सच्चे भक्तो के लिए “Bhakti Shayari” in Hindi

Bhakti Shayari

Bhakti Shayari

दोस्तों आज हम आप के लिए “bhakti shayari लाये है भगवान् और दास/भक्त का सम्बन्ध बड़ा अनूठा होता है| आज भक्त के लिए शायद ही ऐसे कोई भगवान् होंगे जिनकी वो पूजा नहीं करता भक्त अपनी पूजा अर्चना के माध्यम से भगवान् को प्रसन्न करता है, दान पुण्य करता है|

आप सभी भक्तजनो के लिए आज हम भगवान की शायरी जैसे “Hanuman Ji shayariऔर  Bholenath shayari in Hindi  2022” ऐसी कई तरह की hindi bhakti shayari पर हमारी पोस्ट लाये है इन शायरी के माध्यम से आप भगवान् के प्रति अपना प्रेम व्यक्त कर सकते हो हम उम्मीद करते है की आप को हमारी पोस्ट पसंद आएगी।

Hanuman Ji shayari

Hanuman Ji shayari

इस पृथ्वी और जहाँ को,

रचने वाले को भ्रामाजी,

कहते है और जो मेरी,

पीड़ाओं को हर ले उसे,

बजरंगबली कहते है।


मेरा विशवास सब तोड़,

सकते है ये दुनिया भी और,

मेरे अपने भी,लकिन भगवान्,

राम के दूत पर किया भरोसा,

कभी नहीं टूटेगा| 


प्रभु बजरंगबलि बोलते है,

भक्त को छोड़ राम की आराधना,

कर फिर देख सारे फैसले तेरे ,

पक्ष के होंगे।


इस दुनिया में मेरा कोई,

क्या ही बिगाड़ लेगा जब,

मेरे सर पर मेरी माँ और,

स्वयं हनुमानजी का हाथ है।


महान बजरंगबली की,

तारीफ़ करू ही क्या,

इस के जैसा बलवान,

न कभी हुआ है न कभी होगा।


Bholenath Quotes in Hindi 2022 – भोलेनाथ कोट्स

Bholenath Quotes in Hindi

मुझे क्या ही डर

लगेगा इस दुनिया से,

जब खुद महाकाल खड़े,

है मेरे साथ में।


बुरी मोत वो मरे,

करे काम राक्षस के,

मोत उस का क्या,

बिगाड़े भक्त जो,

महाकाल के।


सोच रहा हु सोमवार,

को उपवार रखलू,

अब रोज रोज भोले,

को भी नाराज नहीं,

कर सकता।


डमरू वाले अब मेने,

खुद को छोड़ दिया,

दया रखना इस भक्त,

के ऊपर।


भोलेनाथ ने जोड़ी सब,

की बनाई है उस ने इस,

काबिल बनाया की किसी,

के सामने भिक नहीं मांगनी पड़ती।


Narayan shayari in Hindi – “भगवान् विष्णु पर शायरी”

