गणेश चतुर्थी की 20 बेहतरीन शुभकामनाये – Best Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

Best Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi दोस्तों आज हमने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाये लिखी है| भारत में हज़ारो तोहार मनाये जाते हैं, परन्तु इनमे से कुछ ऐसे होते हैं जो बहुत ही विशाल रूप से मनाये जाते हैं, जिनमे से एक है गणेश चतुर्थी, हज़ारो वर्षो से इसमें हम सभी बड़े ही धूम धाम और हर्षो-उल्लास से क्रृष्ण जी का जन्मदिन समझकर मानते चले आ रहे हैं| गणेश जी को बल और ज्ञान का प्रतिक माना जाता है| इस दिन हर एक भारतीय गणेश की पूजा, अर्चना और श्रद्धा में खो जाता है, और ऐसा माना भी की जो इनकी सच्चे दिल से भक्ति करता है उसे भगवान प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हुए कृपा बरसाते हैं|

Best Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

(1)

रुतबा उसका उच्चा,
रुतबा उसका उच्चा,
जिसने तेरा नाम लिया,
बप्पा मोरिया, मोरिया, मोरिया रे|

Happy Ganesh Chaturthi!

(2)

गणेश जी की लीला है अपरम्पार,
कभी नहीं करते वो अपने भक्तो को नाराज़,
जो करे इनकी भक्ति, उसका हो जाये कल्याण,
मिल जाये उसे सुख और बहुमूल्य ज्ञान||

(3)

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ,
निर्विगन कुर में देव सर्वकार्येषु सर्वदा||

(4)

भले आये कोई मुसीबत,
या छाए निराशा के बादल,
एक गणपति ही तो हैं,
जो हमे हर कठिन परिस्थिति में बचाये|

(5)

अँधेरी रातो में जब साथ कोई नहीं था,
बप्पा ने मुझे बचाया है,
एक नया सूरज एक नया रास्ता दिखाया है,
मुझे मेरे जीवन में सही मार्ग पर चलाया है|

(6)

गणपति आप को सुख दे,
गणपति आपका दुःख ले,
जब हो जाए आप उनकी भक्ति में मलंग,
गणपति आपको दुनिया की हर ख़ुशी दे|

(7)

एक सच्चे भक्त को कभी नहीं करते गणेशा नाराज़,
देते हैं उसको अपने दर्शन हज़ार,
करते है उसको दुखो का विनाश,
और कर देते हैं खुशियों की बरसात|

(8)

भक्ति में गणपति,
शक्ति में गणपति,
महा गणपति,
देवो में देवो श्रेष्ठ हैं मेरे गणपति||

(9)

भगवान् अपनी कृपा बनाये रखना,
काले बादल हटाए रखना,
कभी हताश मत अपने भक्तो को करना,
सबका जीवन सुखो से भरना|

(10)

आला रे आला गणपति बप्पा आला,
बोलो जानती बप्पा मोरिया|

गणेश चतुर्थी की बधाइयां एवं शुभकामनाये

(11)

इस गणेश चतुर्थी,
में प्रार्थना करता हूँ,
गणेश जी आप पर,
सुख समृद्धि और ज्ञान की बरसात करें|

(12)

देखो आएं है गणपति,
अब होगी संकट की छुट्टी,
और दुखो का नाश,
जब गूंजेगी शंख की आवाज़|

(13)

भगवानो में सर्वश्रेष्ठ है इनका नाम,
त्यौहार कोई भी हो,
पूजते सबसे पहले इन्हे ही इंसान,
इतने महान है गणेश भगवान!

गणेश चतुर्थी की बधाई हो!

(14)

आपको और आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाइयां,
उम्मीद करते हैं श्री गणेश आप सभी का जीवन मंगलमय बना दे|

(15)

दिन और श्याम मेरी जबान पे तो,
रहे बस मेरे गणपति का नाम,
आपका जन्मदिन आये हर साल,
पर में बनाऊ हर दिन हर श्याम|
बोलो गणपति बप्पा मौरैया|

(16)

धरती पर बारिश बरसे,
आप पर भगवान की कृपा बरसे,
गणेश जी से बस एक प्रार्थना है मेरी,
आप खुशियों के लिए नहीं,
खुशियां आपके लिए तरसे||

(17)

मीठे हैं मोदक,
लोकप्रिय है बहुत,
पहले लगाएंगे श्री कृष्ण को भोग,
फिर गाएंगे मीठे बोल,
गणपति बप्पा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरिया|

(18)

आपके ऊपर बरसे गणेश जी की कृपा,
और हो जाए आपका भला,
करदो आप अपने माँ बाप का नाम रोशन,
और पालो हर मुकाम,
ऐसी दुआ करेंगे हम आपके लिए इस बार|

(19)

रूप बड़ा निराला है,
लगता है भोला भला है,
जिसने हर समस्या का समाधान निकला है,
मुझे वो गणेशा सबसे प्यारा है|

(20)

एक, दो, तीन, चार,
गणपति का जय जयकार,
मोरिया मोरिया,
गणपति बप्पा मोरिया||
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये|

यह भी पढ़े:

हम उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारी Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi पसंद आई होगी, इनहे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे, और हमारी आशा है आपकी गणेश चतुर्थी मंगलमय बीते| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|