बुलंद हौसले पर शायरी – Hausla Shayari in Hindi

Hausla Shayari in Hindi

Hausla Shayari in Hindi : दोस्तों इस लेख में हमने बुलंद हौसले पर 21 बेहतरीन शायरियां शेयर की है| इन शायरियों को पढ़कर आपको बहुत प्रेरणा मिलेगी और आपके अंदर एक अलग सी ऊर्जा का उत्पादन होगा जिससे आपके हौसले और भी बुलंद हो जाएंगे और आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने में मदद मिलेगी|

बुलंद हौसले पर शायरी – Hausla Shayari in Hindi

हासिल करेंगे दुनिया का हर एक मुकाम,
नहीं मानेंगे कभी हम हार,
लड़ जायेंगे हर बाधा से हम दिन रात,
और हासिल करेंगे अपना मुकाम|


तू बस रख अपने मन में हौसला,
एक दिन पा जाएगा तू भी अपना मुकाम,
ध्यान रख दोस्त वो छोटी चिड़िया सी चिड़िया तक डंडियाँ ढूंढ़कर,
बना लेती है अपना मकान|


इंसानो के अंदर जुनून कामयाबी का होना चाहिए,
फिर मुश्किलों की तो क्या ही औकात है|


अपने अंदर की ज्वाला और आंधियों को इतना तेज़ चलाओ,
कि किस्मत का सिक्का भी अपना रुख पलट दे|


अपने हौसलों से अपने हालात बदलना सीखो,
अपने हालात से अपने हौसले नहीं|


तू भी एक दिन छू जाएगा आसमान,
करते रहे मेहनत दिन-रात,
तू भी हासिल करेगा एक दिन अपना मुकाम|


वाकिफ कहां जमाना हमारी उड़ान से,
वह और थे जो हार गए आसमान से|


जैसे आज तक हर मुश्किलों को पार किया है,
वैसे यह वाली भी हो जाएगी कभी हार नहीं मान नई है|


हौसला शायरी – Buland Hausla Shayari/Quotes in Hindi

हौसले की ज्वाला को अपने अंदर समा दे,
तू भी कुछ करके दिखा दे|


हो जाएगी हर मुश्किल पार,
जब होगा दोस्तों का साथ और परिवार का प्यार|


अपने मंजिलें ऐसी चुनो कि किसी के हौसले की जरूरत ना पड़े,
मंजिल ही इतनी सुन्दर हो, की हौसले भी वह पहुंचने में आपको खुद मदद करे|


एक सुबह ऐसी होगी
जहाँ फिर जीवन पटरी पे भागेगी ।

एक नया सुबह होगा
ओस की बूंदें हटेगी
सुनेरहा कल होगा।

हांसी होगी,
लोग होंगे ,
फिर अपनो की महफ़िल साजेगी।

उम्मीद , आस ,और हौसला रखे
ये वक़्त भी गुज़र जाएगा।

खयाल रखें , स्वस्थ रहे।


लाख दलदल हो, पांव जमाए रखिए,
हाथ खाली ही सही, उपर उठाये रखिए,
कौन कहता है
छलनी में पानी रुक नहीं सकता,
बर्फ बनने तक हौसला बनाये रखिए।।


जो बेहतर होते हैं, उन्हें इनाम मिलता है,
और जो बेहतरीन होते हैं, उनके नाम पर इनाम होता है।


ज़िन्दगी में कुछ फैसले बहुत सख्त होते हैं,
और यही फैसले ज़िन्दगी का रुख बदल देते हैं!


मंज़िल भी ज़िद्दी है,
रास्ते भी जिद्दी है,
देखते हैं कल क्या होगा,
क्योकि रास्ते भी तो ज़िद्दी है|


यह भी जरूर पढ़े:

20+ जोशीली धाकड़ शायरी – Dhakad Shayari in Hindi

20+ Motivational Quotes For Students in Hindi – जोशीले कोट्स

6+ Motivational Poems in Hindi – जिंदगी में प्रेरणा देने वाली 6 सर्वश्रेष्ठ कवितायें

हम उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारी बुलंद हौसले पर शायरी – Hausla Shayari in Hindi पसंद आई होगी इन शायरियों को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनका भी मोटिवेशन लेवल बढ़ाये और यदि आप ऐसी और शायरीया जानते हैं तो उसे नीचे हमारे साथ कमेंट में जरूर करें| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|