Shayari on Father in Hindi

पिता पर शायरी – Shayari on Father in Hindi

Shayari on Father in Hindi : नमस्कार दोस्तों, आज हमने पिता पर शायरियाँ लिखे है| इससे पहले हमने Fathers Day Wishes in Hindi पर लेख लिखा था| हम सभी बहुत भाग्यशाली है जो हमारे सर पे पिता का हाथ है| हर वर्ष विश्व के सभी पिताओ के योगदान को सम्मानित करने के लिए Fathers Day मनाया जाता है, 2022 में फादर्स देव 19 june को है| इस दिन सभी बच्चे अपने पिता को खुश करने का प्रयास करते हैं, और उन्हें हमारी ज़िन्दगी में योगदान देने के लिए गले मिलकर धन्यवाद करते हैं|

पिता पर शायरी – Shayari on Father in Hindi

इस मतलबी दुनिया में,
एक पापा ही तो है बस,
जो बेमतलब इतना कुछ करते हैं|
Love You Papa!


मेरे दिन की शुरुवात हो आप,
मेरी ख़तम हुए दिन का चाँद हो आप,
आपसे है सब कुछ मेरा,
आपके बिना कुछ भी नहीं है मेरा|


पापा आप हो सबसे महान,
हो मेरे आप शक्तिमान,
दिया है आपने हमेशा मेरा साथ,
पाप आप हो मेरे लिए बहुत ख़ास|


आपने मेरे लिए किया है अपना सब कुछ कुर्बान,
और डाली है आपने मेरे पालन पोषण में सारी जान,
कैसे कहु धन्यवाद, कैसे चुकाओ आपका उपकार,
आप ही बतादो मेरे पापा महान|


मेरी पहचान है मेरे पापा,
मेरी हर ख़ुशी है मेरे पापा,
जो है लाखो में से एक,
वो ख़ुशी है मेरे पापा||


जो मांगू दे दिया कर ए ज़िन्दगी,
कभी तो मेरे पापा की तरह बन ए ज़िन्दगी|


चाहे जितनी दौलत, 
जितनी शोरत हो पास,
सब लगता है बेकार,
जब माँ बाप ना हो पास|


Shayari on Papa in Hindi

दुनिया के हैं सबसे न्यारे,
ऐसे हैं पापा हमारे,
हर बात है हमारी माने,
ऐसे हैं पापा हमारे||


पापा खुशियां है,
पापा जीवन है मेरा,
इनके बिना अधूरा है संसार ये मेरा||


मेरे पापा ने सब कुछ सिखाया है,
मुझे मेरे जीवन में आगे बढ़ाया है,
जो बना हूँ आज इन्होने ही बनाया है,
मेरे पापा ने मुझे आज किसी लायक बनाया है|


पापा आपसे है मेरी खुशियां सारी,
मेरी जीत में हो जाती है जीत तुम्हारी,
कहते बयां करू, मेरी खुशियां सारी,
आपको पा लिया लगता जीत हो गई हमारी|


जब तक हो पिता का साथ,
नहीं लेना पड़ता और किसी का हाथ|


ज़िन्दगी की हर मुश्किल आसान है,
जबतक माँ बाप का साया है,
इनके सिवा है ही कौन,
जिन्होंने हमे उभारना नहीं सिखाया|


माँ के बिना पूरा घर बिखर जाता है,
और बाप के बिना पूरी दुनिया|


Miss You Shayari on Father in Hindi

हर रोज है आपकी याद,
पापा प्लीज लौट आओ ना मेरे पास|


दुआ है मेरी ऊपर वाले से,
आज हम जहा भी खुश पापा|
I Love You!


आज मेने सब हासिल कर लिया,
आशीर्वाद है मेरे पापा का जो मुझे इस लायक करदिया|


पापा आज आप होते तो,
आपसे गले लग कर कहता|
I Love You Papa!


पिताजी आपकी बहुत याद आती है,
उम्मीद है आप मुझे ऊपर से देख कर मुस्कुरा रहे हो|


नहीं चाहिए संपत्ति,
नहीं चाहिए धन,
हमारे लिए तो पिता का होना,
नहीं है किसी ख़ज़ाने से कम|


खुद से रूठकर भी खुशियाँ खरीद लाते हैं,
में फूल मांगती हूँ, और पापा गुलदस्ता खरीद लाते हैं|


Heart Touching Papa Shayari in Hindi

बाप बेटे का है रिश्ता अनमोल,
इसका नहीं होता है कोई मोल||


बाप के दुःख में बस बेटी को साथ में देखा है,
और बेटो को तो जमीन बाटते हुए देखा है|


मेने मेरे papa से अमीर इंसान नहीं देखा,
जेब में फूटी कोड़ी न होते हुए भी उनको कभी मन करते नहीं देखा|


पिता तो असली हीरा है,
जिनके पास है बस वही जी रहा है|


पापा आप राजा हो हमारे,
पैसे हो ना हो आप बादशाह हो हमारे|


यह भी पढ़े: 

50+ पापा पर स्टेटस – Papa Status in Hindi

पिता पर दिल को छू जाने वाली हिंदी कवितायें – Poems on Fathers Day in Hindi

पिता के सर्वश्रेष्ठ हिंदी कोट्स | Emotional Quotes on Father in Hindi

हमे उम्मीद दोस्तों आपको हमारा पिता पर Shayari on Father in Hindi पसंद आया होगा| इन्हे अपने पिता के साथ, व्हाट्सप्प, फेसबुक पर शेयर करना ना भूलें| हैप्पी फादर्स डे!

Hindipool

Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|

View all posts by Hindipool →

Leave a Reply

Your email address will not be published.