Hindi Poems on Love: नमस्कार! प्यारे मित्रों आपका Hindipool पर स्वागत है| आज हमने प्यार पर लोकप्रिय और बहुत ही प्यारी-प्यारी कविताएं लिखि हैं जो हम आप सभी के साथ शेयर करने वाले हैं| इन कविताओं को आप जिस से प्यार करते हैं उनके साथ शेयर करके उनको अच्छा महसूस करा सकते और उन्हें यह दिखा सकते हैं कि आप उनसे कितना प्रेम करते हैं|
तो चलिए अब निचे लिखी गयी प्यार पर हिंदी कविता को पड़ते हैं|
Contents
Heart Touching Love Poems in Hindi
मोहब्बत ऐसी हो जो झुर्रियों तक साथ दे,
गाल के मुहांसो तक नहीं,
मोहब्बत ऐसी हो जो पास में लिए तड़पे,
साथ में सोने के लिए नहीं,
मोहब्बत ऐसी हो जो शादी के सात फेरों तक जाए ,
सात दिनों तक नहीं,
मोहब्बत ऐसी हो कि पूरी कायनात बदल जाए,
पर बदले वो नहीं,
मोहब्बत ऐसी हो की हर वो बात सच कर दिखाये,
कुछ पलों के झूठी छलावा नहीं,
मोहब्बत ऐसी हो कि जन्मों तक साथ जोड़े,
मन भर जाने पर छोड़े नहीं,
हो चाहे कुछ भी दरमियाँ दोनों के,
वो किए गए वादे पल भर के लिए भी तोड़े नहीं||
Romantic Love Poems in Hindi
में नदी तू समंदर,
चल आज घूल जाऊँ तुझमे…
में बह जाऊँ तुझमे और तू स्थिर रहे,
चल आज मिट जाऊं तुझमे…
में अग्नि तू सूर्य,
चल आज जल जाऊं तुझमें…
में शीतल तू चंद्र,
चल आज घुलकर मिल जाऊं तुझमें…
में हवा तू लहर,
चल आज झोका बांके बह जाऊं तुझमें…
में महक तू फूल मेरा,
चल आज बस जाऊं तुझमें…
में जुनून तू इश्क मेरा,
चल आज खो जाऊं तुझमें…
में भाव तू शब्द मेरा,
चला आज कह जाऊं तुझमे…
में नदी तू समंदर,
चल आज घूल जाऊँ तुझमे…
यह थी एक लोकप्रिय romantic poem in Hindi for girlfriend.
Short Love Poem in Hindi
आज फिर दिल बैठ गया है,
आज फिर आंखें भर आई है
शायद,
हर रोज़ की तरह आज फिर तेरी याद आई है,
चली गई तू अपना वादा तोड़कर,
मुझे हमेशा के लिए ज़िन्दगी में अकेला छोड़कर,
फिर सपनों में क्यों मेरे हज़ार बार आई है,
शायद,
आज फिर तेरी याद आई है||
यह थी एक लोकप्रिय short hindi poems on love.
Hindi Love Poem For Her
जब तुम मुस्कुराती हो अच्छी लगती हो,
जब तुम बातें करती हो अच्छी लगती हो,
जब तुम देखती हो हमें इतने प्यार से तो बहुत अच्छी लगती हो,
जब तुम नाराज होती हो तो और भी अच्छी लगती हो,
जब तुम पागलो सी हरकते करती हो, तो बहुत अच्छी लगती हो,
तुम जैसी भी हो हमे बहुत अच्छी लगती हो||
Sad Hindi Poems on Love
यह बेमौसम की बारिश मुझे हमेशा तुम्हारी याद दिलाती है,
वो तुम्हारा बारिश में भीगने के लिए भाग जाना,
और फिर मेरा तुम्हारे पीछे भागना तुम्हें पकड़ने के लिए,
फिर हम दोनों का जमकर बारिश में भीगना बहुत याद आता है|
यह बेमौसम की बारिश मुझे हमेशा तुम्हारी याद दिलाती है,
तुम्हारा बिजली चमकने पर डर जाना,
और फिर मेरा तुम्हारे पास आकर तुम्हे डराना,
और फिर हम दोनों का एक दूसरे को जोर से गले लगाना बहुत याद आता है|
यह बेमौसम की बारिश मुझे हमेशा तुम्हारी याद दिलाती है,
वो तुम्हारा मुझसे चिढ़कर बैठ जाना,
और मेरा तुम्हे गाड़ी में लेकर निकल जाना,
फिर हम दोनों का लॉन्ग ड्राइव पर जाना बहुत याद आता है|
यह बेमौसम की बारिश मुझे हमेशा तुम्हारी याद दिलाती है,
वो तुम्हारा अचानक गाड़ी से उतर जाना,
और फिर मेरा तुम्हारे लिए कॉफ़ी लेकर आना,
और फिर हम दोनों का एक कप में से कॉफी पीना बहुत याद आता है|
यह बेमौसम बारिश बंद हो जाती है,
पर मुझे हमेशा तुम्हारी याद आती||
Best Hindi Poems on Love
तुम मिले तो जैसे खुशियों के पल मिल गए,
गमों की नगरी में खुशियों के शहर बन गए,
तुम मिले तो दिल गुलजार और लब खिल गए,
खामोश आंखों को जैसे हसीन ख्वाब मिल गए,
तुम्हारा साथ पाकर मैं खुशनुमा हो गया,
तुम्हारे प्यार में, मैं रहनुमा हो गया,
छाया था जो गम वो सर से हट गया,
दर्द भरे होठों पर तुमने मुस्कान भर दिया,
शुक्रगुजार हूं मैं खुदा का जो उन्होंने तुम्हे मेरी ज़िन्दगी में भेजा,
खामोश आंखों को जैसे हसीन ख्वाब मिल गए, तुमने
तुमने मेरी तनहा भरी ज़िन्दगी में खुशियों का सागर भर दिया||
अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Hindi Poems on Love पसंद आया हो तो, आप इन कविताओं को अपने प्रेमी के साथ जरूर शेयर करे| धन्यवाद!