क्रिकेट के बादशाह “विराट कोहली” – Information About Virat Kohli in Hindi

Information About Virat Kohli in Hindi

Information About Virat Kohli in Hindi

आज हम ऐसे इंसान के बारे में आप को बताने जा रहे है जिसने भारतीय क्रिकेट टीम अपनी अलग है पहचान बनाई है इस आर्टिकल में हम आप को भारतीय क्रिकेटी टीम के कप्ताम विराट कोहली के बारे में बताने जा रहे है की कैसे ये एक महान बेस्टमैन और भारतीय टीम के कप्तान बने|

विराट कोहली में इंडिया की क्रिकेट टीम के इतिहास में, आईपीएल, ODI, ऐसे कई रिकोडे जो विराट कोहली ने तोड़े हम आप को बताएगे और विराट कोहली कैसे इस मुकाम पर पहोचे और कैसे इन्हो ने ये मुकाम हासिल किया, कितना स्ट्रगल इन्हो को करना पड़ा, तो आइये भारतीय टीम की शान और क्रिकेट की दुनिया में सबसे महान और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली की जीवनी अर्थात Information About Virat Kohli in Hindi पर हमारा यह पोस्ट शुरू करते हैं|

विराट कोहली का संक्षेप में परिचय

नाम (name ) विराट कोहली
उम्र(age) 33 year old
जन्म की तारीख (date of birth) 5 नवंबर 1988
पिता का नाम(father’s name) प्रेम कोहली
माता का नाम(mother’s name) सरोज कोहली
भाई का नाम(brother’s name) विकास कोहली
बहन का नाम(sister’s name) भावना कोहली
पत्नी(wife name) अनुष्का शर्मा(बॉलीवुड अभिनेत्री)
शिक्षा (education) बारहवीं पास (12th pass)
पेशा(accupation) क्रिकेटर (इंडियन क्रिकेट टीम कैप्टन)
आमदनी (income) 700 करोड़ के लगभग
शोक(hobby) योगा,यात्रा,गायन।
अतरराष्ट्रीय शुरुआत वनडे-18 अगस्त 2008, श्रीलंका के खिलाफ

टेस्ट-20 जुन 2011, वेस्टइंडीज के खिलाफ

विराट कोहली का जीवन परिचय – Information About Virat Kohli in Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान वे महान दीग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था विराट कोहली को बचपन से ही खेल कूद में बड़ी दिलचस्पी थी विराट कोहली के पिता का नाम प्रेम कोहली वे माता जी का नाम सरोज कोहली है इन्हो से बड़े इनके एक भाई विकास कोहली वे बहन का नाम भावना कोहली है विराट कोहली अपने पिता के ज्यादा ही करीब थे वे आज भी अपने काम से छुट्टी लेकर अपने परिवार के साथ हमेशा समय बिताते है| 

विराट कोहली को शरुआत से ही क्रिकेट से लगाव रहा है अर्थात महज वो 3 साल के थे तभी से उन्हों ने बेट हाथ में ले लिया था| वे अपने पिता जी को अपने साथ क्रिकेट खेलने के लिए बोलते थे और उन्हों के पिता विराट कोहली के साथ क्रिकेट खेलते थे तभी से विराट कोहली के पिता जी ने इन्हो का क्रिकेट के प्रति इस लगाव को देकते हुए विराट कोहली को उनके पिता जी ने एक अकेडमी में भर्ती करवा दीया था|

कोहली की प्रारम्भिक शिक्षाभारती पुब्लिक स्कूल” दिल्ली में हुई थी| परन्तु यदि बात अगर इनकी शिक्षा की करे तो पढ़ाई में इन्हो को कुछ ख़ास जिल्चस्पी नहीं थी| यह सिर्फ 12th क्लास तक शिक्षित है क्यूकी इन्हो का अपना पूरा ध्यान अपने क्रिकेट पर ही रहता था|

विराट कोहली के उस समय के कोच “राजकुमार शर्मा” थे जिन्हो ने विराट कोहली को क्रिकेट का सम्पर्ण ज्ञान वे ट्रेनिंग दी थी तभी विराट कोहली ने दिल्ली के डोगरा नामक अकेडमी में अपना पहला मैच खेला|

दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनने तक का सफर

आज विराट कोहली को कोन नहीं जनता दोस्तों मुझे नहीं लगता की विराट कोहली का नाम आज इस क्रिकेट जगत में किसी परिचय का मोहताज है| जिस तरह से ये क्रिकेट जगत के नाम को आगे बढ़ाया ठीक उसी प्रकार इन्हो ने अपनी ज़िंदगी में लोकप्रियता भी हासिल की है|

आज इंडियन टीम के महान कप्तानों की सूचि में विराट कोहली का नाम भी लिया जाता है, विराट कोहली ने अपने जीवन में सार्वधिक शंघर्ष किया है जिस के परिणाम आप के सामने है| आज बहतरीन बल्लेबाजो की सूचि में इन्हो का नाम सबसे पेहेले लिया जाता है|

