फीस माफ़ी के लिए प्रार्थना पत्र – Fees Maafi Ke Liye Prathna Patra

Fees Maafi Ke Liye Prathna Patra

Fees Maafi Ke Liye Prathna Patra नमस्कार दोस्तों! आज हमने फीस माफ़ करने के लिए प्रार्थना पत्र लिखा है| अक्सर पारवारिक आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण छात्र अपने विद्यालय की फीस का भुगतान करने में असफल हो जाते है, जिसके लिए उसे प्रधानाचार्य को फीस माफ़ करने लिए application लिखनी पढ़ती है| परन्तु एक बात आप अच्छे से समझ ले यदि आप सही तरीके से पत्र ना लिखे अर्थात उसमे सम्पूर्ण जानकारी जैसे फीस का भुगतान ना कर पाने का कारण, आदि चीज़े ना बताये तो आपकी application rejact हो सकती है|

इसलिए आज हमने आपकी सहायता के लिए, इस आर्टिकल में 3+ application for fee concession in hindi लिखी है|

Fees Maafi Ke Liye Prathna Patra

सेवा में,
माननीय प्रधानाचार्य महोदय
केंद्रीय विद्यालय,
जयपुर राजस्थान,

विषय: फीस माफ़ करने हेतु प्रार्थना पत्र

सवनीय निवेदन है, में आपके विद्यालय की कक्षा 10 का सबसे होनहार छात्र हूँ, मेने कई बार अपनी कक्षा में अवल लाके हमारे स्कूल का नाम रोशन किया है| मुझे बताते हुए बेहद दुःख हो रहा है की मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण में इस वर्ष की विद्यालय की फीस नहीं भर पा रहा हूँ, मेरे 2 भाई बहन है, और मेरे माता पिता भी ज्यादा नहीं कमा पाते हैं|

अतः मेरा आपसे निवेदन है मेरी इस वर्ष की फीस को माफ़ करे, में आपका उपकार कभी नहीं भूलूंगा और सदैव अपने स्कूल का नाम रोशन करता रहूँगा|

धन्यवाद!

दिनाक – 20 मई 2021

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

राहुल शर्मा


फीस माफ़ी करने हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
भारतीयविद्या विद्यालय,
जयपुर राजस्थान,

विषय: फीस माफ़ करने हेतु प्रार्थना पत्र

सवनीय निवेदन है, मेरा नाम कपिल नाथ है, में आपके विद्यालय की कक्षा 12 का छात्र हूँ, में आपके विद्यालय में 10 सालो से पढ़ रहा हूँ, आज तक आपको मेरी एक भी शिकायत नहीं आई होगी, परन्तु आज आपको सूचित करते हुए बड़ा दुःख हो रहा है, की में साल की मेरी फीस का भुगतान नहीं कर पाउँगा, मेरे पिताजी सब्जी हैं, जिसकी वजह से हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति कुछ ख़ास नहीं है, साड़ी धन राशि घर खर्च में ही चली जाती है|

अतः मेरा आपसे निवेदन है मेरी इस साल की फीस को माफ़ करे, में आपका सदैव आभारी रहूँगा|

धन्यवाद!

दिनाक – 31 मई 2021

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

कपिल नाथ


Application for fee concession in Hindi

सेवा में,
प्रधानाचार्य जी
रविंद्रनाथ विद्यालय,
जयपुर राजस्थान,

विषय: फीस माफ़ी के लिए

सवनीय निवेदन है, में आपके विद्यालय में पिछले पाँच वर्षो से पढ़ रहा हूँ, और हर साल मेने अपनी शिक्षा की फीस का भुगतान समय पर किया है, परन्तु इस साल में ऐसा करने में सफल हो गया हूँ, क्योकि मेरे पिताजी का अभी हाली में दिहंत हुआ था|

मेने हमारे विद्यालय को कई सारे खेल क्रिकेट, फुटबॉल, आदि में कई सारे ट्रोफियाँ जित वाई है, और में आगे भी अपने पूर्ण योगदान देता रहूँगा|

अतः मेरा आपसे निवेदन है मेरी इस साल की फीस को माफ़ करे, में आपका सदैव आभारी रहूँगा|

धन्यवाद!

दिनाक – 10 मई 2021

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

आकाश वर्मा


यह भी जरूर पढ़े: 

Bank Account Close Application in Hindi – बैंक खाता बंद करवाने की एप्लीकेशन

4+ Application For TC in Hindi – टीसी के लिए हिंदी में प्रार्थना पात्र

Formal Letter in Hindi to Principal – प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

हमे उम्मीद है दोस्तों हमारा लेख Fees Maafi Ke Liye Prathna Patra पर आर्टिकल आपके लिए सहायक मंद रहा होगा|, यदि आपका हमारे लेख से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे कमेंट में जरूर पूछे| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|