Motivational Poems in Hindi : नमस्कार दोस्तों! आज हम आपके साथ इस लेख में इन्सिपिरेशनल और मोटिवेशनल कविताएं शेयर करने वाले हैं|
हमने इस लेख में 6 ऐसी सर्वश्रेष्ठ प्रेरक कविताएं लिखी है जो आपके अंदर मोटिवेशन भर देगी| तो चलिए अब बिना समय जाया करते हुए निचे लिखी कविताएं पढ़ते हैं|
मोटिवेशनल कविताएँ – Motivational Poems in Hindi
Self Motivation Poem in Hindi
यूँ मुठ्ठी भर जहाँ लेकर मायूस सा क्यों घूमता है,
ठीक से देख पूरा आसमान है तेरे सामने,
तो एक बार खुद को खोल कर तो देख|
चार गज जमीन पर दफ़न होने से पहले,
तेरी चिता को आग लगाने से पहले,
तू अपनी आँखे सही से खोलकर तो देख,
और फिर दिल से फिर खुदा से बोलकर तो देख|
ठीक से देख पूरा आसमान है तेरे सामने,
तो एक बार खुद को खोल कर तो देख|
एक बार के लिए,
अपनी ज़िन्दगी का सारा गम, परेशानी और दर्द पीछे छोड़ कर तो देख|
फिर देख कैसे तेरी मुट्ठी में यह जहां खींचा चला आएगा,
रुक के सुकून से दो पल खुद को अंतर्मन से,
देखकर तो देख|
ठीक से देख पूरा आसमान है तेरे सामने,
तो एक बार खुद को खोल कर तो देख|
यह भी जरूर पढ़े: Motivational Stories in Hindi – दिल में जोश भर देने वाली कहानियां
Inspirational Poems in Hindi – प्रेरणार्थक कवितायें
देखो ये खड़ा हिमालय बता रहा है अपनी कहानी,
के तुम डरो ना आंधी पानी से,
खड़े रहो तो डीठ बनकर ,
हर संकट तूफानी में|
अड़े रहो अगर अपने प्रण पर,
तो तुम सब कुछ पा सकते हो प्यारे,
तुम भी ऊँचे उठ सकते हो,
छू सकते हो आकाश के तारे|
अगर अड़े हो जो तुम अपने पथ पर,
लाख मुसीबत आने पर,
मिलेगी सफलता जग में तुमको,
जीने में मर जाने में||
Poem on Patience in Hindi – धैर्य पर कविता
और कितनो को मुहँ से जवाब देता रहेगा,
कब तक तू ऐसे ही जीता रहेगा|
रख भरोसा अपने पर तेरा भी समय आएगा,
एक दिन तू भी कुछ बड़ा करके दिखाएगा|
बस याद रखना बिलकुल भी झुकना नहीं है, डरना नहीं है,
वो आएंगे तुझे बोलने के तेरे में वो बात नहीं है,
हमेशा याद रख तेरे कोई नहीं साथ है|
अगर संघर्ष तेरा है, तो कामियाबी भी तेरी ही होगी,
रख खुद पर विश्वास, एक दिन इज़्ज़त भी तेरी ही होगी||
यह भी जरूर पढ़े: संघर्ष पर 31 सुविचार – Struggle Motivational Quotes in Hindi
Motivational Poems in Hindi By Harivansh Rai Bachchan
साथी हमे सब कुछ सहना होगा,
मानव पर जाति का शासन,
जगती पर संस्कृति का बंधन,
संस्कृति को भी और किसी के प्रतिबंधों में रहना होगा,
साथी सब कुछ सहना होगा!
हम क्या है जगती के सर में,
जगती क्या, संस्कृति सागर में,
एक प्रबल धारा में हमको लघु तिनके सा बहना होगा,
साथी सब कुछ सहना होगा|
आओ अपनी लघुता जाने,
अपनी निर्बलता पहचाने,
जैसे जग रहता आया है उसी तरह से रहना होगा,
साथी सब कुछ सहना होगा|
यह भी जरूर पढ़े : Elon Musk Motivational Quotes in Hindi
Hindi Poem on Life Values
कुछ मिला तो शुक्रिया,
कुछ नहीं मिला तो भी शुक्रिया|
जो हुआ अच्छा हुआ अच्छे के लिए हुआ,
गर नहीं तो ठीक हुआ|
जिंदगी की धुन सुनो,
जिंदगी एक मधुर गीत है|
आज से ना हो खफा,
कल फिर एक नया दिन आएगा|
आज कल का चक्कर ही,
जिंदगी की रीत है||
Hindi Motivational Poetry
तू क्यों होता है उदास,
वो मंजर भी आएगा एक दिन तेरे पास,
सारे जहाँ को दिखेगी तेरी मेहनत,
खुदा को भी आएगा वो पल रास,
बस तू भुजा मत अपनी प्यास,
आज बस तू खुदको जानता है,
कल जानेंगे दुनिया वाले,
के कोई आम नहीं है तू ,
तू भी ख़ास||
यह भी जरूर पढ़े : 20+ Motivational Quotes for Students in Hindi – जोशीले क्वोट्स
लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चढ़ती है,
चढ़ती दीवारों पर सौ बार फ़िसलती है
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है
मेहनत उसकी बेकार नहीं हर बार होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
डुबकियाँ सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा-जा कर खाली हाथ लौट कर आता है
मिलते न सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दूना विश्वास इसी हैरानी में
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
असफ़लता एक चुनौती है, स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो
जब तक न सफल हो, नींद-चैन को त्यागो तुम,
संघर्षों का मैदान छोड़ मत भागो तुम
कुछ किये बिना ही जय-जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती!
Motivational Poems in Hindi
राह में मुश्किल होगी हुजार, तुम दो कदम बढाओ तो सही
हो जाएगा हर सपना साकार, तुम चलो तो सही,तुम चलो तो सही
मुश्किल है पर इतना भी नहीं, कि तू कर ना सके
दूर है मंजिल लेकिन इतनी भी नहीं, कि तू पा ना सके
तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही
एक दिन तुम्हारा भी नाम होगा
तुम्हारा भी सत्कार होगा,
तुम कुछ लिखो तो सही
तुम कुछ आगे पढ़ो तो सही
तुम चलो तो सही,तुम चलो तो सही
सपनों के सागर में कब तक गोते लगाते रहोगे
तुम एक राह है चुनो तो सही,
तुम उठो तो सही,तुम कुछ करो तो सही
तुम चलो तो सही,तुम चलो तो सही
कुछ ना मिला तो कुछ सीख जाओगे
जिंदगी का अनुभव साथ ले जाओगे
गिरते पड़ते संभल जाओगे
फिर एक बार तुम जीत जाओगे
तुम चलो तो सही,तुम चलो तो सही
धरा हिला,गगन गुंजा
नदी बहा,पवन चला
विजय तेरी,विजय तेरी
ज्योति सी जल,जला
भुजा-भुजा,फड़क-फड़क
रक्त में धड़क-धड़क
धनुष उठा,प्रहार कर
तू सबसे पहला वार कर
अग्नि सी धधक-धधक
हिरन सी सजग-सजग
सिंह सी दहाड़ कर
शंख सी पुकार कर
रुके न तू ,थके न तू
झुके न तू, थमेनतू
सदा चले, थके न तू
रुके न तू, झुके न तू
हमे पूरा यकीन है दोस्तों हमारी प्रेरक कविताओं को पढ़कर बहुत इंस्पाइयर हुए होंगे और मोटीवेट हुए होंगे|
अगर आपको हमारा Motivational Poems in Hindi पर लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे|