30+ Motivational Gym Status in Hindi – जिम स्टेटस

Gym Status in Hindi

Gym status in hindi दोस्तों आज हमने 30+ जोशीले जिम स्टेटस लिखे हैं| इन्हे पढ़कर आपके दिल में जिम करते वक़्त जोश भर जायेगा और आप अपना पूरा ध्यान और ऊर्जा बस अपने workout पर केंद्रित कर सकेंगे|

30+ Motivational Gym Status in Hindi – जिम स्टेटस

(1)

आज कल पसीना कल चमकेगा,
बेटा कुछ महीने रुकजा तू तो मेरे दोहलो पे टाँगेगा|

(2)

ना किसी से डरे हैं,
ना किसी के सामने जुके हैं,
रोज workout करें हैं बेटा,
तेरे जैसो को पीट कर भुस भरे हैं|

(3)

जिम मेरा प्यार नहीं है,
यह तो मेरी लत है|

(4)

ना रखे है छोरी का चक्कर,
ना रखे हैं कोई गलत शौक,
एक जिम ही प्यार है मेरा,
क्योकि healthy body के शौक़ीन हम मेरे दोस्त|

(5)

आज बहाऊंगा खून पसीना,
निकलूंगा आज अपने शरीर से पानी,
ऐसे ही होती है मेरे दोस्त,
जीत की तैयारी|

(6)

G = grow
Y = yourself
M = Man

(7)

खाता हूँ healthy,
जाता हु रोज़ gym,
इसलिए नज़र आता हु हर दुख fit|

(8)

जिम मेरा नशा है,
जिम ही मेरा पैशन है,

(9)

बॉडी हो जॉन सेना जैसी,
तब हर लड़की मरेंगे,
आज करूँगा मेहनत बाहूँगा पसीना,
तभी तो कल हर लड़की तेरी भाभी बनेगी|

(10)

passion, dedication, hardwork,
यह तीन चीज़े हो तो इंसान जिंदगी में कुछ भी हासिल कर सकता है|

(11)

अब में नहीं मेरी मेहनत बोलेगी|

(12)

करदी है मेहनत शुरू दिन रात,
अब दिखाऊंगा सबको उनकी औकात|

(13)

जब में जिम करता हूँ ना,
मेरे दिल और दिमाग को सबसे ज्यादा शान्ति मिलती है|

(14)

भाई तेरी body अच्छी नहीं बन पाई और हमारी बन गई,
इसका मतलब ये नहीं है की हमने डब्बे खाये है,
मेहनत करि है दिन रात|

(15)

डर मत मेरे दोस्त,
झाक के देख अपने अंदर,
तेरे में छुपा हुआ है,
एक सिकंदर|

(16)

जिम में गुजारते हैं राते,
इसलिए हस्पताल और दवाइयों के खर्चो से बच पाते हैं|

(17)

नहीं दिखना क्यूट,
नहीं बन ना chocolate boy,
हमे तो बनानी है बॉडी,
और दिखना है fit|

(18)

तू रुकजा अब तू देखेगी मेरी बॉडी,
बस अब होगा इन्तेक़ाम|

(19)

तुम बहाने बनाओ मेरे दोस्त,
यहाँ तो बॉडी बनाई जा रही है|

(20)

जो करे खुद से प्यार,
वो रखे अपनी सेहत का ख्याल,
और करे कसरत और जिम दिन रात|

यह पढ़े:

हमे उम्मीद है दोस्तों आपको हमारे 30+ Motivational Gym Status in Hindi पसंद आये होंगे| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|