50+ ब्रेकअप शायरी – Breakup Shayari in Hindi

Breakup Shayari in Hindi

Breakup Shayari in Hindi

दोस्तों आज दुनिया में शायद ही ऐसा कोई लड़का या लड़की है जिसका कभी ब्रेकअप नहीं हुआ हो लगभग सभी इस माया जाल में फस चुके है। जब आप अपनी ज़िंदगी में किसी लड़की से हद से ज्यादा प्यार कर लो और वो लड़की अचानक ही आपको छोड़कर चली जाये ये दर्द आप ही नहीं में भी समझ सकता हूँ| हां आपने सही सुना में भी इस चक्कर भी कभी पड़ा था। और आपकी इसी समस्या का समाधान करने के लिए आज हम आपके लिए हमारी पोस्ट पर Breakup shayari in hindi लाये है  जिसकी आप सभी को बेहद जरुरत होगी में उम्मीद करता हूँ की आप हमारी पोस्ट पसंद आएगी।

ब्रेकअप शायरी – Best Breakup Shayari in Hindi

ज़िंदगी के इस मोड़ पर ना जाने

कैसा मोड़ आया है दिल का जख्म

आज जुबान परआया है बचपन में

काटो से भी डरते थे पता नहीं आज

क्यों कलियों की खुशबू से रोना आया है।


राते गुजर दी दिन भी गुजर दिए

लेकिन तेरी यादो को एक गिलास

की तरह तोड़ ना पाए,गई तू है

लेकिन दर्द मुझे हो रहा हे।


पगले अभी तो मर रहा है हजारो

हसीनाओ पर क्योकि वो अभी

तेरे पास है लेकिन याद रखना

जिस दिन तू अकेला होगा तुझे

मेरी याद जरूर रुलायेगी।


तेरी इस आशिकी को मरे ऊपर

इसी तरह रहने दे में किसी का

कर्जदार नहीं कम से कम तेरा

तो रहने दे।


मेरा दिल एक शीशे की तरह है

पत्थर से ये नहीं टूटेगा लेकिन

तेरे जाते ही ये भी चूर चूर हो गया।


Breakup shayari in hindi

यह भी पढ़ेदुख से भरी 5+ बेस्ट Sad Poems in Hindi

मुझे क्या पता था की तुम ऐसे

निकलोगे हमने तो दिललगी की

थी लेकिन अब तो तुमने हमको

उस लायक भी नहीं छोड़ा।


पगली तुझे क्या ही फरक पड़ता है

की मेरी राते किसी निकली है तुझे

तो बस मुझे छोड़ना था जो तू कर

गई।


एक गलती हो गई हमसे की तेरा दीदार हो गया

और दूसरी तुझसे ही प्यार हो गया

जो एक पल भी नहीं रह पाते थे हमारे बिना

देखो वो आज किसी और का हो गया|


तू कितनी ही कोशिश करले

जब जब तेरे सीने का वो दिल

धड़केगा तब तब मेरा दिल तेरी

याद दिलाता रहेगा।


छाए तूने मुझे खुद से अब जुदा कर

दिया लेकिन यद् रखना तू मेरी ज़िंदगी

का वो लम्हा है जिसने कभी मुझे सहारा

दिया था और में सहारे दिए हुए कंधो को

कभी भूलता नहीं।


Emotional Breakup shayari in hindi

Emotional Breakup shayari in hindi

मुझे पता था की तुझे एक

खिलोने की जरुरत थी इसलिए

मेने अपना दिल तुझे थमा दिया

था पर मुझे क्या पता की आपको

खिलोने तोड़ने का भी शोक है।


दुनिया में ऐसे काफी खेल है

पगले लेकिन याद रखना मुझे

वो खेल बिलकुल पसंद नहीं जिस

खेल में खिलौना टूट जाये।


 तू भूल जा मुझे में तेरे पास

अब शायद ही कभी आऊंगा

क्योकि जो लड़का कभी तुझ

पर मरा करता था वो अब अपने

घर की जिम्मेदारी में घिर चुका है।


ये आशिकी के हादसे अक्सर

दिलो के टुकड़े कर देते है

तुम प्यार की बात करते हो

लोग बिच ज़िंदगी में भी तनहा

छोड़ देते है।


जिस दिन तुम मेरी ज़िंदगी से

जा चुके थे उस दिन के बाद में

भी फुट फुट कर रोया था आसु

थमते थे भी क्यों मेने मेरा चाँद जो

खोया था।


Dard Breakup Shayari

