Hindi Poems on Water

जल पर कविता – Hindi Poems on Water

Hindi Poems on Water : हेलो दोस्तों आज इस लेख में हमने पानी पर कवितायें शेयर की है, इन कविताओं के द्वारा हमने जीवन में पानी की कितनी अहमियत है और क्यों पानी को जल ही जीवन है कहा जाता है समझाया है|

हम उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारी कवितायें पसंद आएगी|

जल पर कविता हिंदी में – Hindi Poems on Water

आओ चलो पानी को बचाते हैं,
गंगा तो हो गई है स्वच्छ,
चलो अब पानी को भी बचाते हैं,

पानी की बून्द बूंद हमे बचानी है,
यह तो हमारी ही जिम्मेदारी है,

कल ना हुआ पानी अगर तो,
जीवन कहां से लाओगे,

आज अनमोल है पानी,
कल गली गली ढूंढते रह जाओगे,

जल ही जीवन है मालुम तो सभी को है,
पर जल के लिए कहां कानून बनता है,

चलो हम खुद से ही कदम उठाते हैं,
पानी के दुरूपयोग पर रोक लगाते हैं,

अधिक से अधिक पेड़ लगाते हैं,
पानी को बर्बाद होने से बचाते हैं,

खुला हो नल व्यर्थ अगर हम बंद कर आएंगे,
जहाँ ना हो जरूरत वहां पानी नहीं बहाएंगे,
पानी की हर बूंद बजाएंगे|

Paani Par Kavita
Paani Par Kavita

Pani Par Kavita in Hindi – जल पर कविता

ना कोई रूप है तेरा,
और ना ही तेरा कोई रंग है,

ना देखा मेने कभी तेरा कोई आकार,
और ना ही देखा कभी तेरा कोई प्रकार है,

ना तेरा कोई गंध है,
और ना ही तुझमे कोई स्वाद,

ना होने से तेरे यह जीवन रुक सा जाता है,
तू है तो कल है,

तू है तो जीवन है,
पानी तू ही सब है|

Hindi poem on water
Hindi poem on water

Save Water Poem in Hindi – पानी बचाओ पर कविता

जल ही जीवन है,
पानी है गुणों की खान,
पानी ही तो सब कुछ है,
पानी है धरती की शान,

पर्यावरण को आज न बचाया गया,
तो वह दिन जल्द ही आएगा,
जब पृथ्वी पर हर एक इंसान,
बस “पानी-पानी” चिलायेगा,

रुपए पैसे धन दौलत,
कुछ भी काम ना आएगा,
यदि इंसान इसी तरह,
धरती को नोच खाएगा,

आने वाली पीढ़ी का,
कुछ तो हम करें खयाल,
पानी के बगैर कल,
कैसे होगा भला खुशहाल,

बच्चे बूढ़े और जवान,
सब पानी बचाएं बने महान,
अब तो जाग जाओ इंसान,
पानी में बसते हैं प्राण|

Save Water Poem in Hindi
Save Water Poem in Hindi

यह भी जरूर पढ़े:

पानी बचाओ पर 21 हिंदी नारे – Slogans on Save Water in Hindi

जानिये पानी का पर्यायवाची शब्द – Pani Ka Paryayvachi Shabd

हम उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारी Hindi Poems on Water पसंद आई होगी इन कविताओं को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप पर फेसबुक पर शेयर करना ना भूले और हम आपसे गुजारिश करते हैं आप पानी का हमेशा सदुपयोग करें इसे कभी बर्बाद ना करें और ना ही होने दें|

यदि कोई व्यक्ति पानी को बर्बाद कर रहा है तो उसे पानी की अहमियत समझाइए और हमारी कविताएं पढाये| धन्यवाद!

Hindipool

Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|

View all posts by Hindipool →

Leave a Reply

Your email address will not be published.