यीशु के 21 अनमोल विचार – Jesus Christ Quotes in Hindi

Jesus Quotes in Hindi

Jesus Quotes in Hindi : दोस्तों आज हमने आप सभी के लिए जीसस क्राइस्ट के 21 प्रेरणादायक अनमोल विचार लिखे हैं| जीसस क्राइस्ट को यीशु के नाम से भी जाना जाता है| यह ईसाई धर्म के थे और ईसाई धर्म के लोग इन्हे किसी परमात्मा से कम नहीं मानते थे क्योंकि इन्होंने अपने जीवन में ऐसे कई सारे अच्छे कर्म कर दखाये थे जिनकी वजह से इनकी तुलना भगवान से की जाती है| आइये इनके द्वारा दिए अनमोल विचार पढ़कर इनकी विचारधारा के बारे में गहराई से जानते हैं|

यीशु के 21 अनमोल विचार – Jesus Quotes in Hindi

(1)

तुम कभी भी खुद को मुश्किल में अकेला मत समझना,
मुझे हमेशा याद कर लेना मैं तुम्हारे साथ हमेशा खड़ा रहूंगा|

(2)

जैसे एक मां अपने बेटे को शांति देती है,
उसी तरह मैं भी तुम्हें जीवन में शांति दूंगा|

(3)

में ही मार्ग हूँ, मैं ही सच हूँ, में ही जीवन हूं,
मुझसे बिना हुए कोई भी पिता तक नहीं पहुंचता||

(4)

बैर से तो बस लड़ाइयां होती हैं,
परंतु प्रेम से साड़ी उच्च नीच समाप्त हो जाती है|

(5)

जो मुझसे प्रेम करता है,
वह मेरी आज्ञायो का पालन करता है|

(6)

खुद के दिमाग और दिल को इधर-उधर मत करो,
बस भगवान और मेरे पर भरोसा रखो|

(7)

ईश्वर की आज्ञा का पालन करो और उन पर भरोसा रखो,
यदि ईश्वर ही आपके साथ होंगे तो आपके विरुद्ध कौन होगा||

(8)

धरती और स्वर्ग को संभालने की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर है|

(9)

भरोसा चीजों का आसान नहीं बनाता है,
यह चीजों को मुमकिन बनाता है|

(10)

अपनी सारी चिंता उसी पर डाल दो,
क्योंकि उसको तुम्हारा ध्यान है||

(11)

अपनी जिंदगी में मेरे लिए दरवाजे खोलो,
जैसे मैंने अपने आप को खोला है|

(12)

मेरी आज्ञा का पालन करो और जब परेशानी आइये,
तो मुझे याद करो मैं तुम्हारा साथ दूंगा||

(13)

मैं तुम्हारे साथ हूं,
तुम्हे कोई हानि नहीं पंहुचा सकता||

(14)

मैं हमेशा तेरे साथ रहूंगा,
तू जहां भी जाएगा मेरी हमेशा रक्षा करूंगा||

यह भी जरूर पढ़े: 20+ Inspirational Quotes By Gautam Buddha in Hindi

हम उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारा Jesus Christ Quotes in Hindi पर लेख पसंद आया होगा| आर्टिक्ल में दिए गए विचारो को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमे कमेंट करके यह जरूर बताएं कि आपको जीसस क्राइस्ट के इन अनमोल विचारों से क्या सीख मिली| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|