Essay on My School in Hindi

मेरे विद्यालय पर निबंध | Essay on My School in Hindi

Essay on My School in Hindi: नमस्कार दोस्तों आपका Hindipool पर स्वागत है| आज हमने Essay on My School in Hindi for Class 2, 3, 5, 6, 8th पर बहुत सरल भाषा में निबंध लिखा है| इससे पहले हमने Essay on Teacher Day in Hindi पर लेख लिखा था

लेख को शुरू करने के पहले विद्यालय का अर्थ क्या होता है और इसके बारे में थोड़ा जान लेते हैं|

विद्यालय का अर्थ – विद्या का घर|

विद्यालय एक ऐसा स्थान होता है जहाँ पे हमे पढ़ाया जाता है, हमे विद्या दी जाती है, और यह एक ऐसी जगह होती है जो हमे कई सारी मीठी-मीठी यादे देती हैं, और यही से एक विद्यार्थी ज्ञान पाकर अपने जीवन में सफल और कामयाब बनता है|

यह भी जरूर पढ़े: Mere vidyalaya par 10 line 

Essay on My School in Hindi

मेरे स्कूल का नाम स्वपन लोक पब्लिक स्कूल है| यह मेरे घर से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है| मेरा विद्यालय बहुत ही विशाल है और यह जाने-माने विद्यालय में से एक माना जाता है| हमारे विद्यालय में किंडर गार्टन से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं है और मैं मेरे विद्यालय में दूसरी कक्षा से पढ़ रहा हूँ| मेरा विद्यालय एक शांति भरी जगह में स्थित है|

मेरे विद्यालय में 50 से ज्यादा शिक्षक – शिक्षिकाएं हैं और हमारे स्कूल में 4 से ज्यादा Peon है और एक प्रधानाचार्य महोदय हैं| मेरे स्कूल में छात्रों की संख्या 1000 से कहीं ज्यादा है| मेरा विद्यालय इतना विशाल है की इसकी सुरक्षा के लिए तीन से चार सुरक्षाकर्मी रखे गए हैं, जो मेरे विद्यालय की सुरक्षा करते हैं और जब हम वाहन से आते हैं वो उनकी भी सुरक्षा करते हैं|

मेरे विद्यालय में 50 से ज्यादा कक्षाएं हैं| यह सारी कक्षा बहुत ही बड़ी हैं, हर कक्षा में जोरदार हवा देने वाले पंखे भी लगे हुए हैं, और वेंटिलेशन के लिए हर कक्षा में खिड़कियाँ भी हैं और भी अन्य कई वजहों के लिए हर कक्षाओं में कैमरे भी लगे हुए हैं|

मेरे विद्यालय की पोशाक सिल्वर और सफेद रंग की है, मुझे इस विद्यालय में पड़ते हुए 8 साल से ज्यादा हो चुके हैं और में एक बात पुरे भरोसे के साथ कह सकता हूँ कि मेरे विद्यालय में बहुत ही बेहतर तरीके से शिक्षा दी जाती है और शिक्षा ही नहीं अगर आप अपना भविष्य किसी खेल जैसे क्रिकेट, फुटबॉल आदि में बनाना है तो मेरा स्कूल उसमे विद्यार्थी का पूरा समर्थन करता है|

मेरे स्कूल में एक बहुत बड़ा मैदान भी है जहां पर क्रिकेट अलग से सिखाया जाता है और फुटबॉल अलग से, और भी कई सारे खेल सिखाये जाते हैं| इतना ही नहीं अगर आप अपना भविष्य संगीत या नृत्य की दुनिया में बनाना चाहते हैं तो उसमें भी मेरा विद्यालय बच्चो का पूरा समर्थन देता है| मेरे स्कूल द्वारा कई सारी प्रतियोगितायें आयोजित की जाती है जो कि छात्रों को एक बहुत बड़ा सुनहरा अवसर देती है अपनी कला को प्रदर्शित करने का बड़े-बड़े दिग्गज कलाकारों के सामने|

हमारे स्कूल में अनुशासन एक बहुत ही महत्व चीज है| मेरे विद्यालय में हर समय अनुशासन रहता है| प्रतियोगिता हो या फिर कोई फंक्शन हो रहा हो मेरे विद्यालय में अनुशासन हमेशा कायम रहता है परन्तु ऐसा नहीं है की मेरे विद्यालय में हसी मज़ाक नहीं होता, मेरे विद्यालय में हर कार्यक्रम बहुत ही हसी मज़ाक और ख़ुशी से मनाया जाता है|

मेरे विद्यालय में हर छात्र द्वारा शिक्षकों का बहुत आदर सम्मान किया जाता है और सभी शिक्षक हर छात्र के साथ बिलकुल अपने बच्चे की तरह स्वाभाव करता है|

मेरे विद्यालय के साथ मेरी कई सारी अच्छी और सुहानी यादें जुड़ी हुई है वो लंच में अपने दोस्तों के साथ खेलना, अपने दोस्तों के साथ पढ़ाई करना, अपने दोस्तों के साथ हंसी मजाक करना, वो हमारे शिक्षकों का हमे डाटना ऐसी और भी कई सारी सुहानी यादे हैं जो मेरे दिल के बहुत करीब है|

I Love My School!

हमें उम्मीद है आपको हमारा Essay on My School In Hindi पर लेख पसंद आया होगा| आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आप हमारे द्वारा लिखे गए विद्यालय पर निबंध को अपनी परीक्षा में भी इस्तेमाल कर सकते हैं|

यह भी जरूर पढ़े: Essay on Holi in Hindi

Hindipool

Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|

View all posts by Hindipool →

Leave a Reply

Your email address will not be published.