Poems on Fathers Day in Hindi

पिता पर कविता – Poems on Fathers Day in Hindi

Poems on Fathers Day in Hindi : नमस्कार दोस्तों आज हमने पिता पर कविताएं लिखि है| हर साल पूरे विश्व में फादर्स डे बनाया जाता है 2022 में 19 जून को फादर्स डे मनाया जायेगा| सभी बच्चो के जीवन में एक ऐसा इंसान होता है जैसी जगह सम्पूर्ण दुनिया में कोई नहीं ले सकता है, और वो होते हैं हमर प्यारे पापा, सभी के जीवन में एक बाप यानी पिता का जो महत्व होता है और जो उनकी जगह होती है वो बहुत स्पेशल होती है|

हमारे जीवन में पिता का किरदार बहुत अहम होता है, यह एक मात्र दुनिया में ऐसे इंसान होते हैं जो खुद की खुशि को अपने बच्चे की खुशियों के लिए त्याग देते हैं| आज हमने उनके इसी निस्वार्थ योगदान के लिए धन्यवाद करते हुए फादर्स दे पर सर्वश्रेष्ठ हिंदी कविता लिखी है और आपके सामने इस आर्टिकल में पेश करि है|

पिता पर कविता – Poems on Fathers Day in Hindi

पिता ही है सब कुछ मेरा

पिता है सब कुछ है मेरा,
पिता से ही होता है मेरे हर दिन का सवेरा,

जिंदगी की राह पर चलना है सिखाया,
अपनी ऊँगली पकड़कर है हर मेला दिखाया,

आप हो महान, आप हो मेरा स्वाभी मान,
आप ही मेरी माँ हो, आप ही मेरी शान हो,

सब कुछ मुझपे लुटाया है,
खुद पे एक धेला नहीं गवाया है,

हर दिन मुझे खिलाया है,
और खुद भूखे पेट आपने सजाया है,

ऐसे महान पिता है मेरा,
यही है इकलौता भगवन मेरा||

Happy Fathers Day 2022!


पापा का साथ – Poems on Fathers Day in Hindi

हर मुश्किल परिस्थिति में,
साथ मेरा निभाया है,

ज़िन्दगी की दौड़ में,
हारकर आपने मुझे जीताया है,

हर दिन आपने मुझे,
भरपूर प्यार जताया है,

रोज रात में अपनी गोद में,
रखकर खाना खिलाया है,

आपने मुझे हर वक्त,
सही रास्ता दिखाया है,

ज़िन्दगी की राह पर,
मुझे हारकर भी आपने जीताया है|

यह भी जरूर पढ़े: 50+ पापा पर स्टेटस – Papa Status in Hindi


मेरे पापा है सबसे प्यारे – Short Poem on Father in Hindi

मेरे पापा है सबसे प्यारे,
इस दुनिया के है वो सबसे न्यारे,

खुशकिस्मती है मेरी,
आपको मेने पाया है,

भगवान की दया है मुझपे,
आपको साथ पाया है,

हर ख्वाइश को पूरा करा है,
खुदका मन मारके मुझे खुश रखा है,

मेरे पापा है सबसे प्यारे,
इस दुनिया के है वो सबसे न्यारे||


ऊँगली पकड़ कर…

ऊँगली पकड़ कर चलना अपने सिखाया है,
हर कठिन परिस्थिति का बेखौफ सामना करना आपने सिखाया है,
हर बार रोने पर प्यार से चुप आपने कराया है,
मेरी हर ख्वाइश को असलियत में आपने बदल के दिखाया है…

आपने पापा होने का हर एक फ़र्ज़ निभाया है,
मुझे आपने माँ बाप दोना का प्यार जताया है,
कैसी अर्ज करू में अपने जज्बात,
कितना करती हूँ में आपसे प्यार…

हर रोज आपने मुझे अपने हातो से खिलाया है,
अपनी गोद में मेरा सर रखके आपने मुझे लोरी गाके,
हर एक दिन सुलाया है||


पिता जी पर हिंदी कवितायें – बचपन, में और पापा

एक बचपन का जमाना था,

जब खुशियों का ना कोई ठिकाना था,

पापा आते, और मेले में ले जाते,

हर एक खिलौना अपनी पसंद का दिलाते,

रोज़ रोज़ नया खाने को लाते,

हमको बहुत प्यार जताते,

हमारे साथ खेलकर,

अपना खाली समय बिताते,

बहुत अच्छे है पापा हमारे,

दुनिया में सबसे अनमोल है पापा हमारे|


यह भी जरूर पढ़े: 

पिता पर शायरी – Shayari on Father in Hindi

पिता पर भावुक सुविचार – Emotional Quotes on Father in Hindi

हमे उम्मीद है दोस्तों आपको हमरै पिता पर Poems on Fathers Day in Hindi पसंद आयी होगी, इसे अपने बापू जी के साथ शेयर करके उन्हें फादर्स डे के दिल से शुभकामनाये दे| धन्यवाद!

Hindipool

Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|

View all posts by Hindipool →

Leave a Reply

Your email address will not be published.