अच्छी लगी तो इसे आपने भाई-बहन के साथ अवश्य शेयर करें, और आपको कोई सवाल या सुझाव हो, चाहो तो कमेंट करके बता सकते हो| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|