30+ सूखे मेवों के नाम – Dry Fruits Name in Hindi and English

Dry Fruits Name in Hindi

Dry Fruits Name in Hindi दोस्तों आज हमने सूखे मेवो के नाम शेयर किये हैं| आज कल की ज़िन्दगी में हर व्यक्ति यह ही चाहता है की उसका स्वास्थ्य शानदार रहे. बीमारियां उससे धुर रहे, उसके शरीर की ऊर्जा और चुस्ती फुर्ती बानी रहे, परन्तु इस भागदौड़ की ज़िन्दगी में किसी के पास इतना समय तक नहीं है की रोज़ व्यायाम करे या केवल हेअल्थी खाने का सेवन कर सके| ऐसे में ड्राई फ्रूट्स एक बहुत ही शानदार विकल्प साबित हो सकता है|

आप कई सारे सूखे मेवे जैसे बादाम, किसमिश, काजू आदि से वो वाकिफ जरूर होंगे, और आपने इनका वार त्यौहार पे भी कई बार सेवन किया होगा, परन्तु क्या आप इनके चमत्कारी फायदों के बारे में जानते हैं, यदि नहीं तो हम आपको बता दे, यह जरुरी पोषण तत्वों का अध्बुध मिश्रण होते हैं, इनमे vitamins और minerals भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए लाभदारी साबित हो सकते हैं|

जिन लोगो के पास अच्छा खाना या व्यायाम करने के इतना समय नहीं है, उनके लिए सूखे मेवों का सेवन करना अत्यंत फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योकि आप इन्हे अपने साथ कही भी ले जा सकते हैं, और इन्हे काम करते करते भी खा सकते हैं| परन्तु मेरा आपसे एक प्रश्न है आप ऐसे कितने चमत्कारी ड्राई फ्रूट्स के बारे में जानते हैं? मुझे पूरा यकीन है आप बस ऐसे 4 या 5 dry fruits के नाम ही जानते होंगे| इसलिए आज हमने इस लेख में आपके लिए ऐसे 30+ ड्राई फ्रूट्स के नामो की हिंदी और अंग्रेजी में एक सूचि तैयार की है|

30+ सूखे मेवों के नाम – Dry Fruits Name in Hindi and English with images

काजू – Cashew Nut

बादाम – Almond

किशमिश – Raisins

अखरोट – Walnuts

सौंफ – Fennel

अंजीर – Figs

खजूर – dates

नारियल – Coconut

छुहारे – Dates Dried

इलाइची – Cardamom

मुनक्का – Sultana Raisins

पिस्ता – Pistachios

केसर – Saffron

सुपारी – Bettel Nut

मूंगफली – Ground Nuts

मखाने – Lotus Seeds

चीया के बीज – Chia Seeds

अलसी के बीज – Flax Seeds

मिश्री – White Sugar Candy

खुबानी – Apricot

तरबूज के बीज – Watermelon Seeds

खरबूज के बीज – Cantaloupe Seeds

कद्दू के बीज – Pumkin Seeds

तिल के बीज – Sesame Seeds

यह भी पढ़े:

हमे उम्मीद है दोस्तों आपके लिए हमारा Dry Fruits Name in Hindi पर लेख सहायक मंद रहा होगा| इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार वालो के शेयर व्हाट्सप्प और फेसबुक पर जरूर शर करें| धन्यवाद!!!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|