चुनिंदा Farewell Shayari in Hindi – ख़ास फेयरवेल शायरियाँ

Farewell Shayari in Hindi

Best Farewell Shayari in Hindi: नमस्कार! दोस्तों आज हमने इस लेख में हिंदी में बेहतरीन फेयरवेल शायरियाँ शेयर करि है| आपने कई सारे विदाई समारोह देखे होंगे| विदाई समारोह अक्सर विद्यालयों, कार्यलयो और कॉलेजो में होते हैं| जहाँ पर सभी लोग दो-दो शब्द कहते हैं| कोई शायरियाँ कहता है तो कोई कविताएँ|

हमने आज कुछ बेहतरीन विदाई शायरियाँ हमारे इस लेख में लिखी है| आइये निचे लिखी गयी शायरियाँ पढ़ते हैं|

Best Farewell Shayariyaan 2021

आज जो आप चले जाओगे,
कल से हमे बहुत याद आओगे,
भूलना मत हमे कभी,
बहुत प्यार करते है आपसे हम सभी||


कल से याद आएंगे वो पल,
जब हम पेट पकड़कर हँसा करते थे,
ना जाने अब कब मुलाकात होगी,
ना जाने अब कब दुबारा पेट पकड़कर ठहाके लगेंगे,
याद आएंगे वो सभी पल जब हम साथ में,
बहुत मज़े करते थे||


यहाँ का हर एक मंज़र याद तुम्हे ज़रूर आएगा,
क्या हसीन था वो चमन,
याद तुमको हर पल आएगा,
वो कैंटीन और ग्राउंड की बाते,
क्या हसीन था वो चमन||


कहा से शुरू करू,
कहा से ख़त्म करू,
कुछ समझ नहीं आता है,
आपकी विदाई का सुनके,
मेरी आँखों में आँसू भर आता है||


आपने सब पढ़ाया है,
आपने ही सब सिखाया है,
आपको कैसे अलविदा कहना,
यह तो आपने नहीं सिखाया है||


आज आप जो जा रहे हो,
कल से ऑफिस में सबको आपकी याद आएगी,
हो सके तो हमे याद करते रहना,
हो सके तो हमसे यूँही मिलते रहना||


आपने हमेशा परिवार के जैसा रखा है,
आपको कैसे भूल जायेंगे,
कल आपके जाने के बाद,
बस आपकी यादे रह जायेंग||


में जहाँ भी जाऊँ,
एक दुआ गाऊं ,
सीनियर मिले तो आप जैसा,
हमे नहीं चाहिए को ऐसा वैसा|


फेयरवेल कोट्स फॉर सीनियर्स इन हिंदी – Farewell Shayari

आपने शुरुवात में थोड़ा सताया भी है,
पर अपने भाई के जैसे प्यार जताया भी है,
कई रस्तो में परेशान भी किया है,
कई बार सही रास्ता भी दिखाया है|


यह स्कूल के लम्हे याद बहुत आएंगे,
जब हमसे हमारे टीचर छूठ जायेंगे||


बहुत याद आएगा ये स्कुल,
वो टीचर की डाट,
क्लासरूम की मस्ती,
कैंटीन की बाते,
कल से यह सब बस रह जाएँगी यादें|


याद आएंगे कल से अब वो पल,
जब मस्ती करते थे हम हर पल,
कभी तुम पीटते थे टीचर से,
कभी हम,
याद आएंगे वो पल|


क्लास की मसरती,
कैंटीन की बाते,
अब तो ना जाने कब होगी मुलाकाते|


अपनी दोस्ती इतनी गहरी है,
सड़क पे पित्त तू है पर गलती मेरी होती है,
पर आज से ये दिन ख़तम हो जायेंगे,
अब गलती भी मेरी होगी और पिटाई भी में मेरी|


बहुत मस्तियाँ की है साथ में,
कल से भूल मत जाना मुझे,
मिलते रहना समय समय पर,
भूल मत जाना मुझे||


बहुत मस्ती करि है तुम लोगो ने,
बहुत सताया भी है,
पर सही समय पर अपना कर्तव्य भी निभाया है,
अब थोड़ा शरारते से धुर भविष्य को सम्भालो,
और खुश हो जाओ||


Farewell school shayari – “अब यादो में स्कूल के वो दिन”

