स्वतंत्रता दिवस पर भाषण – Independence Day Speech in Hindi

Independence Day Speech in Hindi

Motivational Independence Day Speech in Hindi : भारत में हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है क्योकि इस दिन 1947 में हमे अंग्रेजो से आज़ादी मिली थी| हमारे देश को आज़ादी दिलाने में कई सारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की परवाह ना करके वर्षो तक कठोर संघर्ष किया और इस आज़ादी की लड़ाई में हमारे देश के कई वीर बहादुर को अपनी जान की शहीदी भी देनी पढ़ी|

महात्मा गाँधी, चंद्र शेखर आज़ाद, सरदार वल्लभाई पटेल, भगत सिंह, जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, राजेंद्र प्रसाद, लाला लाजपत राय आदि ये कुछ हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के नाम हैं, में शमा चाहूँगा अगर में किसी का नाम भूल रहा हूँ तो|

पुरे भारत में यह दिन बढ़े ही धूमधाम से मनाया जाता है| इस दिन हर साल हमारे माननीय प्रधान मंत्री के द्वारा लाल किले पर झंडा फेराया जाता हैं|

यह दिन हर एक भारतवासी के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन होता है| इस दिन हम उन् सभी वीरो को याद करते हैं और उनको धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमारे देश के लिए शहीदी दी थी|

स्वतंत्रता दिवस पर भाषण – Independence Day Speech in Hindi

Best Speech on Independece Day in Hindi For Students – 15 अगस्त पर जोशीला भाषण

आदरणीय मुख्य अतिथि जी, प्रिंसिपल, शिक्षक और मेरे सारे प्यारे दोस्तों आज मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे इस खूबसूरत दिन पर, जिस दिन हमारा देश आजाद हुआ था 15 अगस्त स्वतंत्र दिवस के मौके पर मुझे यहां आप सबके समक्ष भाषण देने का मौका मिला है| सबसे पहले मैं आप सभी को इस शुभ दिन की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहूंगा|

15 अगस्त 1947, यह वो दिन था जब हमारा भारत देश अंग्रेजों की वर्षो की गुलामी से आजाद हुआ था| अंग्रेज़ो ने भारत पर वर्षो तक राज़ किया था पर हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानि वर्षो तक आज़ादी के लिए कठोर संघर्ष करते रहे और इनसे लड़ते रहे ताकि एक दिन हमारा भारत देश अंग्रेज़ो की गुलामी से आज़ाद हो जाये|

भगत सिंह, महात्मा गाँधी, लाला राजपाट राय, सरदार वल्ल्लभाई पटेल, अल्लुरी सीताराम राजू, चंद्र शेखर आज़ाद, जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, राजेंद्र प्रसाद, राम प्रसाद बिस्मिल, उधम सिंह, सुखदेव, बाल गंगाधर तिलक, बिपिन चंद्र पल, बंकिम चंद्र चटर्जी, सरोजिनी नायडू आदि यह हमारे कुछ वीर स्वतंत्रता सेनानियों के नाम (names of indian freedom fighters) थे, जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई में अपनी जान की बिना परवाह किये, अपनी जान को दांव पर लगाया, जिन्होंने अपनी पूरी ज़िन्दगी अपने वतन हिन्दुस्तान के नाम कर दी और अपने वतन को आज़ाद करने के संघर्ष में जुट गए|

में शमा चाहूँगा अगर में किसी का नाम भूल रहा हूँ तो, क्योकि हमारी देश को आज़ाद करने की लड़ाई वर्षो तक चली थी और कई सारे शूरवीर इस लड़ाई का हिस्सा बने थे और सभी वीरो का नाम एक बार में बताना है संभव नहीं है|

यह भी जरूर पढ़े : स्वतंत्रता दिवस पर कोट्स – Quotes on Independence Day

इस स्वतंत्रता की लड़ाई में ना जाने कितने सारे परिवारों ने अपनों को खोया, कई सारी माँ ने अपने बेटो को खोया, कितनी पत्नियों ने अपने पतियो को खोया, कितने पतियो ने अपनी पत्नियों को खोया| इस जंग में हमने कई वीर, बहादुर और जाबाज़ सेनानियों को खोया है| आजादी के इस शुभ दिन पर हर साल हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले पर झंडा फहराया जाता है उसे उसके बाद उनके द्वारा भाषण दिया जाता है|

