20+ जोशीली धाकड़ शायरी – Dhakad Shayari in Hindi

Dhakad Shayari in Hindi

Dhakad Shayari in Hindi : दोस्तों आज हमने आप सभी के लिए 20 धाकड़ शायरियां लिखि है जो आपके अंदर जोश भर देगी|

20+ जोशीली धाकड़ शायरी – Dhakad Shayari in Hindi

बड़े बुजुर्ग कहके गए हैं,
अपने बराबरी वालों से लड़ना चाहिए,
मेरे लाल पहले बड़ा हो जा फिर लड़ेंगे|

आज भी जीता हूं कल भी जीतूंगा,
तू मेरे से जीत सके ऐसी तेरी औकात नहीं|

जब तक प्यारा हूं तब तक प्यारा हूं,
जिस दिन अपने पर आ गया हिला कर रख दूंगा||

तुम कर लो बुराइयां यहां तो मेहनत चल रही है,
आने वाला कल बताएगा किसकी जल रही है|

भाई मैं सिर्फ मेरे दोस्तों के लिए हूँ,
दुश्मनों के लिए तो आज भी मैं बाप के नाम से मशहूर हूँ|

जलो बेटा जलो मेरा काम ही है जलाना और,
तुम्हारे नसीब में तो वैसे भी जलना ही लिखा है|

हारो मगर शान से|

हर जगह चलता है हमारा नाम,
ऐसे ही नहीं जलती लोगो की हमारे से|

हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं|

झुंड में तो सुअर आते हैं,
शेर अकेला आता है|

तुम 10 को ले आओ मैं अकेले ही काफी हूं,
तुम 10 को ले आओ मैं अकेले ही काफी हूं,
तोड़ने के लिए तुम सब की हड्डी में अकेले ही काफी हूँ|

सूरज की तरह दिखने से पहले सूरज की तरह जलना सीखो|

मेरे दुश्मन मेरे सामने आने से भी डरते हैं,
और वो मेरी जान मेरे दिल से खेल के चली गई|

एटीट्यूड दिखाना तो बच्चो के काम है,
हम तो लोगों को उनकी औकात दिखाते हैं||

औकात की बात मत कर छोरी,
अब मैं sign नहीं ऑटोग्राफ देता हूं||

मेरी मंजिले तेरे बचकानी हरकतों से बड़ी है,
तो चल बे छोटे हवा आने दे|

औकात की बात मत कर,
शेर भले ही जख्मी क्यों ना हो,
कहलाता वो फिर भी जंगल का राजा ही है|

जिन तूफानों में लोगों के कपड़े उड़ जाते हैं ना बेटा,
उस तूफान में तो हम अपने कपड़े सुखाते हैं,
और तू हमारा मुकाबला करेगा|

यह भी पढ़े: सोनू शर्मा के 20 जोशीले विचार

हम उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा Dhakad Shayari in Hindi पर लेख लेख पसंद आया होगा| इन शायरियो को व्हाट्सप्प और फेसबुक पर जरूर शेयर करें|

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|