चाय पर 50 चुनिंदा शायरियाँ – Chai Shayari in Hindi

Chai Shayari in Hindi

Chai Shayari in Hindi

Chai Shayari in Hindi: नमस्कार! दोस्तों आप सभी का Hindipool पर स्वागत है| आज हमने इस लेख में चाय के दीवानो के लिए कुछ बेहतरीन और लाजवाब हिंदी में चाय पर शायरियाँ लिखी है| भारत में Tea Lovers की संख्या बहुत ज्यादा है, कॉफ़ी के मुक़बले में भारत में ज्यादातर लोग चाय पीना पसंद करते हैं|
आइये दोस्तों अब निचे लिखी गई Best Chai Par Shayari in Hindi पढ़ते हैं|

चाय पर शायरियाँ – Chai Shayari in Hindi

प्रॉपर्टी बनाने वाली तो कई सारी मिल जाएगी,
हमे तो Proper Tea ☕ बनाने वाली चाहिए||

तुम पैसों की क्या बात करते हो जनाब,
हम तो ₹5 की चाय पीने के लिए,
₹100 का पेट्रोल जला देतें हैं,
अपनी मन पसंदिता जगह से चाय पिने के लिए|| 😎

सेब मांगोगे तो खीर देंगे,
अगर हमारी चाय मांगोगे तो चीर देंगे|| 😂😂

नाराजगी तो बस एक बहाना है,
मुँह सुजाके तुमसे चाय जो बनवाना है||

मेरे दोस्त की सलाह लेना उतना ही फालतू है,
जैसे Tea में Ea 😂😂

वो तो जान है मेरी रूठेगी थोड़ी,

सब कुछ छूट जायेगा परन्तु चाय छूटेगी थोड़ी |❤️

शनिवार सी अटकी हुई जिंदगी नहीं,

चाय, इतवार सा सुकून हो तुम||

हमे मनाने का है बस एक ही तरीका,

चाय पिला दो बस हमें एक टापरी का||

चीनी कम चाय ज्यादा,

इश्क है इसमें इश्क से ज्यादा||

आपकी कॉफ़ी आपके पास,

हमे चले चाय के पास||

इस दुनिया में एक फुर्सत ही महंगी है,

वरना सुकून तो चाय की चुस्की में भी मिल जाता है||

जुनूनी नहीं वो मेरी लत है,
मेरा प्यार नहीं वो मेरी सब है,
पहला इश्क़ है वो मेरा,
जिसके बिना होता नहीं सवेरा मेरा||

लोगों की खुशी तो ना जाने कहां-कहां बस्ती है,

हमारी ख़ुशी तो बस एक चाय के कुल्लड़ में बसती है||

दारू को तो युहीं लोगो ने बदनाम कर रखा है,
असली नशा तो चाय का है||


Funny Shayari on Chai in Hindi


वह मोहब्बत अपने अंदाज से जताती है,

जब खुश होती है तो मेरे लिए चाय बनाती है||

माँ के हाथो की चाय,

जनाब आये हाय||

तुम्हें जाना है तो जाओ,

हम रोकेंगे नहीं,
बस जाते-जाते एक एहसान करते जाना,
हमे एक गिलास चाय बनाके दे जाना||

हमे तो आये बस दो लोग की याद,

एक चाय और एक तुम्हारा साथ||

तुम बहुत प्यारी हो,

पर माफ करना चाय से ज्यादा नहीं||

मोहब्बत हो या चाय,

दोनों कड़क होनी चाहिए||

मेरे लिए तो सुकून के दो ही रास्ते हैं,

मां के पैर, या चाय का गिलास,
जो मिल जाए बात बन जाए||

पूरी दुनिया को समेटे हुए,
में खुद की एक कहानी हूँ,
हाँ में चाय की दीवानी हूँ||


बारिश में घुल रही है महक अदरक की,
आज बरसात की बूंदो को भी चाय की प्यास लगेगी||


तुम्हारे बिना अधूरा रह सकता 

हूँ में लेकिन चाय के बिना में पूरा 

अधूरा हूँ। 


चाय अगर दिल की जगह 

दिमाग में चढ़ जाय ना तो फिर 

सामने छाय कोई अफसर ही 

क्यों न हो फरक नहीं पड़ता।


Chai Shayari Rekhta in Hindi – चाय पर शायरी रेख़्ता


तेरे इतंजार तो में आज भी 

करता हु चाय के समय लेकिन 

क्या करू कम्भख्त चाय ने 

दिल जित लिया अब तेरी

 जरूरत नहीं हमे।


अब इतना भी झूट मत बोला 

करो हमको पता है की आपको 

हमसे ज्यादा चाय पसंद है।


चाय में मिला वो दूध जैसे 

तेरे होतो की लिपस्टिक।


चाय का तो कोई दोष ही नहीं 

ये तो शरू से ही सावली है लेकिन 

तेरे इस गोर पन का असर फिर भी 

मुझ पर नहीं होता।


उसे जब पता चला की उसे ज्याद 

मुझे चाय पसंद है तब से में उससे 

चाय को बिना बताय मिला करता हूँ।


तू जानता है की में तुझसे कितना 

प्यार करती हूँ लेकिन जब तू मेरे 

आगे चाय की बुराई करता है तो

मुझे ये बिलकुल पसंद नहीं।


में जब भी तनहा अकेला रहता 

हूँ तो तुझसे ज्यादा मेरा साथ चाय 

देती है क्योकि ये मेरे दर्द को पल 

भर में मिटा देती है।


मुझे पसंद नहीं ये कॉफी में 

तो सिर्फ मेरी चाय का दीवाना 

हूँ और रहूंगा।


तुम जिस दिन घर में आई मुझे 

तब इतनी ख़ुशी नहीं हुई लेकिन 

जिस दिन तुमने मुझे चाय बना कर 

दी उस दिन में तेरी चाय का दीवाना 

हो गया।


Chai Shayari in Hindi – चाय पर शायरी

तेरे मायके जाने के बाद चाय 

का वो प्याला अब अकेला सा 

हो गया है आज और उसे भर 

दे ताकि म चाय पि सकू।


जिस दिन मुझे चाय नसीब नहीं होती 

कसम से उस दिन जैसे मानो किसी 

ने तोड़ के रख दिया हो।


चाय की प्यास आज मुझे पानी 

से भी ज्यादा लगती जा रही है 

शायद इसलिए म अपना शर छोड़ 

बहार जाता हूँ।


जब जब चाय पिता हूँ तब तब 

तुम आ जाती हो कभी तो मुझे 

चाय के साथ दो पल चैन से बिताने 

दिया करो।


में अक्सर चाय को बड़े आराम से पिया 

करता हूँ ये मेरी आदत नहीं चाय के 

साथ बीते कुछ पल है।


पता है में तुम्हारे घर क्यों नहीं 

आता क्योकि तुम मुझे चाय की 

जगह कॉफी देती हो।


अच्छी चीजों को बनने में हमेशा समय 

लगता है इसलिए शायद चाय को भी 

कम आग पर रख बनाया जाता है।


कोई गोर रंग की हसीना अब मुझे 

नहीं फसा सकती क्योकि सावले 

रंग ने अब मुझे अपना बना लिया। 


यह भी जरूर पढ़े:

हमे पूरी उम्मीद है दोस्तों आपको हमारी Chai Shayari in Hindi पसंद आई होगी| यदि आप और ऐसी शायरियाँ जानते हैं तो उसे हमारे साथ निचे कमैंट्स में जरूर शेयर करें| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|