नये साल की बधाइयाँ – Happy New Year Wishes in Hindi 2022

Happy New Year Wishes in Hindi

Happy New Year Wishes in Hindi : दोस्तों नए साल के इस शुभ अवसर पर हमने नये साल की कुछ बेहतरीन बधाइयाँ शेयर की है| इन्हे आप अपने दोस्त, परिवार के सदस्यों, आदि को भेजकर नए साल की बधाइयां भेज सकते हैं|

यह भी जरूर पढ़े: नये साल की बधाई वाले whatsapp स्टेटस – New Year Status in Hindi

नये साल की बधाइयाँ – Happy New Year Wishes in Hindi

हो जाए आपके घर की हर एक दिवार खुशहाल,
मुबारक हो आपको और आपके परिवार को नव वर्ष का त्यौहार|

इस साल आपके बिगड़े सारे काम हो,
दुआ है हमारी, ख़ास आपका यह साल हो

कल का नया सवेरा आपके जीवन में नयी खुशियों का पैगाम लाये,
दुआ करते हैं भगवान से, आपको आने वाला साल हर ख़ुशी दे जाए|
Happy New Year in Advance!

हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस साल आपको,
वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नव वर्ष की मंगल शुभकामनाये!

आपके सभी सपने,
आपकी सभी अभिलाषाएं,
यह नया साल पूरी कर जाए,
ऐसी दुआ करते हैं|
नया साल मुबारक हो!

नए साल की सुबह के सूरज की तरह,
आपका नया साल भी चमक जाए,
आशा करते है|
आपको और आपके परिवार को Happy New Year

रंग नया, उत्साह नया,
दिल का हर एक गीत नया,
नया है विचार मेरा, जीने का भी अंदाज़ है नया|
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये!

गणपति बाप्पा आप और आपके परिवार पर ऐसे ही कृपया बनाये रखे,
और आपके आने वाले सभी साल मंगलमयी जाए|

हर साल आता है,
हर साल जाता है,
पर इस बार आपको कोई ऐसा मिल जायेगा,
जो आपके दिल को जीत ले जायेगा|

कुछ हार गया,
कुछ जीत गया,
पता ही नहीं चला,
कब 2021 बीत गया|

किसी के आने से इतनी ख़ुशी नहीं हुई,
जितनी तुम्हारे आने से,
जैसी नए साल आने की ख़ुशी हैं,
वैसे ही तुम्हारे आने की|

यह भी जरूर पढ़े: 20+ Happy New Year Shayari in Hindi

हम उम्मीद करते हैं दोस्तों, आपका नया साल शानदार हो, और आपको इस साल हर वो लक्ष्य प्राप्त हो जिसे आप अपनी ज़िन्दगी में हासिल करना चाहते हैं| यदि आपको हमारी Happy New Year Wishes in Hindi अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|