स्कूल का हर दिन,

बहतरीन हुआ करता था,

हर किसी के दिल में,

प्यार हुआ करता था,

पर वो स्कूल का आखरी लम्हा,

बड़ा बेकार हुआ करता था।


मेरे टीचरों ने मुझे पढ़ाया भी,

क्लास में बहौत मारा भी,

थोड़ा डराया भी पर,

सही रास्ता दिखाया भी।


क्या हुआ अगर  स्कूल का,

आखरी दिन है तो,आने वाले

एक नए सफर की शुरुआत

होगी,ये भी एक दौर था वो,

भी एक दौर होगा।


जिंदगी इस लम्हें को हम,

अपने दिल में सजा लेंगे,

आप तो जा रहे हो स्कूल से,

पर आप याद बहौत आएंगे।


स्कूल जैसी दुनिया नहीं है कही।

ये वो जन्नत है जिसकी कदर,

यहां से निकलने के बाद,

पता चली।


तुम आज की वो क्लास,

वो स्कूल के दिन,वो मस्ती,

भरा माहौल सब आज छोड़,

जाओगे,लेकिन उम्मीद है ,

जहाँ भी जाओगे याद बहौत,

आओगे।


वो वो दिन है जब तुम,

कॉलेज ज़िंदगी में कदम,

रखने जा रहे हो, कॉलेज,

जा तो रहे हो पर स्कूल को,

मत भूल जाना।


 आपके लिए कभी भी कुछ भी कर देंगे,

आप बोलो तो सही जान भी देदेंगे पर,

तुम्हारी हर तम्मना हम को मंजूर है,

लेकिन आपको विदा हम नहीं कर पाएंगे।


स्कूल से कॉलेज में आने के,

बाद पता चला वो स्कूल नहीं,

एक सुकून की ज़िंदगी थी।


आप आज जा तो रहे है,

पर ज़रा स्कूल की उस,

क्लास से  पुछलेते क्या वो,

आपको विदा कर पाएगी।

Farewell school shayari

Office Farewell Quotes in Hindi – “मित्र का विदाई समारोह”

तू दूर तो रहा है इस दिल,

और ऑफिस से लेकिन,

ये ऑफिस और यहां के लोग,

शायद ही तुझे भुला पाए।


तुमने ऑफिस ज़िंदगी भी,

निकाल दी काम करते करते,

अब ये दुआ है आपके लिए,

की आगे का आपका सफर,

सुहाना हो।


ऑफिस की काफी परेशानियों,

को आपने अपने हुनर से छोटा सा,

कर दिया, बड़ी थी जो परेशानी,

आपने उसे छोटा सा कर दिया।


आपकी इस विदाई के अवसर,

पर एक बात दिल से निकलती है,

काम के वो लम्हे याद आएंगे जो,

कभी साथ में किया करते थे हम दोनों।


आपके जाने पर मेरे पास कोई,

शब्द नहीं है की क्या बोलू,

आप वो हो जो काम की आधी,

परेशानी मिटा दिया करते थे।


आप जैसा इंसान कभी देखा नहीं,

आप का प्रेमी व्यवहार इतना ही नहीं,

आप जैसा बॉस न कभी होगा,

न आप जैसा कोई आएगा।


अपने काम के साथ कंपनी,

को भी आगे ले चले, कंपनी,

को खुशिओ की सौगात दे चले,

आज यहां से जा तो रहे हो,

पर सब के दिल जित चले।


हर किसी की विदाई होनी है।

आज आप की भी हो रही है,

पर जहां जाओ अपनी तर्रकी,

की छाप छोड़ जाना।


ज़िंदगी के इस सफर में,

लोगो का आना और जाना,

लगा रहता है और आज आप,

भी जा रहे हो विदाई ले कर,

आभार है हमारा की आप,

ज़िंदगी की हर उचाईयो को छुए।


काम के आगोश में पता ही नही,

चला की कब विदाई का दिन,

आ गया आपके साथ ये लम्हा,

यादो में याद किया जाएगा।

Office Farewell Quotes in Hindi

Farewell Shayari in Hindi for teacher

आज का ये लम्हा बड़ा शानदार था,

फिर भी मन उदास था ,

पता नहीं अब ज़िन्दी के किस मोड़,

पर मिलेंगे, भूल नहीं सकता आपको,

गुरूजी ऐसा अंदाज था।


हमारे दिल में महफूज रहेगी,

आपकी यादे,अब सफर में सिर्फ,

तन्हाई होगी,गुरूजी आपके साथ,

अब किसी मोड़ पर तो मुलाक़ात,

होगी।


आप जैसे गुरुजू नहीं देखे,

आपके जैसा कोमल मन,

नहीं किसी का,आपको आज,

हमने विदा जरूर कर दिया,

लेकिन आपके जैसा अध्यापक नहीं।


कक्षा में मस्ती का माहौल था,

हमारी भी थोड़ी चलती थी,

गुरूजी बस आपका ही सहारा,

था और मन से आवारा था।


इस वक़्त के साथ अब,

आप भी छोड़ चले,रुहु का,

तो पता नहीं पर एक अध्यापक,

जरूर छोड़ चले।


स्कूल से दूर हो आप,

इस दिल से नहीं।


आप मुझे अहंकार की,

और से उजाले की तरफ,

ले गए,आपने जीवन की

रहा जीवन में सफलता,

की और लेजाने वाला हे गुरु।


आप वो है जिसने मुझे इस,

काबिल बनाया की दुनिया की

हर उचाईयो को छू सकू वो हो तुम।


उचाईयो वो सीढ़ी है जिस

पर जाने के लिए,

शिक्षक का सम्मान करना,

बेहद जरुरी होता है।

 

Farewell Shayari in Hindi for teacher

आप इन पोस्ट् को भी जरूर पढ़े :

विदाई समरोह 4 भावुक कविता – Best Poems For Farewell in Hindi

रिटायरमेंट पर लाजवाब विदाई भाषण -Speech on Retirement in Hindi

में आशा करता हूँ आपको हमारा Farewell Shayari in Hindi पर लेख पसंद आया होगा| अगर आपको हमारा हिंदी में विदाई शायरियाँ पर लेख पसंद आया हो तो इसे व्हाट्सप्प और फेसबुक पर जरूर शेयर करें और अगर आपका हमारे लेख के लिएकोई सुझाव हो तो उस नीचे कमेंट में जरूर बताएं| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|