छात्रों के लिए नरगिस के फूल पर निबंध – Daffodil Flower in Hindi

Daffodil Flower in Hindi

नरगिस के फूल पर निबंध - Daffodil Flower in Hindi

Daffodil Flower in Hindi : नमस्कार दोस्तों आपका हिंदीपूल पर स्वागत है आज हमने नरगिस के फूल पर निबंध लिखा है, यह निबंध खास करके छोटी कक्षा के छात्रों के लिखा गया है इस निबंध का उपयोग आप अपने परीक्षा में भी कर सकते हैं| इस लेख में आपको डैफोडिल के फूल से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्प्त होगी| तो चलिए शुरू करते हैं|

नरगिस फूल पर निबंध – Essay on Daffodil Flower in Hindi

प्रस्तावना

डैफोडिल के फूल को हिंदी में नरगिस का फूल कहा जाता है, सपूर्ण विश्व में इस फूल की 30 से भी ज्यादा प्रजातियां पाई जाती है| अन्य पौधों की तरह नरगिस के फूल को उगाने में छाया या सूरज जैसी कोई समस्या नहीं होती है, यह कैसे भी पर्यावरण में अच्छी तरह से खिल जाते हैं और देखते ही देखते जैसे जैसे वसंत ऋतु का मौसम आता है, यह फूल और भी बढ़ते चले जाते हैं|

नरगिस के फूल के रंग और खिलने का मौसम

आमतौर पर नागिस का फुल पीले रंग में देखने को मिलता है परन्तु इसकी और भी प्रजातिया होती है जिस कारण यह कई क्षेत्रों में गुलाबी, सफ़ेद आदि रंगो में देखने को मिलते हैं| तोड़े गए नरगिस के फूल का जीवन काल 4 से लेकर 5 दिन के बीच तक का ही होता है| नरगिस के फूल सर्दियों और बसंत ऋतु के मौसम में खेलते हैं| नरगिस के फूलों को बगीचे में उगाना बहुत ही फायदेमंद रहता है क्योंकि यह बगीचे की शोभा में चार चांद लगा देते हैं|

नरगिस के पौधे से जुड़े कुछ तथ्य

नरगिस के पौधे की लंबाई लगभग 7 से 8 इंच के बीच की होती है, और प्रत्येक पौधे पर 10-12 फूल तक उग जाते हैं| नरगिस के पौधे को लगाने का सर्वश्रेष्ठ समय ठण्ड का होता है, और वसंत ऋतू आते आते यह खिलना शुरू कर देते हैं| अन्य पौधों की तरह नरगिस के पौधे की भी खासतौर से देखभाल करनी पड़ती है

निष्कर्ष

डैफोडिल को अच्छे से उगाने के लिए आपको इनका ख़ास ख्याल रखना पड़ता है जैसे , इनको शुरुवात के समय उगने के पानी की सख्त जरुरत होती है, इसलिए इनको अच्छे से खिलने के लिए सही समय और सही मात्रा में पानी देना बहुत आवश्यक होता है, पानी के अलावा भी आपको इनकी अन्य देखभाल भी करनी पड़ती है, जैसे आपको पौधे के उगने के शुरुवाती दौर मर इस पर आ रहे फूलो को नहीं तोडना चाहिए, आदि|

यह भी जरूर पढ़े:

आर्किड के फूल पर निबंध – Orchid Flower in Hindi

15+ Interesting Facts About Hibiscus Flower in Hindi

20+ Interesting Facts About Marigold Flower in Hindi

हम उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारा नरगिस के फूल पर निबंध – Daffodil Flower in Hindi पर लेख मददगार रहा होगा, यदि आपकी हमारे लेख nargis flower in hindi से जुड़ा कोई प्रश्न है, तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते हैं| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|