ब्लैक फंगस क्या है, लक्षण और इससे कैसे बचे – What is Black Fungus, Symptoms &Treatment

black fungus kya hai in hindi

नमस्कार दोस्तों इस आज हमारी चर्चा का विषय है “black fungus”. अब आप सोच रहे होंगे की यही ब्लैक फंगस क्या है? चलिए हम आपको इसके बार में विस्तार से बताते हैं| पहले ही सम्पूर्ण भारत करोनवाईरस महामारी से झुंझ रहा है, और इतने में ही एक नयी बिरामी जिसका नाम ब्लैक फंगस है देखने को मिली है, वैज्ञानिको की भाषा में इसे “म्यूकोरमाइक्रोसिस” कहा जाता है| इस बीमारी की संख्या ज्यादातर कोरोना घ्रस्त मरीजों में देखने को मिल रही है, यह एक बहुत खतरनाक और जानलेवा बीमारी है, डॉक्टरों के अनुसार ब्लैक फंगस बीमारी से घ्रस्त मरीज की बचने की उम्मीद बस 40 से 50 प्रतिशत है| आइये black fungus in hindi के बारे में और जानते हैं

ब्लैक फंगस क्या है? – What is Black Fungus in Hindi

ब्लैक फंगस एक तरह की बीमारी है, जो आमतौर पर उन लोगो में देखने को मिल रही है जिनकी immunity power कम है, या जो लोग काफी समय से स्टेरॉयड के सम्पर्क में हो, यह बीमारी अधिकतर कोरोनावायरस मरीजों में पाई जा रही है, जिसका कारण है इम्युनिटी पावर का weak होना, यह बीमारी कोरोना से बहुत अलग है क्योकि यह एक इंसान से दूसरे इंसान तक नहीं फैलती है|

परन्तु इसका मतलब यह नहीं है की आपको इस बीमारी से कोई खतरा नहीं है, यह बीमारी हवा में मजूद होती है, और डाईबेटिस और ब्लड कैंसर के मरीजों को इस बीमारी से बहुत खतरा है|

ब्लैक फंगस कैसे होता है? – Causes of Black Fungus in Hindi

ब्लैक फंगस के दुर्लभ केसेस बहुत तेज़ी से सामने आ रहे हैं, जिससे इसके बारे में कई सारी नै चीज़ो के बारे में जान ने को मिल रहा है, जैसे इसके होने के नए नए कारन, ब्लैक फंगस कैसे होता है आदि| ब्लैक फंगस होने के मुख्य कारण निचे दिए गए हैं:

1. इम्युनिटी शक्ति का कम होना|
2. स्टेरॉइड्स के संपर्क में रहना|
3. सड़ी-गली फंगस वाली सब्जियां खाना|
4. अपने आस पास साफ़ सफाई नहीं रखना|

ब्लैक फंगस के लक्षण क्या है? – Symptoms of Black Fungus in Hindi

ब्लैक फंगस के मुख और और आमतौर पर पाए जाने वाले लक्षण:

1. नाक में से खून निकलना या नाक का जाम होना|
2. दातो में दर्द होना|
3. सांस लेने में तकलीफ
4. सर में दर्द
5. सीने में दर्द होना

ब्लैक फंगस के कैसे बचे? – Preventions of Black Fungus in Hindi

ब्लैक फंगस से निम्न तरीको से बचाव किया जा सकता है:

1. अपने आस पास सफाई रखके
2. ताज़ी सब्जियों का सेवन करके
3. रोज़ व्यायाम करके

ब्लैक फंगस में क्या होता है?

ब्लैक फंगस के मरीज़ को सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द, दातो में दर्द, नाक बंद, आदि और इतना ही नहीं, मरीज़ की जान तक को खतरा है|

ब्लैक फंगस का इलाज क्या है? – Treatment for Black Fungus in Hindi

Black fungus के इलाज में डॉक्टरों द्वारा शरीर के प्रभावित हिस्से या हिस्सों का इलाज किया जाता है, जिसमे सर्जरी करने की भी जरुरत पड सकती है, और इसका इलाज तुरंत करवाना जरुरी है क्योकि इसमें आपकी बहुमूल्य जान को बहुत खतरा है|

नोट: इस आर्टिकल में दी कई जानकारी निचे दिए गए सूत्र से और टीवी पर आ रही न्यूज़ से इखट्टी करि गयी है|

Sources: https://www.amarujala.com/photo-gallery/lifestyle/fitness/black-fungus-outbreak-know-where-it-could-be?pageId=5

हमे उम्मीद है आपको black fungus in hindi और इससे जुडी सारी जानकारी मिल गयी होगी, इस लेख को फेसबुक व्हाट्सप्प पर जरूर शेयर करें|

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|