ईद पर 50+ खूबसूरत शायरी – Eid Mubarak Shayari

Eid Mubarak Shayari

ईद पर 50+ खूबसूरत शायरी - Eid Mubarak Shayari

दोस्तों आज हम आपके लिए हमारी पोस्टEid Mubarak Shayariपर कुछ शायरिया लाये है दोस्तों ईद मुसलमानो के लिए बेहद ख़ास त्यौहार होता है इस पर्व पर सारे मुसलमान भाई एक दूसरे को गले लगाकर ईद की सुभकामनाये देते है ये त्यौहार एक महीने पहले से ही शरू हो जाता है जो इन्होके जीवन में नयी उमग और नये रंग लाता है। जो इन्होके जीवन को खुशियों ये भर देता है। दोस्तों ऐसी ही कुछ शायरी आज हम आपके लिए लाये है हम आशा करते है की आप सभी भाइयो को हमारी पोस्ट पसंद आएगी।

Eid Mubarak Shayari in Hindi – ईद पर बधाई शायरी

Eid Mubarak Status in Hindi

हमारे जितना अगर कोई,

प्यार करे तो बोलना हमारे,

जैसा अगर कोई तुम्हे बेइंतहा,

छाए तो बताना पगली ईद

मुबारक तो कोई भी बोल देगा,

कोई हम जैसा बोले तो बताना।


आज मेरे सभी मुसलमान,

भाइयो को मेरी तरफ से,

ईद मुबारक तुम को वो मिले।

जो तुम चाहते हो।


ईद के इस त्यौहार पर क्या,

मुसलमान क्या हिन्दू हम सब,

मिलझुल कर बनाते है ईद।


पगली तुझे बहौत दिन हुए,

देखते हुए नए बहाने बना कर,

हमसे पीछा मत छुड़ाओ आज तो

ईद है गले लगाओ ईद मुबारक।


मेरे लिए ईद का चाँद से,

ज्यादा तेरा चाँद जैसा मुखड़ा,

देखना ही ईद है पगली तू है,

तो मेरी रोज ईद बनती है।


Eid Mubarak Status in Hindi

वो पगली अपने नेनो से ही,

हमारी जान लेजाती है बस,

कर पगली अब ईद वाले दिन,

तो ईद बनाने दे।


रात में ये चाँद कितना हसीं है,

आपका मुखड़ा भी इस के आगे,

फीका pad जाता है ये ईद का चाँद,

है पगली तेरी तो क्या इस के आगे

सब फीका है।


में दुआ करता हूँ की आपकी,

जिंदगी में हर लम्हा ईद जैसा,

हो आपको हर दिन ईद का वो,

चाँद दिखे जिसके लिए आप बेकरार,

हो।


आपको चाँद की वो रौशनी कुछ,

इस कदर छू कर निकले की इस

ईद आपके वो सभी सपने पुरे हो,

जिसकी आप कामना करते हो।


भगवान् करे ईद का ये चाँद,

हर रोज सबकी ज़िंदगी में एक

महक बनकर रोज आये,ये आता,

है तो सबकी ज़िंदगी खुशियों से,

भर जाता है।



Eid wishes in Hindi

आपका ये सुन्दर दिल इसी तरह,

धड़कता रहे में दुआ करता हूँ की,

जब तक ये सूरज चाँद रहे आपको

ईद के चाँद के दर्शन होते रहे।


मुझे मतलब नहीं की ये,

दिन कैसे गुजर रहे है,

आप तो ये बताये की ईद

को आ रहे हो न हमारी हवेली पे।


चाँद तुझसे एक काम है,

जा मेरी महबूबा को मेरा,

सन्देश भेज दे उसे मेरी,

तरफ से तू ये पैगाम भेज दे

ईद मुबारक।


इस ईद पर आपके घर परिवार,

में सभी खुशियों का आवगमन हो,

ईद मुबारक।


मेरी गाडी में अगर पेट्रोल होता,

तो में तुझसे मिलने ईद पर जरूर,

आता हमारा दिल तो आपके बगैर

तनहा है इस ईद पर भी यही रहा।


Eid wishes in Hindi

अल्ल्हा आपको इस ईद के शुभ,

अवसर पर आपकी सभी मनोकामनाएं,

