21+ Bhul Gaye Shayari in Hindi – आप हमे भूल गए शायरी

Bhul Gaye Shayari

20+ आप भूल गए हमे शायरी - Bhul Gaye Shayari

Bhul Gaye Shayari : दोस्तों आज हमने आप भूल गए हमे वाली 20 शायरियां लिखी है| इससे पहले हमने akelapan par shayariyaan शेयर की थी| अक्सर होता है हमारा कोई करीबी या कोई दोस्त हम भूल जाता है. आप हमारी शायरियां उनके साथ शेयर करके उन्हें अपनी याद दिला सकते हैं|

आप भूल गए हमे शायरी – Bhul Gaye Shayari in Hindi

हमे भूल गए कुछ लोग इस कदर,
यकीन करो मुझे यकीन ही नहीं होता किस कदर|


आज हम है कई कोई और होगा,
समझ नहीं आता भूलना दुनिया का दस्तूर है,
या ये बस तेरा सुरूर है|


वो कह रही थी भूल जाओ मुझे,
मेने भी आँखों में आंसू रख कर कह दिया,
कौन हो तुम?


आज वो लोग भी भूल गए,
जो कभी हमे कहते थे,
हम आपको कभी नहीं भुला सकते|

dost bhul gaye shayari in hindi – दोस्त भूल गए शायरी

मुझे भुला कर कब तक रह पाओगे,
एक दिन लौटकर मेरे पास ही आओगे|


मुझे तो पहले ही मालुम था भूल जाओगी,
फ़ालतू ही मेरे से इस बात पे लड़ती थी,
की कभी नहीं भूल पाऊँगी|


जैसे मेने तुम्हे चाहा है,
ऐसी कोई और मिल जाए,
तो बेशक मुझे भूल जाना|


जो कभी कहते थे.
में तुम्हे भूल जाओ ऐसा हो नहीं सकता,
और तुम मुझे भूल जाओ ऐसा में होने नहीं दूंगा,
आज हमे तो वो याद है,
पर वो हमने भूल गए|


दोस्ती एक अफ़साना है,
अगर अपनालो तो अपना है,
और भूल जाओ तो सपना है|


भूल गए हैं वो मुझे,
जो कभी साथ जीने मरने के वादे करते थे|

Sab Bhool Gaye Shayariyaan

कभी याद आती है मेरी,
या अपने झूठे वादों की तरह मुझे भी भूल गयी|


अब तो वो दोस्त भी भूल गए,
जो कभी भाई तेरे लिए जान भी हाज़िर है कहा करते थे|


जिसके लिए में सब से लड गई,
आज वो ही मुझे सब के लिए भूल गया|


दुनिया की भी कैसी माया है,
जो हमे भूल गए हम उन्हें याद करते हैं|


इतनी कितनी भुलक्कड़ हो,
माना अब बात नहीं होती,
पर तुम तो मुझे भूल ही गई|

alone shayari in hindi

यह भी जरूर पढ़े:

व्यस्त दोस्त पर शायरीयां – Busy Shayari in Hindi

मतलबी दोस्तों पर 21 कोट्स – Quotes on Fake Friends

 मतलबी दोस्तों पर स्टेटस – Matlabi Log Par Status

हम उम्मीद करते है आपको हमारी 21+ Bhul Gaye Shayari पसंद आई होगी, इन शायरियों को व्हाट्सप्प और फेसबुक पर शेयर करना ना भूलें| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|