What Is Entrepreneur in Hindi | व्यवसायी क्या है?

What Is Entrepreneur in Hindi

नमस्ते दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इंटरप्रेन्योर क्या है, Entrepreneur in Hindi क्या होता है वह समझाने की कोशिश करेंगे|

यह एक French शब्द, “entreprendre” से निकला हुआ शब्द है| जिसका मतलब होता है Risk लेने वाला या फिर Adventure को पसंद करने वाला|

यह सिर्फ बीसवीं शताब्दी में ही हुआ है कि यह शब्द Entrepreneur इतना मशहूर हो गया है

यदि हम गूगल पर सर्च करें Entrepreneur in Hindi या फिर definition of entrepreneur in hindi तो मतलब व्यवसाई आएगा लेकिन जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हर शब्द के दो मतलब होते हैं एक असल अर्थ और दूसरा डिक्शनरी मीनिंग तो व्यवसाई इस शब्द का डिक्शनरी मीनिंग है|

Entrepreneur का असल अर्थ होता है कि एक ऐसा व्यक्ति जो कि व्यवसाय करें किसी Unique Idea पर Risk लेकर के जिसमें कि उसे समाज की, दुनिया की किसी प्रॉब्लम का Solution देना हो और उसके बदले में इस Entrepreneur को प्रॉफिट हासिल हो|

आइए हम इसे एक असल दुनिया के उदाहरण से समझते हैं

आज हम सभी UBER और OLA जैसे कैब सर्विस से परिचित हैं और यह बिजनेस या स्टार्टअप बहुत ही मशहूर है और ENTREPRENEURSHIP का सटीक उदाहरण है

आइए समझे इस उदाहरण में Risk, Profit, Problem, Solution और Unique Idea क्या है?

  1. PROBLEM – टैक्सी ऑटो बस अत्याधिक ट्रांसपोर्ट सर्विस इसके लिए घंटों इंतजार करना|
  2. SOLUTION – ऐसा उपाय जिससे कि जिस वक्त ऑटो टैक्सी कैब की जरूरत हो वह उसी वक्त आपको मिल जाए|
  3. UNIQUE IDEA – टेक्नोलॉजी और GPS की मदद से एक ऐसा नेटवर्क तैयार किया गया| जिससे कि अपने स्मार्टफोन की मदद से आप कहीं भी रहे आप अपने लिए टैक्सी कैब अत्याधिक को बुला सकते हैं\
  4. RISK – जब तक कि आपको अपने किए गए आइडिया और Expenses जो कि चाहे टेक्नोलॉजी में हो या किसी और तरह के के बदले में प्रॉफिट नहीं मिलता| आपका आईडिया एक Risk ही रहता है| उसमें आपको आपके पैसे खराब हो जाने का या फिर समय खराब हो जाने का रिस्क बना रहता है|
  5. PROFIT – आज OLA लगभग 4,78,38,89,50,000 INR वैल्यू करती है| यह सारा मूल्य या वैल्यू OLA को ऊपर लिखे गए Unique Idea Risk Taking और Problem, Solution की वजह से ही मिले हैं और इसी को हम Entrepreneurship कहते हैं|

यह भी पढ़े :

आशा करता हूं कि अब आपको Entrepreneur का मतलब ठीक तरीके से समझ आ गया होगा. अगर आज आप मेरा लेख पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपको पढ़ने में और knowledge लेने में रुचि है इसी कारण से मैं आपको इस विषय, Entrepreneur in Hindi, से संबंधित कुछ बुक्स सजेस्ट करना चाहूंगा|

Hindipool: