कम पैसो वाले जबरदस्त बिज़नेस – Business Ideas in Hindi

Business Ideas in Hindi

Business Ideas in Hindi : दोस्तों इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं ऐसे 7 जबरदस्त बिज़नेस आइडियाज जिन्हे आप आसानी से अपना कम पैसा निवेश कर शुरू कर सकते हैं|

दोस्तों आधुनिक दुनिया में जहा समय इतना जल्दी जल्दी भाग रहा है, ऐसे में नया बिज़नेस लाके खड़ा करना कोई आम बात नहीं है, ऐसे करने में हिम्मत और जज़्बा लगता है, और हमे यह देखकर बेहद ख़ुशी होती है, की आप जैसे लोग अपने जीवन में कुछ करना चाहते हैं अर्थात अपना नया बिज़नेस या कहे स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं|

यदि आप स्टार्टअप से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी, यह क्या होता है आदि जानना चाहते हैं तो आप हमारा startup in hindi पर लेख पढ़ सकते हैं|

तो आये दोस्तों अब कम पैसो में शुरू करने वाले 7 जबरदस्त बिज़नेस के बारे में चर्चा करते हैं|

कम पैसो वाले जबरदस्त बिज़नेस – Business Ideas in Hindi

1. ब्लॉग्गिंग (Blogging)

दोस्तों जब भी आपको कुछ जानकारी प्राप्त करनी होती है तो आप कहा जाते हैं? गूगल पे…सही कहा ना? और वह पर आप अपने प्रश्न पूछते हैं और फिर आपके सामने आपके प्रश्न से जुड़े विभिन्न लेख आ जाते हैं, और आप वह पर लिखे गए आर्टिकल को पढ़कर अपना जवाब पा लेते हैं|

अब सवाल आता है ब्लॉग्गिंग क्या होता है? तो दोस्तों जिस मनुष्य ने वह पर आपके सवाल से जुड़ा लेख लिखा हुआ है, उसे हम कहेंगे ब्लॉगर, और इस सम्पूर्ण प्रक्रिया को जिससे वो अपना लिखा गया लेख आप तक पहुंचकर पैसे कमा रहा है उसे कहेंगे ब्लॉग्गिंग।

अब सवाल आता है वो इंसान हमारे पड़ने से पैसे कैसे कमा रहा है… तो दोस्तों यदि आपने कभी गौर किया हो तो आपको दिखेगा जब भी आप गूगल का इस्तेमाल करते हैं, तब आपको विभिन विज्ञापन पर दीखते हैं, और कई बारे आप उन विज्ञापनों पर click भी कर सकते हैं| इसी से एक ब्लॉगर जिसने यह लेख लिखा है, पैसा कमा पाता है|

2. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer )

क्या आप instagram, facebook आदि सोशल मीडिया साधनो का उपयोग करते हैं?

यदि नहीं तो हम आपको बता दे इन platforms पर लोग खुद की तस्वीरें डालते हैं और विभिन्न वीडियोस शेयर करते हैं और अपन फोल्लोवेर्स की गिनती बड़ा ते हैं|

यदि आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं या भविष्य में करेंगे तो हम आपको बता दे आपको कई लोग दिखेंगे जीके कई ज्यादा fan following अर्थात फोल्लोवेर्स है| अब आप सोच रहे होंगे, इससे पैसा कैसे कमाया जा सकता है?

हम आपको इस सवाल एक उत्तर उद्धरण के साथ देंगे – मान लीजिये आज टेक्नोलॉजी के बारे में बहुत जानते हैं, और उससे जुडी तस्वीरें और वीडियोस आदि अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं| और लोग आपको पसंद करते हैं इससे आपके फोल्लोवेर्स भी बढ़ जाते हैं|

अब आपके पास है audience, और ऐसी audience जो टेक्नोलॉजी में रूचि रखती है| अब जब भी मार्किट में कोई नया उत्पाद आता है टेक्नोलॉजी से जुड़ा मान लीजिये कोई नया मोबाइल फ़ोन आता है, तो यह तो आम बात यही मोबाइल की कंपनी वाले अपने नए फ़ोन की मार्केटिंग करेंगे| तो वो लोग ऐसे लोगो को ढूंढेंगे अर्थात ऐसे influencers को ढूंढेंगे जिनके पास टेक्नोलॉजी में रूचि रखे वाले फोल्लोवेर्स है, तो आपको contact करेंगे और आपके अपने नए मोबाइल फ़ोन की फोटो एवं वीडियो शेयर करने को बोलेंगे और आपको बदले में पैसे देंगे|

3. योग क्लासेज (Yoga Classes)

यदि आपके पास योग की कुशलताएं है, तो आप अपनी योग क्लासेज खोल सकते हैं, इसमें आपको केवल एक खाली शान्ति वाला कमरा चाहिए और कुछ कुशलताएं, और आप तैयार है अपना नया बिज़नेस शुरू करने के लिए|

4. यूट्यूब (Youtube)

यदि आपको किसी विषय की गहराई में जानकारी है या कहे आपको लोगो को हसाना ही पसंद है तो आप अपना एक यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं जहा पर आप अपने वीडियोस डालकर पैसा कमा सकते हैं| यूट्यूब पे पैसा वीडियो के बीच में आने विज्ञापनों के माध्यम से कमाया जाता है|

5. चाय का बिज़नेस (Tea Business )

दोस्तों भारत जैसे देश में चाय का बिज़नेस शुरू करना बहुत जबरदस्त साबित हो सकता है, सम्पूर्ण दुनिया में सबसे ज्यादा चाय भारत देश में पि जाती है, और ऐसे में यदि आप अपने स्पेशल चाय का बिज़नेस मार्किट में लाये तो आप को जीवन में चार चाँद लग जायेंगे|

6. कार्यक्रम आयोजक (Event Manager)

हम अपने आस पास ही देखते रहते हैं कुछ कुछ दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों किये जाते हैं, और उसका आयोजन करने में अर्थात कार्यक्रम कुशल मंगल हो जाए, इसमें एक पूरी टीम का योगदान होता है, इस टीम में काम करने वाले व्यक्तियों को ही event manager कहा जाता है| आप एक event manager बनकर कार्यक्रम आयोजित कराकर भी पैसे कमा सकते हैं|

7. टिफ़िन सेण्टर (Home Tiffin Center)

भारत जैसे देह में जहा हर व्यक्ति एक शहर से दूसरे शेरे up-down करता है, वह पर उसे बहार का या फिर हॉस्टल की मेस का गन्दा खाने का सेवन करना पड़ता है| ऐसे में यदि आप अपना बिज़नेस मार्किट में ले आये जहा आप घर का बनाया हुआ स्वादिष्ट और स्वास्थ्य खाने के टिफ़िन लोगो को देने लग जाये तो सोचिये आप कितना पैसा कमा सकते हैं|

यह भी जरूर पढ़े: व्यवसायी क्या होता है – Entrepreneur in Hindi 

हम उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारा Business Ideas in Hindi पर लेख पड़ने के बाद, आप अपना ड्रीम बिज़नेस चुन पाए होंगे| इस लेख को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और आप जैसे अन्य लोगो को जो इस विपदा से गुजर रहे हैं, उनकी सहायत करें| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|