घर बैठे पैसे कमाने के 5 तरीके – Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

दोस्तों आखिर घर बैठे पैसे कौन नहीं कामना चाहता, कौन नहीं चाहता की में घर बैठे बिना किसी की गुलामी या किसी और के लिए काम करे बगैर, खुद की उप्लाभ्दियो (skills) का इस्तेमाल कर ढेर सारे पैसे कमाऊ, और हमे पता है, आप भी ऐसा ही चाहते हैं, आप भी चाहते हैं खुदके boss बनना|

इसलिए आज हम Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye इसके 5 धांसू तरीके बताने वाले हैं, जिन्हे जानकार आप भी अपने घर से internet की मदद से पैसे कमा पाएंगे, और उन पैसो का इस्तेमाल कर अपने और नए business खड़े कर पाएंगे| new बिज़नेस ideas के लिए आप निचे दिया गया लेख पढ़ सकते हैं|

घर बैठे पैसे कमाने के 5 तरीके – Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

1. Social Media Influencer

क्या आप facebook, instagram का प्रयोग करते हैं?

हम आपको बता दे, इंटरनेट ने दुनिया में लाखो करियर बनाने के लाखो नए अवसर लाये हैं, जिनमे से अभी के समय पर सबसे चर्ची Social Media Influencer.

आइये समझते हैं यह होता क्या है|

सोशल मीडिया यानी – फेसबुक, इंस्टाग्राम, या अन्य कोई प्लेटफार्म जहा कई सारे लोग एक दूसरे के साथ जुड़ सकते हैं|

Influencer यानी वो इंसान जिसे आप प्रभावित होते हों, जैसे कोई अभिनेता हो गया, आदि|

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उस इंसान को कहते हैं जो इंटरनेट की दुनिया में कई सारे लोगो को अपने काम से प्रभावित करता है, और fans उनकी बहुत प्रशंसा करते हैं|

आइये अब समझते हैं इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं.

यदि आज कोई अभीनेता है, जैसे शाहरुख़ खान, इन्हे भारत में ही नहीं विदेश में भी लाखो लोग follow करते हैं, इनकी प्रशंसा करते हैं, और यह अपने काम से इंटरनेट की दुनिया में लोगो को प्रभावित करते हैं|

अब जब आपके लोग होते हैं या सोशल मीडिया की भाषा में बोलू तो public होती है, तो बड़ी बड़ी कंपनी या brands अपने products की marketing करने उसका प्रचार प्रसार करने आपके पास ही आते हैं|

Social Media Influencer

2. Affiliate Marketing

क्या आपने कभी youtube पर किसी उत्पाद की वीडियो देखते हुए, यह गौर किया है, जो इंसान वीडियो बना रहा होता है, वो अंत मत कहता है – “इस product का link निचे description में है, आप उस पर क्लिक करके इसे खरीद सकते हैं”|

दोस्तों इसे कहते हैं affiliate marketing अर्थात किसी कंपनी के products को बेचना, और इसके बदले में हर खरीद पर एक नियमित commision कमाना|

यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में और जानना चाहते हैं, तो आप हमारा निचे दिया गया लेख पढ़ सकते हैं|

जानिये एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? – Affiliate Marketing in Hindi

Affiliate Marketing

3. Blogging

ब्लॉग्गिंग एक ऐसा विकल्प है जो घर बैठे पैसा कैसे कमाए के तरीको में हमेशा से चर्चित रहा है, भला किसको अपना ज्ञान दुसरो के साथ बाटकर पैसा कमाना अच्छा नहीं लगता|

आप थोड़ा तो समझ ही गए होंगे ब्लॉग्गिंग क्या है|

आइये हम और अच्छे से समझाते हैं|

आप अभी हमारा आर्टिकल पढ़ रहे हैं, जिसमे हम आपको Ghar Se Paise Kamane के तरीको के बारे में बता रहे हैं, हम आपके साथ अपना ज्ञान ही तो बाट रहे हैं, इसी को ब्लॉग्गिंग कहते हैं, अपना ज्ञान औरो के साथ आर्टिकल लिखकर बाटना|

अब इससे पैसे कैसे कमाते हैं?

जब आप हमारी वेबसाइट पर यह आर्टिकल पढ़ने आये तो क्या आपको विज्ञापन दिखाई दिए?

इन्ही विज्ञापनों की मादद से आप अपना ब्लॉग बनाकर पैसा कमा सकते हैं|

4. Freelancing

यदि आपके पास कोई skill है और आप इस बात से भली बाती वाकिफ है की आपकी skills लोगो के काम आ सकती है, तो आप freelancing से पैसा कमा सकते हैं|

जब आप अपनी skills का प्रयोग कर किसी कंपनी में जॉब ना करके खुद से अपने customers के साथ संबंध रखे और उनके लिए काम करे, उसे Freelancing कहते हैं|

इंटरनेट पर आपको कई प्लेटफार्म मिल जायेंगे, जिनका प्रयोग कर आप खुद को दुसरो के सामने एक freelancer (जो Freelancing करे) के रूप में दिखा सकते हैं और वह से अपने नये कस्टमर्स बनाकर पैसे कमा सकते हैं|

Freelancing

5. Youtube

आप यूट्यूब पर वीडियोस देखने में अपना कितना समय बिताते हैं? कभी आप मनोरंजन के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो कभी आप किसी विषय पर जानकारी प्राप्त करने के लिए|

जब आप यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं, क्या तब आपको वीडियो के बीच में कुछ विज्ञानपन दीखते हैं? हमे पूरा यकीन है दीखते होंगे, इसी से ही youtubers पैसा कमाते हैं|

यूट्यूब और ब्लॉग्गिंग थोड़ा मिलता जुलता है, बस फरक इतना है, ब्लॉग्गिंग में आपको लिखकर अपना ज्ञान शेयर करना है, और यहाँ वीडियो बनाकर|

Youtube

आप इन्हे भी पढ़ सकते हैं: 

What Is Entrepreneur | व्यवसायी क्या है?

जानिये स्टार्टअप कंपनी क्या है – What is Startup 

हम उम्मीद करते हैं दोस्तों, अब आपको Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye इसके कुछ शानदार ideas मिल गए होंगे, और आपने यह भी सोच लिया होगा, आपको कोन से idea पे काम करना है|

यदि आपको हमारा लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|