जानिए इश्यू के सारे मीनिंग इन हिंदी – Issue Meaning in Hindi

Issue Meaning in Hindi

Issue Meaning in Hindi: नमस्कार! दोस्तों आज हम इस लेख में आप सभी के साथ इश्यू का हिंदी में मतलब शेयर करने जा रहे हैं और हमने इश्यू के अर्थ को वाक्यों में प्रयोग करके उदहारण भी लिखे हैं जिससे इससे समझने में आसानी हो| इससे पहले हमने What Happened Meaning in Hindi पर लेख लिखा था|

Issue Meaning in Hindi

इश्यू के हिंदी में कई सारे मतलब होते हैं, हमने निचे दी गई table की मदद से इश्यू का हिंदी मीनिंग क्या होता है अच्छे से समझने की कोशिश की है|

Word / शब्द Meaning / अर्थ
Issue समस्या, मुद्दा, विवाद, मसला, जारी करना

Issue के हिंदी अर्थ से बने वाक्यों के उदहारण –

अंग्रेजी में हिंदी में
What is the issue? मुद्दा क्या है?
What is the problem or issue? समस्या क्या है?
What was the issue of dispute between them? उन दोनों में किस बात पे विवाद हुआ
Government released new budget today? सरकार ने आज नया बजट जारी किया?

हमे उम्मीद है दोस्तों हमारा Issue Meaning in Hindi पर लेख आपके लिए सहायक मंद रहा होगा| इस लेख को शेयर करना ना भूलें| धन्यवाद!

यह भी जरूर पढ़े: PHD ka full form in Hindi

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|