Formal Letter in Hindi to Principal – प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

Formal Letter in Hindi to Principal

Formal Letter in Hindi to Principal : दोस्तों आज हमने प्रधानाचार्य को औपचारिक प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं बताया है और इसके उदहारण लिखे हैं| छात्र अक्सर प्रिंसिपल मैडम या सर को फीस माफ़ करने के लिए, छुट्टी के लिए, आदि कारणों के लिए पत्र लिखते हैं, परन्तु हमने यह गौर किया है, कई सारे छात्रों को यह सही तरीके से लिखना नहीं आता है, इसलिए आज हमने आपकी सहायता के लिए यह लेख लिखा है|

Format of Formal Letter in Hindi to Principal – औपचारिक प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं

  1. सेवा में
  2. माननीय प्रधानाचार्य
  3. आपके स्कूल का नाम और पता
  4. विषय
  5. अब आप अपना मुद्दा रखिये या कोई परेशानी हो तो वो बताये
  6. धन्यवाद
  7. दिनाक
  8. आपका आज्ञाकारी शिष्य
  9. आपका नाम
  10. आपकी कक्षा

Formal Letter in Hindi to Principal for Arrangement of Water – प्रधानाचार्य को औपचारिक प्रार्थना पत्र

सेवा में,
आदरणीय मोहदय,
AVP विद्यापीठ,
जयपुर, राजस्थान

विषय – साफ़ पानी की व्यवस्था करने हेतु प्रार्थना पत्र

माननीय मोहदय, मेरा नाम श्रेया जैन है, में आपके विद्यालय की कक्षा 12 की छात्र हूँ| मुझे आपको यह सूचित करना है की, हमारे विद्यालय में प्रदूषित पानी आ रहा है, जिससे कई सारे बच्चो को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है, और वह परेशान हो रहे हैं|

अतः मेरा आपसे निवेदन है इससे पहले कोई छात्र बीमार पड़े आप जल्द से जल्द इस मुद्दे पर ध्यान दे क्योकि में नहीं चाहती हमारे विद्यालय का नाम ख़राब हो, में आपकी सदैव आभारी रहूंगी|

धन्यवाद!
दिनाक – 26 मई 2021

आपकी आज्ञाकारी शिष्य
श्रेया जैन
कक्षा 12

बीमारी के कारण छुट्टी लेने के लिए प्रार्थना पत्र – Principal Ko Letter in Hindi

सेवा में,
माननीय महोदय,
रवीन्द्रनाथ टैगोर,
आगरा, उत्तर प्रदेश

विषय – तबियत ख़राब होने के कारण छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

मेरा नाम रमन पंडित है, में आपके विद्यालय में पिछले 5 वर्ष से पड़ रहा हूँ अभी में कक्षा 9 की छात्र हूँ| मुझे आपको यह बताते हुए अत्यंत दुःख हो रहा है, की मुझे कल अचानक बुखार होने के कारण, हस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है, जिसके कारण में आने वाले कुछ दिनों के लिए स्कूल नहीं आ पाउँगा|

मेरी आपसे गुज़ारिश है, आप मुज्झे आने वाले कुछ दिनों के लिए अवकाश प्रदान करे, मी आपका हमेशा अहसानमंद रहूँगा|

धन्यवाद!
दिनाक – 26 मई 2021

आपकी आज्ञाकारी शिष्य
रमन पंडित
कक्षा 9

भाई बहन की शादी में शामिल होने के लिए अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र – Aupcharik Patra to Principal in Hindi

सेवा में,
आदरणीय महोदय,
हर्षा देवी स्कूल,
हस्तिनापुर, मथुरा

विषय – बहन की शादी के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

मेरा नाम राहुल सिंह है, में कक्षा 12 का छात्र हूँ| हाली में मेरी बहन की शादी तय हुई है और अगले महीने की 5 तारिक को शुभ मुहरत निकला है, और वहां मेरी उपस्थिति ओना अत्यंत जरुरी है, क्योकि सारी देख रेख की ज़िम्मेदारी मुझे सौंपी गई है|

इसलिए मेरी आपसे विनती है आप मुझे आने वाले 10 दिनों की छुट्टी देने की कृपया करे|

धन्यवाद!
दिनाक – 26 मई 2021

आपकी होनहार शिष्य
राहुल सिंह
कक्षा 12

यह भी पढ़े:

फीस माफ़ी के लिए प्रार्थना पत्र – Fees Maafi Ke Liye Prathna Patra

4+ Application For TC in Hindi – टीसी के लिए हिंदी में प्रार्थना पात्र

Application in Hindi for Leave – छुट्टी लेने के लिए प्रार्थना पत्र

हमे उम्मीद है दोस्तों अब आप Formal Letter in Hindi to Principal और उसका Format क्या होता है समझ गए होंगे, इस आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|