पूरी करे ईद मुबारक।


इस ईद पर में ये दुआ करता हूँ,

की आपके हर सपने हक्कीकत में

बदल जाए आपके अमिन कहने से,

पहले ही वो सच हो जाए।


मौसम को बारिश मुबारक,

आपको बर्थडे मुबारक

दिल को धड़कन मुबारक

और आपको ईद मुबारक।


बरसो पहले हमारे हाथो से,

जो निकल चुका था खुदा ने

आज वो दे दिया ईद मुबारक।


आपके जीवन में गम के लिए,

कोई जगह ना हो खुशिया आप

के आँगन में खेले और success,

आपकी झोली में रहे ईद मुबारक।


 


Eid Par Shayari Wishes

ईद का सबसे बना साबुत में,

और क्या दू मेने ईद पर एक

मुस्लिम को हिन्दू से गले

लगते देखा है ईद मुबारक।


चाँद तू साल भर में एक बार,

ही नजर आता है कम से कम

मेरे चाँद को तो बोलजा की वो,

मुझे रोज नजर आये ईद मुबारक।


मेरे सभी भाई और दोस्तों को,

ईद मुबारक आप सभी के

सपने पुरे हो और ढेर सारी

खुशिया आपके कदम चूमे।


ज़िंदगी एक बार मिली है,

इसे किसी के ऊपर मत

गुजारो आज ईद है खुदा,

से वो मांगो जो आप चाहते हो।


आज ईद के इस पावन पर्व पर,

मेने सभी गीले शिकवे मिटा दिए

आज वो भी गले मिले जिन्होंसे बरसो

से बात नहीं की ईदमुबारक।


Eid Par Shayari Wishes

अल्ल्हा करे आपके सर पर,

हमेशा उसका हाथ रहे जिससे

आप हर मुश्किल हर रहा पार

कर जाओगे।


दिमाग से नहीं दिल से ईद,

मुबारक आपको और आपके

सभी परिवार वालो को।


पगली में कॉल तो करता पर,

मुझे पता है की आज ईद है

तू मौसम की तरह हर ईद को

बदल जाती है ईद मुबारक।



Eid Mubarak Shayari Hindi mai

जानेमन आज तो वो लम्हा है ,

जिसका मुझे इन्तजार था याद

है तुझको की तूने क्या कहा था

अब शर्मा मत ईद आ गई आजा

गले लग जा।


चाँद की चांदनी से आज ये रात,

भी गूंज उठी है भला सालो में ये

दिन आता है ईद मुबारक।


जो तू ना आई इस ईद पर,

तो समझ जाना की ईद के

चाँद की तरह ही में तुझे सालो

में नजर आऊंगा।


इस ईद के दिन आपके दिल,

में प्रेम के सभी दरवाजे खुल जाए

और नफरत के सभी दुआर बंद हो,

जाए, ईद मुबारक।


ईद का ऐसा कोई सा भी,

दिन या कोई सा भी रोजा

नहीं होगा जिसमे मेने तुझे

अल्ल्हा से नहीं माँगा हो

मेने हर दुआ में सिर्फ तुझे

माँगा ईद मुबारक।


Eid Mubaarak Shayari Hindi mai

Also read-

जानिये ईद का चाँद होना मुहावरे का अर्थ – Eid Ka Chand Hona Arth

दिवाली पर 20 लाजवाब शायरियाँ – Shayari On Diwali in Hindi

दोस्तों जैसा की आपने हमारी पोस्ट “Eid Mubarak Shayari” में लिखी हमारी शायरियों से समझा होगा की ईद कितना पावन पर्व है और किस तरह सभी एक दूसरे को शुबकामनाएं देते है। आप भी कुछ इसी तरह हमारी शायरी के सहारे अपने दोस्त परिजन और अन्य व्यक्तियों को ईद मुबारक की ढेर सारी शुबकामनाएं दे सकते है हमने यह पोस्ट ख़ास आपके लिए लिखी है कृपया करने आप इन शायरियो को शेयर करना ना भूले धन्यवाद।

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|