Essay on My Best Friend in Hindi

परम् मित्र पर निबंध – Essay on My Best Friend in Hindi

Essay on My Best Friend in Hindi : दोस्तों आज हमने मेरे प्रिय मित्र पर निबंध लिखा है| ज़िन्दगी में सच्चे और अच्छे दोस्त का होना किसी अनमोल उपहार से कम नहीं होता है और इसी विषय पर आज हमने निबंध लिखा है|

सच्चे दोस्त पर निबंध – Essay on My Best Friend in Hindi

Essay on My Best Friend in Hindi
Essay on My Best Friend in Hindi

प्रस्तावना

मेरे पास ज्यादा दोस्त तो नहीं है, पर मेरा एक दोस्त है जो मेरे साथ बच्चपन से है और उसका नाम है हर्ष, मेरा प्रिय मित्र जो ठीक मेरे घर के बाजू में रहता है, हम दोनों कई सालो से पक्के दोस्त है, और हमेशा एक दूसरे का साथ निभाते हैं| हम लोगो पढ़ने भी एक ही विद्यालय में जाते हैं और बहार घूमने भी एक साथ ही जाते हैं| में खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूँ मुझे ज़िन्दगी में एक ऐसा अच्छा और सच्चा दोस्त मिला है|

हम दोनों साथ में स्कूल जाते हैं और वह से आते वक्त रास्ते में लजीज चीज़े खाते हुए आते हैं| हम दोनों श्याम को मैदान में एक साथ खेल भी खेलते हैं और खूब मस्ती करते हैं|

दोस्त के साथ समय बिताना

में और मेरे दोस्त हर्ष हमारी कक्षा की एक ही बेंच पर बैठते हैं और साथ में पढ़ाई करते हैं और परीक्षा की तैयारी भी साथ में ही करते हैं|

विद्यालय ख़तम होने के बाद हम दोनों साथ में घर जाते हैं और हर रोज़ रास्ते में कुछ न कुछ मज़ेदार खाते हैं| उसके बाद हम दोनों श्याम में मिलते हैं जहा हम मैदान में विभिनन प्रकार के खेल खेला करते हैं और उसके बाद हम दोनों थोड़ा वक़्त साथ में गुज़रते हैं जहा हम दोनों बेथ कर आराम से बाते करते हैं|

ज़िन्दगी में सच्चा दोस्त होने के फायदे

ज़िन्दगी में एक अच्छे दोस्त और सच्चे दोस्त के होने के कई सारे फायदे होते हैं जैसे मेरा दोस्त कभी भी मुझे ज्यादा देर तक हताश और नाराज़ होने नहीं देता है, कभी भी यदि मेरे साथ कुछ बुरा होता है तो यह हमेशा मुझे हसाता है, और मेरा मूड फिर से मस्त कर देता है|

कभी भी मेरे किसी से लड़ाई हो जाती है तो मेरा दोस्त हमेशा मेरे लिए दुसरो से लड़ जाता है और यदि गलती मेरे होती है तो वो मुझे डाट कर प्यार से समझाता है|

मुझे ज़िन्दगी में आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करता है| और मेरे हमेशा ख़याल रखता है|

निष्कर्ष

मेरे प्रिय मित्र का नाम हर्ष है, इसने मेरा हमेशा साथ दिया है| हम हमेशा साथ ही खेलते कूदते और खाते पीते हैं और यहाँ तक की, हम एक ही विद्यालय में पड़ते हैं और एक साथ ही स्कूल जाते आते हैं| हम साथ मिलकर खूब मस्ती धमाल करते हैं| जब भी में निराश होता हूँ तो मेरा दोस्त ही मेरा मन भेलाता है और मुझे फिर से खुश करता है| हम दोनों एक दूसरे के लिए भाई जैसे हैं|

यह भी जरूर पढ़े :

{9 कविताएँ} “यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे” – Poem on Friendship in Hindi

दोस्ती पर 20 मजेदार शायरी – Poetry For Best Friend in Hindi

फ्रेंडशिप डे की बधाईयां – Happy Friendship Day Wishes in Hindi

दोस्तों पर मज़ेदार शायरियां – Funny Shayari on Friends in Hindi

हमे उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा Essay on My Best Friend in Hindi पसंद आया होगा| इसे अपने दोस्त के साथ जरूर शेयर करें| धन्यवाद!

Hindipool

Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|

View all posts by Hindipool →

Leave a Reply

Your email address will not be published.