विराट कोहली ने क्रिकेट की शरुआत सन् 2002 ऑक्टूम्बर से की थी इन्हो के शानदार प्रदशन को देकते हुए इन्होको पहली बार दिल्ली के अंडर 20 में शामिल किया गया उसी समय विराट कोहली ने अपना पहला इंटरनेशनल खेल खेला था|

वर्ष 2004 बीतते बीतते उन्हें अंडर 17 दिल्ली क्रिकेट टीम का सदस्य बना दिया गया था, तभी उन्हें मर्चेंट ट्रॉफी के लिए लड़ना था वे इन 4 मैचों की सीरीज में विराट कोहली ने 450 रन जड़ दिए थे तब लग रहा था की विराट कोहली का जीवन सही ट्रैक पर जा रहा था| वह उस समय मैच ही नहीं बल्कि लोगो के दिल भी जीतते चले जा रहे थे लकिन अचानक सन् 2006 में ब्रेन स्ट्रोक की वजह से उन्हों की पिता की मृत्यु हो गई थी और वे अकेले से पड़ गए थे, वे अपने पिता के बेहद करीब थे|

जुलाई 2006 में विराट कोहली को भारत की अंडर 19 टीम के लिए चुना गया वे उन्हों का पहला विदेशी सफर इंग्लैंड में था| जब इन्होने उस मैच में महज 105 रन बनाए थे मार्च 2008 मे विराट कोहली को अंडर 19 टीम का कप्तान बना दिया गया था| उन्हें मलेशिया में होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप की कप्तानी की कमान संभाली जहां इन्होने अपना शानदार प्रदशन से सभी का दिल जित लिया इसी शानदार प्रदशन को देकते हुए कोहली को 2009 में श्री लंका दौरे के लिए भी चुना गया था|

विराट कोहली को इस सीरीज में पहली बार भारतीय टीम के लिए खेलने का सोभाग्य प्राप्त हुआ था| श्री लंका दौरे में भारतीय टीम के ओपनर सहवाग वे सचिन दोनों चोटिल हो चुके थे तभी विराट कोहली को पहली बार भारतीय टीम की और से खेलने के लिए चुना गया और इसी सीरीज में विराट कोहली ने एक बहतरीन अर्ध शतक जड़ दिया वे इस सीरीज में भारत को सफलता प्राप्त हुई इस के बाद वर्ष 2011 वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली को खेलने का मौका मिला और इस मैच में भी भारत को सफलता मिली और समय बीतता गया और विराट कोहली ने तभी से कभी पीछे मूड कर नहीं देखा वे आज ये एक शानदार बल्लेबाजो में से एक है इन्हो की गिनती विश्व के सर्वश्रेष्ठ भलेबाजो की सूचि में की जाती है|

आइये दोस्तों अब विराट कोहली के कुछ बेमिसाल रिकार्ड्स के बारे में जानते हैं और इनके बारे में और विस्तार से चर्चा करते हैं| (Information About Virat Kohli in Hindi)

विराट कोहली के रिकार्ड्स – Virat Kohli Cricket Records in Hindi

कोहली ने 16 जून रविवार को पाकिंस्तान के खिलाफ मैच में सबसे तेज एक दिवसीय रिकॉर्ड हासिल किया हुआ है| विराट कोहली ने मात्र 222 सीरीज में अपने 11000 रन पुरे किये जो की सचिन तेंदुलकर जिन्हे क्रिकेट की दुनिया का भगवान माना जाता है, उनके रिकार्ड्स भी तोड़े हैं|

विराट कोहली एक कैलेंडर वर्ष सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़िओ की लिस्ट में शामिल है उन्हों ने विशखापटनम में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 157 रन की ताबड़ तोड़ पारी भी खेली है।

कोहली ने साल 2018 में 1000 टेस्ट रन पुरे किये और वे इस के बाद लगातार तीन सालो तक 1000 से भी ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तानों की सूचि में शामिल होते चले गए हैं|

विराट कोहली टेस्ट में सबसे तेज 24 शतक लगाने वाले बल्लेबाज है, आप की जानकारी के लिए बता दे की विराट कोहली ने ये करिश्मा अपनी 127 पारियां खेलकर किया है|

अंतर्राष्टीय क्रिकेट में बतौर कप्तान शतक लगाने के मामले में विराट कोहली 33 शतक के साथ दूसरे स्थान पर है इस सूचि में 41 शतक के साथ पोंटिंग पहले स्थान पर बने हुए है। 