Narayan shayari in Hindi

एक मात्र भगवान् विष्णु,

के इस एक नाम मात्र,

मनुष्य मुक्ति प्राप्त करता,

है विष्णुजी आप जी जय हो।


दसो पहर कर्म किया,

पाँच पहर सोये, एक बार भी,

ना जपा हरी तो मुक्ति,कहाँ

से होये।


तेरी कृपा रहती है,

एकादशी के अवसर,

पर जो करे उपवार,

उसके सारे कष्ट होये,

निकार।


तूने ही रचा ये संसार,

तू ही है पालनहार,

प्रभु आप को कोटि कोटि,

नमन।


जिस काम को करने,

‘से पहले आप का नाम,

लेलिया जाए वो काम,

कभी निष्फल नहीं होता।


Hindi Shayari on God

Hindi Shayari on God

नवरात्रे के इस पावन,

पर्व पर माँ तेरे दरबार,

में आते है जो भी तेरे,

दरबार में आता है वो,

अपने दुख जाता हे।


माता के इस दरबार में,

नए दिप जले, आप सभी,

को वो मिले जो आप के,

दिल में बसा एक सपना है।


आप की ज़िंदगी में कभी,

पीड़ा का सामना ना करना,

पड़े आप को शेरो वाली माँ,

बहौत आशीर्वाद मिले।


हमारे जीवन की पालनहार,

है  हमारे दुखो को हरने,

वाली दुर्गा है माँ हमारी भक्ति,

और श्रद्धा का आधार है माँ।


माँ तेरे दरबार में सुकून,

मिलता है सभी के मन को,

सुरूर मिलता है जो तेरे,

दरबार में आता है उसे,

कुछ ना कुछ जरूर मिलता है|


Shyam baba poetry – “हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा”

Shyam baba poetry

 वो जीवन ही किस काम का,

जो नाम ना ले श्याम का।


बाबा तेरे दरबार पर,

आने से पूर्व में कुछ नहीं,

हूँ जब यहां आ जाता हूँ,

तो कुछ और ही होता हूँ।


बड़ी बड़ी आपदाये ध्वस्त हो,

जाती है जब बाबा श्याम हो हमारा,

हर संकट से निकाल दे श्याम का,

एक नारा।


मुझे पता है की बाबा,

श्याम हमेशा मेरे साथ है,

तो मुझे थोड़ा भी फरक,

नहीं पड़ता की कौन नहीं,

है मेरे साथ।


अगर आरजू है बाबा से को,

देखने की तो आराधना करो,

मन तो वो तुम्हे दूर बैठे भी

दिखाई देंगे।


Shri krishna bhakti quotes 2022

Shri krishna bhakti quotes

ह्रदय मीरा का दास है.

मथुरा वृंदावन है धाम,

कण कण में राधा रहे,

नस नस में श्याम।


श्री कृष्ण बोलते है,

प्रेम कहि भी हो सकता,

इस का कोई मिलान नहीं,

ये शास्वत है।


मुझे अपना दास बना,

ले बंसी वाले ये मन अब,

कहि और लगता नहीं।

 

मुझे कृष्ण जी पर,

विशवास है क्यू की,

विशवास तभी  होता,

हे जब मन में श्रद्वा हो।


तुम राधा जैसे हो,

सिर्फ कृष्ण को भाते हो,

में दास हूँ श्रीकृष्ण को भाता हूँ।


Shayari on desh bhakti in Hindi

Shayari on desh bhakti in Hindi

 मन में आग और आँखों,

 में देश के लिए प्रेम रखता,

 हूँ सामने वाले का दम,

निकल जाए आवाज में,

इतनी जान रखता हूँ।


लिख रहा हूँ जो,

कल एक पैगाम लाएगा,

मेरे खून की हर एक बून्द,

इंकलाब लायेगी।


में भुजा हुआ दिआ,

नहीं एक वतन परास्त,

हूँ जो मिट जाएगा इस देश,

पर वो शहीद हूँ।


वतन के लिए जो खून,

नहीं निकाल सका,

वो इंसान नहीं और जो,

जवानी देश के काम ना आये,

वो किसी काम की नहीं।


महोब्बत करने की,

इजाजत नहीं ली जाती,

ये देश के लिए महोब्बत है,

किसी से मांग कर नहीं ली जाती।


भाइयो हमारी पोस्ट “bhakti shayari” को इतना सारा प्यार देने के लिए धन्यवाद! अगर आप को हमारी कोई भी पोस्ट शायरी पसंद आई है तो आप जरूर हमे “comment box” में बता सकते है| ऐसे ही मजेदार शायरी पोस्ट हम आपके लिए लाते रहेंगे आप ये पोस्ट या कोई भी शायरी अपने “whatsapp”  या “social media” पर अपने “friends” के साथ शेयर कर सकते है धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|