10 Sister Shayari in Hindi

बहन पर लाजवाब शायरी | 10 Best Sister Shayari in Hindi

Sister Shayari in Hindi: नमस्कार दोस्तों! आपका Hindipool पर स्वागत है| आज हमने Sister Shayari in Hindi पर लेख लिखा है| इससे पहले हमने Essay on My School in Hindi पर लेख लिखा था

हमने इस लेख में बहनो पर बेहतरीन हिंदी शायरियां शेयर करी है जो आपको बेहद पसंद आएगी|

बहन को अगर कोई दूसरी माँ कहे तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है| हर भाई पूरी दुनिया के लिए कैसा भी हो परन्तु हर बहन के लिए वो किसी हीरो से कम नहीं होता है| एक बहन ही तो होती है जो खुदके हिस्से की खाने वाली चीज़ भी अपने भाई को दे देती है|

तो चलो दोस्तों अब निचे दी गयी बहन पर प्यार भरी शायरीयां पढ़ते हैं|

बहन पर शायरी | 10 Best Sister Shayari in Hindi

Brother and Sister Shayari in Hindi

खुदके खाने का हिस्सा तुम मुझे खिलाती हो,
कभी कभी माँ से ज्यादा प्यार दिखाती हो,
में रोऊ तो तुम अपने आंसू रोक नहीं पाती हो,
पूरी दुनिया में मुझपे सबसे ज्यादा प्यार तुम दिखती हो||


Sister to Sister Shayari in Hindi

लड़ती भी तुम से हूँ, मरती भी तुम पे हूँ…
मानो या ना मानो पर सच्चा प्यार करती भी तुम से ही हूँ|


Sister Shayari Image in Hindi

Sister Shayari Image in Hindi


Happy Birthday Sister Shayari in Hindi

ख़ुशी के पल भी तुम्हारे साथ गुज़ारे हैं,
गम में भी तुमने ही सहारा दिया है,
यह तो खुदा की मेहेरबानी है,
जो तुम्हे अपनी ज़िन्दगी में पाया है||


Miss You Sister Shayari in Hindi

हम अकेले रह सकते हैं किसी के भी बिना,
पर जब तुम धुर जाती हो तो लगता है में खुद से धुर हो गई हूँ||


यह भी जरूर पढ़े: Essay on Raksha Bandhan in Hindi

Sorry Sister Shayari in Hindi

दुनिया नाराज़ हो जाए फरक नहीं पढ़ता है,
कोई जुदा हो जाए फरक नहीं पढ़ता है,
पर तेरे नाराज़ होने से बहुत फरक पढ़ता है,
अगर तू जुदा हो जाए तो बहुत फरक पढ़ता है||


Sister Status in Hindi 2 Lines

हम बेहने कितना भी लड़-जगहड ले,
लेकिन मुसीबत में साथ जरूर देती हैं|


Shayari for Big Sister

दुनिया की नज़र तुम मेरी बड़ी बहन हो,
पर मेरे लिए आप दूसरी माँ से कम नहीं हो|
I Love You My Sister

यह भी जरूर पढ़े: Raksha Bandhan Wishes To Brother


Funny Shayari for Sister in Hindi

किसी के पास ego है,
किसी के पास attitude है,
मेरे पास तो बस एक बहन है,
और वो तुम सबसे cute है|


Sister Love Shayari in English

There is no better friend than a sister,
and there is no better sister than you.


हमे पूरा यकीन है दोस्तों आपको हमारा Sister Shayari in Hindi पर लेख पसंद आया होगा| इन शायरियों को अपनी बहन के साथ शेयर करना ना भूले|

यह भी जरूर पढ़े: Gulzar ki shayari 

Hindipool

Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|

View all posts by Hindipool →

Leave a Reply

Your email address will not be published.