विराट कोहली के शानदार ODI records

बेटिंग बॉलिंग फिल्डिंग कैप्टेनसी
इनिंग्स 200 ओवरस 106.5 कैचस 100 कुल मैच 49
नॉट आउट 35 बेस्ट ओवरस 1/15 सबसे ज्यादा कैच 3 जीते गये मैच 38
फोर रन रिकार्ड (4s) 893 विकेट्स 4 हारे गये मैच 10
सिक्स रन रिकार्ड (6s) 104 इकोनोमिक रेट 6.22
सबसे ज्यादा रन 183 गेंदे 641
औसत 58.11
अर्द्धशतक 46
शतक 35

विराट कोहली के बेमिसाल IPL records

विराट कोहली का आईपीएल सफर साल 2008 से शरू हुआ उस टाइम विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर बेगलुरु का कप्तान बनाया गया उस समय विराट कोहली की टीम बेंगलुरु को लगभग 20 लाख में खरीदा गया था लकिन उस साल के दौरान विराट कोहली को प्र्दशन कुछ ज्यादा ख़ास नहीं रहा उन्होंने इस मैच में मात्र 15 के एवरेज रन रेट से पारी खेली जो काफी निराशा जनक रही थी| 

बीते साल की असफलता को देकते हुए विराट कोहली ने अगले साल काफी महेनत और मशक्कत कर के साल 2009 में अपनी टीम बेंगलुरु को फाइनल तक पहोचाया था| कुछ दिग्गज खिलाड़िओ ने इन्हो की सरहाना भी की थी लकिन अफ़सोस उनकी टीम IPL का खिताब नहीं जीत पायी थी|

देकते हे देकते अगला साल 2011 और 2012 भी निकल गया लेकिन विराट कोहली की टीम बेंगलुरु को अभी तक निराशा का ही महु देखना पड़ा विराट कोहली की इतनी कोशिश के बाद भी ये टीम अपनी पहचान नहीं बना पाई थी| 

साल दो 2015 में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर बेगलुरु टीम का प्रदशन काफी निराशा जनक रहा क्यू की उस समय मस धोनी न टेस्ट से रिटायर मेन्ट ले लिया था तभी विराट कोहली को कप्तानी सोपि गई जिससे ये काफी व्यस्त हो गए थे लकिन कुछ समय बाद इन्हो ने कॅप्टन की कमान संभाली तब तक इन्हो का गेम काफी बदल चुका था और 2015 में इन्हो का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था|

साल 2016 में विराट कोहली एक बहतरीन खिलाड़ी बन चुके थे इन्हो ने तब तीन्हो फॉर्मेट में अपना डंका बजा दिया था और इन्हो ने उन चार मैचों में ताबड़ तोड़ पारी खेली थी साल 2017 में विराट कोहली के कंधे में चोटे लगने की वजह से इन्हो ने कुछ मैचों से दुरी बना ली थी| साल 2018 में विराट कोहली को RCB द्वारा अठारह करोड़ में खरीदा गया था| 

इनिंग्स 155 ओवरस 41.5 कैचस 68 कुल मैच 96
नॉट आउट 26 बेस्ट ओवरस 2/25 सबसे ज्यादा कैच 2 जीते गये मैच 44
फोर रन रिकार्ड (4s) 434 विकेट्स 4 हारे गये मैच 48
सिक्स रन रिकार्ड (6s) 177 इकोनोमिक रेट 8.80
सबसे ज्यादा रन 113 बाल्स 251
औसत 38.36
अर्द्धशतक 34
शतक 4

Virat Kohli को मिले पुरुस्कारो की सूचि

विराट कोहली ने महज काफी कम उम्र में ही उचाईयो की बुलंदियों को छूना शुरू कर दिया था समय के साथ साथ विराट कोहली अपने नाम को भी सफलता की और ले जाते जा रहे थे इन्हो की काबिलियत से केवल इन्हो के घर वाले नहीं बल्कि पूरी दुनिया दीवानी थी, है और हमेशा रहेगी| विराट कोहली ने अपने घर वालो का नाम रोशन करने के साथ साथ लोगो का दिल भी जीतते चले जा रहे थे विराट कोहली के इस उत्तम प्रदशन को देखते  हुए इन्हो को कई अवॉर्ड से भी नवाजा गया| निचे उन सभी अवार्डो की सूचि दी गयी है| 

1 2012 आईसीसी ओडीआई प्लयेर ऑफ दी इयर अवार्ड
2 2013 अर्जुन अवार्ड फॉर क्रिकेट
3 2017 सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ दी इयर
4 2017 पद्मश्री अवार्ड
5 2018 सर गर्फिएल्ड सोबर्स ट्राफी

आप इन्हे भी जरूर पढ़े:

{दिल देहला देगी} भानगढ़ किले की कहानी – Bhangarh Fort Story in Hindi

स्वामी विवेकानंद की जीवनी – Swami Vivekananda Biography in Hindi

हम उम्मीद करते हैं दोस्तों, आपको हमारा Information About Virat Kohli in Hindi पर पोस्ट पढ़कर मज़ा आया होगा, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और अन्य social media पर जरूर शेयर करें| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|