यह भी पढ़े21+ Bhul Gaye Shayari in Hindi – आप हमे भूल गए शायरी


Love Breakup Shayari in Hindi

भगवन तू मुझे कफ़न की कीमत तो बता

अरे पगले तू पहले ,मोहब्बत कर इजहार

कर फिर आ कर बात करना मुझसे कफ़न की।


मेने तुझे मेरी ज़िंदगी से उसी दिन

दफा कर दिया था जिस दिन तूने

मेरे प्यार भरे दिल में ही खंजर चला

दिया था।


मुझे नहीं पता प्यार क्या होता है

लेकिन है इतना जरूर पता है की

इश्क़ वो चीज है जिसमे जोग अपनी

ख़ुशी लोगो को दान में देदेते है।


Love Breakup Shayari in Hindi

मुझे पता है की तू मेरी कदर क्यों

नहीं करता क्योकि तुझे पता चल

गया था की में तुझसे कितना प्यार

करती हूँ जिस बात का मुझे डर था

वही बात हुई।


दर्द ब्रेकअप शायरी

मुझे पता था की अगर तुम मेरी

ज़िंदगी में आओगे तो ख़ुशी के

साथ थोड़ा गम भी लाओगे

पर इतना नहीं पता था की ये

गम हमको इस कदर जुदा कर देगा।


में जान चुका था तू मेरी कभी

नहीं हो सकती अगर मेरी

होती तो शायद मुझे कभी रोने

नहीं देती।


तुम मेरी ज़िंदगी में एक ख्वाब की तरह

आते हो और खुशबू की तरह चले जाते

हो तुमको पता है की अकेले पन से मुझे

दर लगता है फिर भी तन्हा छोड़ जाते हो।


दर्द ब्रेकअप शायरी

मुझे इतना पता था की शयद दुनिया

मोहब्बत प्यार से चलती है लेकिन शायद

ये नहीं पता था की दुनिया मतलब से भी

चलती है।


मुझे पता होता तो में तुझसे

कभी प्यार ही नहीं करता लेकिन

अब जो हो गया उस को मिटाया तो

जा नहीं सकता जी रहे है तेरी यादो में।


कितनी बेवफा निकली रे तू

यहाँ में रातो रातो तक सोया नहीं

और तू है के दिन में भी सो रही है

मोहब्बत में ऐसा भी मोड़ आता है

आज पता चला।


Breakup Wali Shayari

हां में कभी रोया करता था तेरे

लिए पर अब नहीं मेरे ये कीमती

आसु में तेरे लिए क्यों निकलू

जबकि तू तो पहले से ही हजारो

के दिल में बसी है।


मुझे खोने के बाद एक दिन तुम मुझे

याद करोगे क्योकि उस समय

में आ भी ना आ पाऊ क्योकि कबर

में दरवाजे नहीं हुआ करते।


Breakup Wali Shayari

सब को पता है की उम्र भर

साथ कोई नहीं देगा साला यहां तो

जनाजे में भी लोग बोलते है आजा

भी आजा।


शोक शोक में जुदा तो हो गए

लेकिन मुझे क्या पता था की ये

जुदाई की आग मुझे जीने नहीं देगी।


मेरे टूट जाने पर उसने जरा भी

नहीं सोचा क्यों सोचेगी मेरे बारे

में जब उसने इतने साल के रिश्ते के

बारे में ही नहीं सोचा।


After Breakup Status Shayari in Hindi

तू और में शायद अभी भी चैन

से जी सकते थे अगर तू जाने से

पहले मुलाकात करती तो।


मुझे परवह नहीं की तूने मुझे

छोड़ा या मेने तुझे छोड़ा लेकिन रिश्ता

तो हम दोनों का ही था जो पल भर

में टूट गया।


After Breakup Status Shayari in Hindi

यह भी पढ़े –

21+ बेस्ट  Akelapan Shayari in Hindi

Alone Shayari in Hindi – “जब ज़िंदगी की तन्हाईयाँ रुलाने लगे”


हमारी Breakup shayari in hindi पढ़कर कैसा लगा आप हमे कमैंट्स में जरूर बताये। आप ये शायरी अपनी ex girlfriend को जरूर शेयर करे जिससे उसे आपकी अहमियत का पता चले की उसने आपको छोड़कर अपनी ज़िंदगी की बड़ी गलती की है और हां आप इन शायरियो को शेयर करना ना भूले धन्यवाद|

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|