हनुमान जयंती की 20+ शानदार शुभकामनाये – Hanuman Jayanti Wishes in Hindi

Best Hanuman Jayanti Wishes in Hindi

Best Happy Hanuman Jayanti Wishes in Hindi नमस्कार दोस्तों आपका हिंदीपूल पर स्वागत है, आज हमने हनुमान जयंती की बधाइयां, स्टेटस, शायरी, कोट्स शेयर किये हैं| 2022 में 16 अप्रैल को हनुमान जयति मनाई जाएगी| इस दिन सम्पूर्ण भारत में बजरंग बलि की खूब बाद चढ़कर पूजा श्रद्धा और अर्चना की जाती है| हनुमान जी को बल यानी ताकत का प्रतिक माना जाता है|

Latest Hanuman Jayanti Wishes in Hindi 2022

(1)

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही धुर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन करने से बिगड़ा हर काम होता है|

Jai Bajrangbali!

(2)

बजरंगी तेरी लीला है अप्रमपार,
अंजानो को भी तू दिखाता है निस्वार्थ मार्ग|

Happy Hanuman Jayanti!

(3)

बोलो सियावर रामचंद्र पवन पुत्र हनुमान की जय||

(4)

अकेले ही लगा दी थी पूरी लंका में आग,
बचाया था लक्षमण को,
जड़ से उखाड़ दिया थी बजरंगबली ने पर्वत विशाल,
दुष्ट डरके भागे जो सुन ले नाम|

बोलो जय हनुमान, जय हनुमान!

(5)

इस हनुमान जयंती भगवान आपको बल प्रधान करे, जिससे आप अपना लक्ष्य हासिल कर पाए!

Best Hanuman Jayanti Quotes in Hindi

(6)

यह हनुमान जयंती बजरंग बलि आप पर बुद्धि और बल की बरसात करे|
हनुमान की बधाई हो!

(7)

जिनके बिन राम है अधूरे,
जिन्होंने किये हैं हज़ारो सपने पुरे,
वानरों के राजा, और पवन पुत्र,
हनुमान जो ठेरे!

(8)

रोज करू में विनती आपसे बार बार,
बजरंगबली करा दो मेरा भी बेडा पार,
नाम गाए तुम्हारा सब बार-बार,
बोल बोल के गाला सुख जाए,
पर तुम्हारी भक्ति में ना रुके ये संसार||

(9)

जब मन हो फौलादी,
तो हो जाए सब काम आसान,
फिर संजीवनी का पहाड़ क्या,
दुनिया हिला दोगे तुम हर बार|
जय जय बजरंबली!

(10)

हनुमान जैसे ताकतवर बनने से पहले,
उनके जैसे राम भक्त बनो|

बजरंगबली पर शायरी 2022

(11)

जिसके मन में हो 24 घंटे श्री राम का नाम,
उसका रावण क्या बिगाड़ेगा यार|

(12)

पवन पुत्र हनुमान जयंती की आपके और आपके परिवार को मंगलमय शुभकामनाये!

(13)

हनुमान, तुम हो सबसे महान,
आँखों में है तुम्हारे एक अलग सी आग,
जो भिड़े तुमसे हो जाये समाप्त,
हनुमान, तुम हो सबसे महान|

(14)

बल के साथ बुद्धि भी बहुत जरुरी होती है,
और बजरंग बलि इसलिए ही महान है जो उनके पास दोनों है|

(15)

हनुमान जी को उनके जनमदिन की हार्दिक शुभकामनाये!
जय बजरंबलि!

Status on Hanuman Jayanti in Hindi

(16)

बजरंगबली समुंदर जैसे हैं,
जब तक शांत है, शांत है,
परन्तु जब तूफ़ान आएगा,
तो सीधा सेहलाब उठेगा|

(17)

बल और बुद्धि का प्रतिक,
दुष्ट डरे सिर्फ इनके नाम से,
ऐसे है अंजनी पुत्र हनुमान!

(18)

तुम बिन श्री राम है अकेले,
हनुमान, तुम भी जग है सुना,
कोहिनूर हो आप, पवन पुत्र वीरो के वीर,
हनुमान हो आप!

(19)

हनुमान जी आपके पुरे परिवार को और बुद्धि और बल प्रधान करे|
जय हनुमान जयंती!

(20)

संजीविनी का पहाड़ा उठाया था,
लक्ष्मण को बचाया था,
लंका को जलाया था,
सीता माँ को बचाया था|

बोलो पवन पुत्र हनुमान की जय!

यह भी जरूर पढ़े: 

हमे उम्मीद हिअ दोस्तों आपको हमारा Hanuman Jayanti Wishes in Hindi पर आर्टिकल पसंद आया होगा| हिंदीपुल की और से आपको इस पावन अवसर की ढेरो बधाइयां, हमारे लेख को व्हाट्सप्प और फेसबुक पर जरूर शेयर करें| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|