वर्षा पर कविता – Poems on Rain in Hindi

Poems on Rain in Hindi

वर्षा पर 5 लाजवाब कविताएँ - Poems on Rain in Hindi

Poems on Rain in Hindi : नमस्कार दोस्तों! आज हमने इस लेख में बारिश पर कविताएँ लिखी है| इस लेख में लिखी कविताओं को सभी छात्र अपने स्कूलों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं| यह लेख ख़ास छात्रों और बारिश के दीवानो के लिए लिखा गया है|

हमने इस लेख में Hindi poems on rain by Rabindranath Nath Tagore, Hindi poems on rain by Mahadevi Verma, आदि प्रसिद्ध लेखकों की कविताएँ भी शेयर की है|

वर्षा पर कविता – Poems on Rain in Hindi

Poems About Rain in Hindi

जब जब ये बारिश आए,

सब कुछ खिल जाए,

जब जब ये बारिश आए,

मेरा दिल ख़ुशी से भर जाए,

जब जब ये बारिश आए,

हर मन प्रसन हो जाए,

जब जब ये बारिश आए,

हर दुःख धुर हो जाए||

यह भी जरूर पढ़े:


Barish Par Kavita in Hindi

आज कल बारिश ही बारिश हो रही है,

जाने क्यों उससे,

हर रोज़ मुलाकात हो रही है,

कुछ तो मर्ज़ी होगी,

उस खुदा की,

जो यह मुलाकात हो रही है,

यूँ हीं नहीं बिन मौसम बरसात हो रही है||

यह भी जरूर पढ़े: पर्यावरण पर 5 लाजवाब कवितायें – Poem on environment in Hindi


Poems on Rain in Hindi – वर्षा ऋतू पर कविता

बरसे तेज़ यह बारिश,

तो हम भी कभी इसके रुकने का इंतजार करें,

तुम इरादा तो करो हमसे मिलने का,

तो हम भी तुम्हारा इंतजार करें,

ये बूंद बूंद बरसने को बरसना नहीं कहते हैं,

ये पल दो पल की गुप्तगू को मुलाकात नहीं कहते हैं,

अब ना बारिश बरसती है अपने अंदाज में,

अब तो ना तुम आते हो,

समझ नहीं आता यह बारिश तुम्हें खींच लाती है,

या फिर तुम ही इस बारिश को लाते हो||

यह भी जरूर पढ़े: नदी पर 7 लोकप्रिय कवितायें – Poem on River in Hindi


Barish Poem in Hindi – बारिश पर कविता हिंदी में

बून्द बून्द ये बारिश गिरे है,

मन करता है इसमें भीग जाऊँ,

रिमझिम रिमझिम बारिश बरसे है,

मन करता है इसमें नाच-नाच पागल हो जाऊँ,

बरसे है ये मेघ ऐसे,

मन करता है इसमें खुद को खो जाऊँ ||


Romantic Rain Poem in Hindi

कुछ तुम भिगो कुछ में भिगलूं ,

मौसम की ऐसी साज़िश हो जाए,

बैठे हो हम दोनों साथ मे,

और काश बारिश हो जाए,

साथ में भींगे हम दोनों,

तुम्हारी भी ये ही ख्वाहिश हो जाए,

मिले हम दोनों कहीं,

और काश बारिश हो जाए,

बस तुम हो साथ मेरे,

और काश बारिश हो जाए||

यह भी जरूर पढ़े: बादलो पर कवितायें – Poem on Clouds in Hindi


हमे पूरा यकीन है आपको Poems on Rain in Hindi पर लेख पसंद आया होगा| इन कविताओं को उन लोगो के साथ जरूर शेयर करें जिन्हे बारिश बहुत पसंद हो|

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|