दिवाली पर कविता – Poems on Diwali in Hindi

Poems on diwali in hindi

Read the best hindi poems on diwali 2021

Poems on Diwali in Hindi : नमस्कार दोस्तों आज हम आप सभी के साथ दिवाली पर कुछ बेहतरीन कवितायें शेयर करने वाले हैं|

दीपावली का त्यौहार रौशनी, खुशियां, और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक है, इस दिन भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता अपना वनवास ख़तम कर और दुष्ट रावण का वध कर अयोध्या लोटे थे और उनके लौटने की ख़ुशी में अयोध्यावासियों ने पुरे अयोध्या को दियो से साझा कर उनका स्वागत किया था, और उसी दिन से हर साल दिवाली का यह त्योहार मनाया जा रहा है|

आप निचे दी गई दिवाली पर छोटी बड़ी कविताओं के माध्यम से अपने करीबियों को दिवाली की बधाइयां दे सकते हैं, परन्तु आप अगर शायरी भेज कर अपने दोस्तों और परिवार वालो को शुभकामनाये देना चाहते हैं तो आप हमारा दिवाली पर शायरी – Shayari On Diwali पर लेख जरूर पढ़े, हमने एक से बढ़कर एक शायरियाँ शेयर करि है|

दिवाली पर कविता – Poems on Diwali in Hindi 2022

दीपावली पर कविता – Hindi Poem on Diwali 2022

आया दीपों का त्योहार,
अब जगमगायेगा सारा संसार,
हर जगह होगा उजाला,

होगा ना मायूसी का निशान,
देखो आ गया दीपो का त्यौहार…

सब खाये मिठाइयां हज़ार,
लेने जाये फटाके बाजार,
बच्चे मचाये धूम ढेर सारी,

के शैतान भी हो जाए परेशान,
देखो आ गया दीपो का त्यौहार…

बुराई पर अच्छे की जीत का है यह त्यौहार,
श्री राम के अयोध्या लौटने की ख़ुशी का है यह त्यौहार,
सबसे विशाल, सबसे पवित्र,

है यह भारत का एक मात्र त्यौहार,
देखो आ गया दीपो का त्यौहार||


दीपावली के दिए पर कविता – Diwali Poems in Hindi

आओ मिलके दिए जलाये,
अँधेरे संसार में एक बार फिर उजाला ले आये,

आओ मिलके खुशियां मनाये,
सारे दुःख धुर भगाये,

आओ मिलके मिठाई खाये,
अपने अंदर मिठास जगाये,

आओ मिलके नाचे गाये,
मधुर ये संसार बनाये,

आओ मिलके फटाके जलाये,
और साथ में धूम मचाये,

आओ मिलके हस्सी के ठहाके लगाए,
खिलखिलाता यह संसार बनाये|

Diwali Mubarak Ho!

Diwali Poem in Hindi

दिवाली पर कविता – Poems on Diwali in Hindi

दिवाली का त्यौहार है आया,
अपने साथ है यह खुशियाँ लाया,

देखो बच्चे पटाखे जलाएं,
घर-घर में दीप जलाए,

देखो हर जगह खुशियां छाई,
हर घर है माँ लक्ष्मी आयी,

आने वाला धन और सुख सबके पास,
मुबारक हों आप और आपके परिवार को,

यह दिवाली का यह शुभ त्यौहार||

Deepawali Par Kavita

हैप्पी दिवाली कविता – Happy Diwali Poem in Hindi

दिवाली के अवसर पर,
खूब सारी खुशियां मनाओ,

नाचो गांव धूम मचाओ,
घर-घर में दीप जलाओ,

गरीबों को आनाज खिलाओ,
और खुद मां बाप के साथ समय बिताओ,

थोड़े बहुत फटाके जलाओ,
प्रदूषण को ना तुम भड़काओ,

अपने अंदर की बुराई मिटाओ,
हस्ते खेलते जीवन लुटाओ,

खूब अच्छे से दिवाली बनाओ,
हसो खेलो और नाचो गाओ|

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये!


साथी घर-घर आज दिवाली – Poems on Diwali in Hindi by Harivansh Rai Bachchan

फैल गई दीपों की माला,
हर मंदिर में है आज उजाला,

किंतु हमारे घर का, देखो दर काला दीवारें काली,
साथी घर-घर आज दिवाली,

हास उमंग हृदय में भर-भर,
घूम रहा गृह-गृह पथ-पथ पर,

किंतु हमारे घर के अंदर डरा हुआ सूनापन खाली,
साथी घर-घर आज दिवाली,

आँख हमारी नभ-मंडल पर,
वही हमारा नीलम का घर,

दिप मलिका मना रही है,
रात हमारी तारों वाली,
साथी घर-घर आज दिवाली!

शुभ दीपावली 2022!


यह भी पढ़े: 

30+ दिवाली पर शानदार स्लोगन्स – Slogans on Diwali in Hindi

दिवाली की बधाइयाँ – Happy Diwali Wishes in Hindi

हमे उम्मीद है दोस्तों आपको हमारी दिवाली पर कवितायें – Poems on Diwali in Hindi पसंद आई होगी| दिवाली के इस शुभ अवसर पर अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ इन कविताओं को जरूर शेयर करें| धन्यवाद!

FAQs – अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

दीपावली का त्यौहार क्यों मनाया जाता है?

इस दिन भगवान श्री राम, लक्ष्मण और माँ सीता अपने 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लोटे थे, और उनके लौटने की ख़ुशी में अयोध्यावासियों ने उनका सम्पूर्ण अयोध्या को दियो से सजा कर स्वागत किया था, और उसी दिन से लेकर आज तक हर साल दिवाली का त्यौहार मनाया जा रहा है|

2022 में दिवाली कब है?

2022 में दिवाली का त्यौहार 4 नवंबर को मनाया जायेगा|

दीपावली का त्यौहार कितने दिन मनाया जाता है?

दीपावली का त्यौहार 5 दिन मनाया जाता है| पहले दिन को धनतेरस, दूसरे दिन को छोटी दिवाली, तीसरे दिन को दिवाली, चौथे दिन को गोवर्धन पूजा और पांचवे दिन को भाई दूज कहते हैं|

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|