हमें हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों का धन्यवाद करना चाहिए जिन्होंने हर दिन, हर रात, हर सुबह, हर श्याम, हमारे देश को अंग्रेज़ो से आज़ादी दिलाने के लिए कठोर संघर्ष किया| आज उन्ही के संघर्ष और बलिदान के कारण आज इस भारत देश में आज़ादी से सांस ले पा रहे हैं|

आज हम जो आजाद देश में जी रहे हैं यह इन्ही की देन है और इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हम सैनिकों को भी धन्यवाद करते हैं जो बॉर्डर पर खड़े रहकर हमारी दिन रात सेवा करते हैं हमें आतंकवादियों और हमलेवारो से बचाते हैं और हमारी सुरक्षा करते हैं| आज हम जो चैन की नींद सोते हैं वह सिर्फ और सिर्फ भारत के वीर सैनिकों के कारण है| में भारत के सैनिकों को दिल से धन्यवाद करता हूं हमारी सदैव रक्षा करने के लिए|

में आप सभी को एक बार फिर स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूँ| धन्यवाद!

यह भी जरूर पढ़े : स्वतंत्रता दिवस पर कवितायें – Poem on Independence Day

{Short} Independence Day Speech in Hindi – छात्रों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी भाषण

सुप्रभात आदरणीय मुख्य अतिथि जी, प्रिंसिपल, शिक्षक और मेरे सारे प्यारे दोस्तों| जैसा की आप सभी जानते ही हैं आज हम सभी यहाँ हमारा 74 वां स्वतंत्र दिवस मानाने के लिए एकत्र हुए हैं| आज मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे इस ख़ास दिन पर, जिस दिन हमारा देश आजाद हुआ था, 15 अगस्त स्वतंत्र दिवस के मौके पर मुझे यहां आप सब के समक्ष भाषण देने का सुनहरा अवसर मिला है| सबसे पहले मैं आप सभी को इस शुभ दिन की शुभकामनाएं देना चाहूँगा , Happy Independence Day!

यह तो आप सभी जानते ही हैं कि 15 अगस्त 1947 में हमारे भारत देश को अंग्रेजों की गुलामी और उनके प्रशासन से आज़ादी मिली थी| हमारा देश वर्षो से अंग्रेज़ो का गुलाम था, परन्तु कुछ वीरो ने आज़ादी की लड़ाई की शुरुवात करदी, देखते ही देखते वर्षो के कठोर परिश्रम और संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 में हमारे देश को अंग्रेज़ो की गुलामी से आज़ादी मिल ही गयी|

इस लड़ाई में कई सारे वीरो का योगदान और बलिदान रहा है| हम सब को इन् सभी वीरो का धन्यवाद करना चाहिए जिनकी वजह से आज हम इतनी आज़ादी से जी पा रहे है, जिन्होंने बिना सोचे समझे अपने प्राणो की बलि दे दी हमारे देश को आज़ाद करने के लिए| में इन् सभी शूरवीरो को शत-शत प्रणाम करता हूँ और में उन् वीर सेनिको का भी बहुत आभारी हूँ जो धुप या सर्दी की परवाह किए बिना बॉर्डर पर दिन रात तैनात रहते हैं, खुद की नींद की बलि देते हैं ताकि सभी भारतवासी चैन की नींद सो सके|

सभी स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सेनिको को में कोटी कोटी नमन करता हूँ| में आप सभी को एक बार फिर स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूँ| धन्यवाद! जय हिन्द, जय भारत!

यह भी जरूर पढ़े :

स्वतंत्रता दिवस पर नारे – Slogans on Independence Day

स्वतंत्रता दिवस पर शायरी – Shayari on Independence Day in Hindi

हम उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारी Independence Day Speech in Hindi पसंद आई होगी|

आप सभी को Hindipool की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये| में आशा करता हूँ हमारा लेख आपके लिए बहुत सहायक मंद रहा होगा|

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|