Hindi Poem on Gandhiji

गाँधी जी पर कविता – Hindi Poems on Gandhiji

Hindi Poems on Gandhiji : नमस्कार! दोस्तों आज हम इस लेख में गाँधी जी पर कविता  लिखी है| इससे पहले हमने गाँधी जी पर निबंध लिखा था|

महात्मा गाँधी जी के बारे में आप सभी ने तो सुना ही होगा| यह भारत के एक ऐसे वीर थे जिन्होंने अपनी पूरी ज़िन्दगी भारत को अंग्रेज़ो से आज़ादी दिलाने में लगा दी थी, और इन्ही की वजह से आज हम आज़ाद भारत में सांस ली रहे हैं|

गाँधी जयंती पर कविता – Hindi Poems on Gandhiji

Hindi Poems on Gandhiji
Hindi Poems on Gandhiji

Gandhiji Jayanti Par Kavita – गांधीजी पर कविता

2 अक्टूबर का दिन है ख़ास,

पुरे हिन्दुस्तान को है तुझपे नाज़,

बापू तू है देश की शान,

तू ही महात्मा, तू ही महान,

बापू तूने देश को सच्चाई की राह दिखाई,

हिंसा को मिटा कर अहिंसा की बात सिखाई,

बापू तूने देश को ईमान का पाठ पढ़ाया,

बुरा मत देखो,

बुरा मत बोलो,

बुरा मत सुनो,

यह दुनिया को बताया,

जात बात भेद भाव को हटाकर,

तूने देश में एकता को बनाया है,

अंग्रेज़ो की गुलामी से,

भारत को आज़ाद देश बनाया है,

डर की छाया मिटा कर,

हिंदुस्तान को उसकी पहचान दिलाया है,

उन्ही तो नहीं तू महात्मा कहलाया है,

उन्ही तो नहीं तू महात्मा कहलाया है||


Best Poem on Gandhi Ji in Hindi – सच्चाई और प्यार

सच्चाई और प्यार को लेकर शस्त्र,

और अहिंसा को लेकर अस्त्र,

तूने अपना भारत बचाया,

गोरो को तूने इस देश से भगाया,

शत्रु से प्रेम किया,

मानव पर उपकार किया,,

सब करते तुझे नमन,

तुझे चढ़ाते प्रेम सुमन||


अहिंसा पर कविता – Poem on Non-Violence in Hindi

आओ शत्रु को प्यार करें,

नफरत नहीं,

जितना करें सिर्फ प्यार करें,

कर लेने दो उस राह में भटके राही को,

हमारे भाग्य का फैसला,

हम तो भारीतय हैं,

प्यार और सम्मान देना हमारी पहचान है,

बाकी दुश्मनी और प्यार का फैसला,

यह उनके हाथ है||

यह भी जरूर पढ़े: देशभक्ति पर 8 सर्वश्रेष्ठ कवितायें – Patriotic Poems in Hindi


महात्म गाँधी पर कविता – Mahatama Gandhi Ji Ki Kavita

एक दिन इतिहास भी पूछेगा,

कि तुमने जन्म गांधी को दिया था,

जिस समय अधिकार, शोषण, स्वार्थ,

हो निर्जल, हो नि-शंक,

संभले राष्ट्र में घुन से लगे,

जर्जर उसे करते रहते थे,

तुम कहाँ थे और तुमने क्या किया था?

जो किया था बस गाँधी ने किया था,

अंग्रेज़ो से भारत मुक्त किया था|


Short Poem on Gandhiji in Hindi – बापू पर कविता

बापू कितने प्यारे थे,

बापू कितने न्यारे थे,

जो कहते थे करके दिखते थे,

इसलिए वीर कहलाते थे,

ना जाने है उनकी कितनी वीर कहानियां,

ना जाने हैं उनके कितने हैं वीर किससे,

क्या बताऊं क्या सुनाऊं,

समझ नहीं आता कहाँ से बताऊँ,

वीर हमारे गांधी थे,

वीरता उनकी पहचान थी||

यह भी जरूर पढ़े: आजादी पर 25 बेहतरीन विचार हिंदी में 


Poem on Gandhi Jayanti in Hindi – गाँधी जयंती पर कविता

भारत की शान,

वीरों में सर्वश्रेष्ठ उनका नाम,

महात्मा गांधी था उनका नाम,

जिन्होंने दिलाई जी थी आजादी,

अंग्रेजों को मार भगाया था,

अंग्रेज़ो को भारत से,

अकेले भगाने का जज्बा रखते थे,

महात्मा गाँधी उनका नाम,

भारत के लिए उन्होंने किया था,

अपना जीवन कुर्बान,

ऐसे सर्वश्रेठ इंसान के बारे में,

क्या कहुँ में यार,

शब्द भी शर्मा जायेंगे,

सुनके उनकी वीरता का सार||


हमे उम्मीद है दोस्तों आपको हमारी Hindi Poems on Gandhiji पसंद आई होगी|

हमारी गाँधी जी पर कविताओ  को अपने दोस्तों के साथ व्हॉट्सप और फेसबुक पर जरूर शेयर करें| धन्यवाद!

Hindipool

Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|

View all posts by Hindipool →

Leave a Reply

Your email address will not be published.