लता शब्द के रूप – Lata Shabd Roop

Lata Shabd Roop

Lata Shabd Roop: बच्चो इस लेख में हमने लता के शब्द रूप लिखे हैं| इससे पहल हमने नदी के शब्द रूप लिखे थे| यह लेख ख़ास विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए लिखा गया है|

लता शब्द के रूप – Lata Shabd Roop

विभक्ति एकवचन द्विवचन बहुवचन
प्रथमा लता लते लताः
द्वितीय लताम लतेः लताः
तृतीया लत्या लातभयाम लताभिः
चतुर्थी लताये लातभयाम लातभयः
पञ्चमी लतायाः लातभयाम लातभयः
षष्टी लतायाः लतयोः लतानाम
सप्तमी लतायाम लतयोः लतासु
सम्बोधन हे लते! हे लते! हे लताः!

हम उम्मीद करते हैं बच्चो आप हमारे Lata Shabd Roop पर लेख के जरिये लता के सभी शब्द रूप जान गए होंगे| यदि आपका हमारे लेख से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे हमारे साथ निचे कमैंट्स में जरूर शेयर करें| धन्यवाद!

Hindipool: Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|