पिता पर भावुक सुविचार – Emotional Quotes on Father in Hindi

Emotional Quotes on Father in Hindi

Emotional Quotes on Father in Hindi : नमस्कार दोस्तों आपका Hindipool पर स्वागत है| हमने इस लेख में पिता पर बेहतरीन हिंदी कोट्स लिखे हैं| एक बच्चे की जिंदगी में पिता का योगदान बहुत एहम होता है|

पिता के इसी योगदान को सम्मानित करने के लिए हर साल Fathers Day मनाया जाता है| 2022 में 19 जून को फादर्स डे मनाया जायेगा| इस दिन सभी लोग अपने पिता पर लाइन्स, शायरियाँ, और कोट्स शेयर करते हैं और उनको सम्मानित करते हैं|

हमने इस लेख में ऐसी ही कुछ चीजें लिखी है परंतु हम उनके सम्मान में कितना भी लिखे कितना भी बोले, हमारे पिता के योगदान को हम कभी भी शब्दों में जाया नहीं कर पाएंगे|

पिता पर भावुक सुविचार – Emotional Quotes on Father in Hindi

 

(1)

जो रुला कर मना ले वह पापा है और जो रुला कर खुद भी रोना है| 

(2)

पिता है तो जिंदगी में नूर है,
पिता से ही मां का चूड़ी, बिंदिया और सिंदूर है,
पिता है तो सच सारे सपने है,
पिता है तो मेले में सारे खिलौने अपने हैं|

(3) 

दुनिया का सबसे मुश्किल काम, पापा को गले लगाना है|

(4)

मुझे पिताजी से ज्यादा शाम पसंद है,
क्योंकि पिताजी तो सिर्फ खिलोने लाते हैं,
पर शाम तो मेरे पिताजी को लाती है|

(5)

छोटी सी बात है मेरे पिता के बिना मेरी निल बट्टे सनाटा औकात है|

(6)

बाप की दौलत पर घमंड करने में क्या मजा,
असली मजा तो तब आता है जब दौलत आपकी हो घमंड आपका बाप करे|

(7)

जिंदगी में एक माता-पिता ही होते हैं जो कभी अपने बच्चों को कभी बुरा नहीं चाहते हैं|

(8)

खुशकिस्मत होते हैं वो लोग जिनके सर पर पिता का हाथ होता है|

(9)

पिता के फैसले जरूर गलत हो सकते हैं पर उनकी नियत हमेशा अच्छी होती है|

(10)

एक पिता ही होता है जिसको अगर तुम जिंदगी में हरा ओगे,
तो भी वो बहुत खुश होता है|

यह भी जरूर पढ़ें: 20+ पिता पर दिल को जाने वाले शायरी – Shayari on Father in Hindi

फादर्स डे के लिए पापा पर शायरियां

(11)

एक पापा ही होते हैं जो बच्चो की खुशी के लिए,
अपनी खुशी को भूल जाते हैं|

(12)

जो मांगू वो दे दे, ए जिंदगी कभी तो मेरे पापा जैसा बन कर दिखा|

(13)

खुद कमाने लगे तो सारे शौक ही खत्म हो गए,
जब पापा कमाते थे तब तो जहाज लेने का मन करता था|

(14)

पापा की परी तो सब बनती है,
में तो पापा का सहारा और उनकी ताकत बनुँगी|

(15)

बचपन में पापा ने मेरी सारी ज़ीडे पूरी करी थी,
अब मेरी बारी है उनकी सारी ख्वाइशे पूरी करने की|

(16)

पिता और सूरज की गर्मी बर्दाश्त करना सीखिए,
जब यह डूब जाते हैं तो हर तरफ अंधेरा हो जाता है|

(17)

ख़राब वक़्त में एहसास होता है,
कि पापा हर बात सही कहते थे|

(18)

वो ख़ुशी पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलती है,
जो पापा को अपनी वजह से खुश देखने पर मिलती है|

(19)

इस दुनिया में सबसे अमीर इंसान वो होता है जिसके पास उसके मां-बाप होते हैं|

(20)

पापा का होना किसी खजाने के होने से कम नहीं है|

यह भी जरूर पढ़ें: 50+ पापा पर स्टेटस – Papa Status in Hindi

Emotional Quotes on Father in Hindi

(21)

देकर साहस मेरे पापा ने मुझे जमाने के सामने आज खड़ा कर दिया,
हार के तजुर्बे ने आज देखो मुझे बड़ा कर दिया|

(22)

बेटियों की जान बसती उसमें बेटों का गुरूर है वो,
अगर माँ धरती है, तो आसमान है वो|

(23)

वो बाप हो होता है जो खुद बुखा सो जाता है पर अपने बच्चों को भूखा नहीं सोने देता है|

(24)

अगर माँ धरती है तो पापा आसमान है और हम दोनों के बिना नहीं जी सकते हैं|

(25)

दुनिया सिर्फ हालात पूछती है,
हाल तो सिर्फ माँ बाप पूछते हैं|

(26)

जिंदगी बहुत खूबसूरत होती है,
जब साथ में माँ बाप की दुआ होती है|

(27)

जेब खाली हो फिर भी मना करते नहीं देखा,
मेने पापा से अमीर इंसान अपनी दुनिया में नहीं देखा|

(28)

जो खुद की जरूरते बादमे और बच्चों की जरूरत पहले पूरी करे, वो है पिता|

(29)

जो दिन रात मेहनत करके खुदका हुकुम तक ना चलाए वो है पिता|

(30)

किसको जरूरत है इस दुनिया की दुआओं की जब मेरे साथ मेरे पापा खड़े हैं|

(31)

अपने बचपन में मेरी सारी जिदे पूरी करि है ना,
अब मैं आपकी सारी चाहते पूरी करूंगा|

यह भी जरूर पढ़ें: पिता पर हिंदी कवितायें – Poems on Fathers Day in Hindi

में आशा करता हूँ आपको हमारा Emotional Quotes on Father in Hindi पर लेख पसंद आया होगा| इसे व्हाट्सप्प और फेसबुक पर जरूर शेयर करें और अगर आपका हमारे लेख लिए के लिए कोई सुझाव है तो उस नीचे कमेंट में जरूर बताएं| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|