Happy Diwali Wishes in Hindi : नमस्कार दोस्तों आज हमने दिवाली की बधाई वाले संदेश और मेस्सगेस इस आर्टिकल में शेयर करे हैं|
दिवाली एक बहुत ही पवित्र त्यौहार है इस दिन हर घर को महल की तरह लाइट्स और दियो के द्वारा सजाय जाता है, पुरे भारत में यह बड़े ही धूम धाम और ख़ुशी के साथ मनाया जाता है|
इस दिन सभी नए कपडे पहनकर दिवाली की पूजा करते हैं और उसके बाद अपने दोस्तों से मिलकर फटाको और मिठाइयों के रूप में दिव्य त्यौहार का आंनद उठाते हैं|
दिवाली की शुभकामनाये – Happy Diwali Wishes in Hindi
आपके जैसा परिवार और दोस्त पाकर,
मेरा जीवन सफल हो गया, आप सभी को
शुभ दीपावली!
इस दिवाली आपके हर एक कदम,
और आपके सम्पूर्ण जीवन में पर रोशनी हो|
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
मैं इस दिवाली भगवान से प्रार्थना करता हूँ,
आपके जीवन में शांति, सुख, और खुशि हमेशा बनी रहे|
दिवाली की बधाई हो|
दीपक की रौशनी, मिठाई की मिठास
हो यह दिवाली आपकी कुछ ख़ास!
Diwali Mubarak Ho!
आशा करते हैं, यह दिवाली आपकी जिंदगी में नए रास्ते,
और कभी सम्माप्त ना होने वाली खुशियां लाये|
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये|
प्रेम का दिया जलाये,
दुखों का बहिष्कार करे,
अपने करियर को अच्छे मुकाम पर ले जाए,
अनार से खुशियों का स्वागत करें
दिवाली की शुभकामनाएं!
इस दिवाली मिले आपको खुशियां
दुखो हो जाए नष्ट,
हो अशीर्वाद आप पर माता लक्ष्मी का
लाखो धन मिले आपको इस दिवाली पर!
दुआ करते हैं,
यह दिवाली का त्योहार आपके घर को खुशियों से भर दे और
आपको ज़िन्दगी में साड़ी सफलताएँ प्राप्त हो,
शुभ दिवाली!
मनाये दिवाली कुछ इस प्रकार,
की चमक उठे हर गरीब का परिवार|
शुभ दिवाली!
दुआ करते हैं, माता लक्ष्मी आपको ढेर सारा आशीर्वाद, सुख और समृति दें
दिवाली की ढेर सारी शुभ कामनाएं!
यह भी जरूर पढ़े : दिवाली पर कविता – Poems on Diwali in Hindi
दीपावली की बधाईयाँ – Happy Diwali Wishes in Hindi
रहे शांति हर घर में, कभी आये राते दुखो वाली,
खुशियां आये हर घर में , हो दीवाली सुखो वाली!
खूब करेंगे मजे, इस त्यौहार,
जब होगा आपका साथ,
रहेगा हर पल याद,
की कितना प्यारा है दिवाली का त्यौहार|
जलाइए दिए हज़ार,
खुद के साथ करे,
दुसरो के जीवन में भी उजाला,
तभी तो बनेगा यह त्यौहार सुहाना|
Happy Diwali!
खुशियों से सम्पूर्ण हो हर दिल,
और धुर हो जाए जीवन के हर कष्ट
जले दीपक हर घर,
और सदा सुखी रहे सब|
हैप्पी दिवाली 2021
मेरे पूरे परिवार की और से आप और आपके सम्पूर्ण परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये|
दिवाली पर घर में लक्ष्मी माता का वास हो,
और दिमाग में माँ सरस्वती का दिया गया ज्ञान हो,
साथ में गणेश जी का साथ हो,
और प्यारा यह संसार हो|
इस दिवाली सबको तुम गले लगाओ,
हज़ारो दिए जलाओ,
अपने जीवन में उजलाया जगाओ,
मुस्कुराते हुए अपनी जिंदगी बिताओ|
बीत गयी रात, आ गया नया सवेरा दिवाली के साथ,
आँखों को खोलो तुम, और दिवाली बनाओ अपनों के साथ|
मिठास भरी मिठाई,
फटाको की बौछार,
हर जगे जल रहे दिए,
हो रही हर जगह खुशियों की बौछार|
दिवाली का है त्यौहार आया,
हर जगह है रौशनी लाया,
देखो बच्चे कैसे धूम मचाये,
इधर उधर है नाचे गाये,
मुबारक हो यह त्यौहार सुनेहरा,
मिठास भरा है यह त्यौहार सुनेहरा|
यह भी जरूर पढ़े : दिवाली पर नारे – Slogans on Diwali in Hindi
आप अपने दोस्तों को दिवाली पर शायरी भेज कर भी deepawali ki wishes भेज सकते हैं|
हमे उम्मीद करते हैं दोस्तों आपकी दिवाली मंगलमयी जाए|
अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हमारी Happy Diwali Wishes in Hindi शेयर करके बधाइयाँ जरूर दे| धन्यवाद!