Poems on Krishna in Hindi : हेलो दोस्तों आपका हिंदीपुल में स्वागत है आज हमने श्री कृष्ण पर हिंदी कविताएं लिखी है| हर वर्ष जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संपूर्ण भारत में मनाया जाता है|
इस दिन हांडी अर्थात मटकी फोड़ जैसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें गोपालो की टोली रात के 12 बड़े मटकी फोड़ कर श्री कृष्ण का जन्मदिन मानती है, 2022 में गोकुलाष्टमी अर्थात जन्माष्टमी 19 अगस्त को है| हिन्दू त्योहारों में मनाये जाने वाला यह एक बहुत ही विशाल लोकप्रिय त्यौहार है|
कृष्ण भगवान पर कविताएं – Famous Poems on Krishna in Hindi
श्री कृष्ण पालनहार हो तुम – Poem on Janmashtami in Hindi
सभी भक्तो के पालनहार हो तुम,
सभी भक्तो की जान हो तुम,
हर मनुष्य के दिल में बसा जज़्बात हो तुम,
हर दुखी मन की आखरी आस हो तुम,
तुमसे होकर जाती हर ख़ुशी,
भक्तो का संसार हो तुम्ही,
सबसे नटखट हो तुम्ही,
हर बच्चे की बनने की आस हो तुम्ही,
सभी भक्तो के पालनहार हो तुम,
सभी भक्तो की जान हो तुम||
श्री कृष्ण और मेरा जीवन – Krishna Janmashtami Par Kavita
तुम सफर हो मेरा,
और तुम ही सफर का सार हो,
हमसे दूर तो बहुत हो तुम,
पर सदैव दिल के बहुत हो,
तुम ही मेरे जीवन की तेज़ी,
तुम ही मेरी हर खुशी का सार हो,
हर दुख में तुम ही याद भी हो,
मेरे दिल में बसे अनगिनत जज्बात भी हो,
मेरी सफलता की डपकी भी तुम ही हो,
मेरी हार का चैन दिलाने वाली झपकी भी तुम ही हो,
मेरे कलम हो मेरी कल्पना हो तुम,
मेरा संसार हो तुम मेरे सफर का सार हो तुम ||
जन्माष्टमी की बधाई हो!
भक्तो के रक्षक “श्री कृष्ण” – Poems on Krishna in Hindi
मनुष्यो की सुरक्षा का वादा लिया था,
अब मनुष्यो की जान बचाओ ना कान्हा…
जो लोग नहीं मानते तुम हो,
उनको फिरसे अपना चमत्कार दिखलाओ ना कान्हा…
सभी लोग पूछ रहे हैं,
कहां है भगवान तुम्हारा,
एक बार फिर धरती पर अवतार ले,
इस विडंबना को मिटाओ ना कान्हा…
फिर एक बार बांसुरी बजाओ ना कान्हा,
सो चूका है जमीर हर मनुष्य का,
एक बार फिरा उसको उठाओ ना कान्हा,
एक बार धरती बार फिर आओ ना कान्हा,
मनुष्यो की सुरक्षा का वादा लिया था,
अब मनुष्यो की जान बचाओ ना कान्हा||
Happy Janmashtami 2021!
यह भी पढ़े: कृष्ण जन्माष्टमी बधाई संदेश – Krishna Janmashtami Wishes in Hindi
Poems on Lord Shri Krishna in Hindi – श्याम के लिए
मेरी जिंदगी में रोना ही लिखा था,
पहले दुनिया के लिए रोइ,
अब श्याम के लिए…
हंसना भी लिखा था,
लोगों का हंसना मुझ पर,
फिर भी मैं भीतर से खूब रोइ…
मेरे लिए हंसना नहीं था,
बस दिखावे के लिए मैं हस गई…
मेरी जिंदगी में श्याम ही लिखा था,
इसलिए उसके प्यार में मैं बस गई,
किंतु सत्य कहूं तो दुनिया में हंसना से इतना सुख नहीं मिला,
जितना मुझे मिला जब में श्याम की याद रोइ||
यह भी पढ़े: श्री कृष्णा पर 31 पवित्र विचार – Quotes on Krishna in Hindi
राधे कृष्णा राधे – Hindi Poems on Krishna Janmashtami
कृष्णा दिल में रहते तुम,
दिल की हर धड़कन और ख़ुशी हो तुम,
कितना मनमोहक रूप है तुम्हारा,
प्यारी सी मुस्कान है तुम्हारी,
जो देखले इस रूप को,
वह भूल जाएगा दुःख अपना सारा,
दिए गाये हैं तुम्हें लाखो नाम,
कोई कहता कृष्णा तो कोई कहता श्याम,
राधे बिना अधूरा है कृष्णा,
कृष्णा बिना अधूरा है राधे,
इसलिए प्यार से बोलते सब
राधे कृष्णा राधे||
जन्माष्टमी की ढेरो शुभकामनाये!
यह भी पढ़े: जन्माष्टमी पर निबंध – Hindi Essay on Janmashtami
हमे उम्मीद है दोस्तों आपको हमारी Poems on Krishna in Hindi पसंद आई होगी, इन्हे अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ शयर करके उन्हें जन्माष्टमी की बधाई जरूर दे| धन्यवाद!